#2 द न्यू डे ने एक बार फिर से स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप जीती
Ad
स्मैकडाउन में कोफ़ी किंग्सटन और जेवियर वुड्स ने भी अपनी वापसी की थी। उन्होंने शिंस्के नाकामुरा और सिजेरो को टैग टीम टाइटल्स के लिए चैलेंज किया और इस मैच को जीत लिया। रिंग में द न्यू डे खुशियां मना ही रहे थे कि तभी स्टैफनी मैकमैहन ये घोषणा कर देती हैं कि ड्राफ्ट की वजह से किंग्स्टन, वुड्स को रॉ में भेज दिया गया है। बिग ई को अकेले स्मैकडाउन में रखा गया।
Edited by Ishaan Sharma