इस हफ्ते की स्मैकडाउन काफी अच्छी थी। शो ने नए साल के साथ एक अलग ही अंदाज़ में शुरुआत की जिसे फैंस ने भी काफी पसंद किया था। WWE ने इस शो के दौरान कई चीज़ें अच्छी की और कई बुरी। लेकिन फैंस उम्मीद कर सकते हैं कि आने वाले समय में शो में सिर्फ शानदार चीज़ें देखने को मिलेंगी।
ये भी पढ़ें- WWE Smackdown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 3 जनवरी, 2020
शो के दौरान कई चीज़ें WWE ने सीधे-सीधे बताई मगर कुछ बातें ऐसे भी थीं जिन्हें बताने के लिए कंपनी ने अलग तरीकों का इस्तेमाल किया।
आइये जानते हैं इस हफ्ते की स्मैकडाउन के जरिये WWE ने फैंस को इशारों-इशारों में क्या बताया।
#5 क्या साशा बैंक्स को एक एनहांसमेंट टैलेंट बना दिया गया है?
इस हफ्ते स्मैकडाउन में हमें साशा बैंक्स और बेली बनाम एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस बनाम डाना ब्रूक और लेसी इवांस का मैच देखने को मिला। इस मैच को देखकर ऐसा लगा कि ब्रूक पिन के जरिये अपनी टीम की हार का कारण बनेंगी। मगर ऐसा नहीं हुआ और उन्होंने सभी को चौंका कर साशा बैंक्स को ही पिन कर दिया।
फैंस के अनुसार बैंक्स को काफी समय पहले ही बैकी लिंच को हराकर रॉ विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम कर लेनी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस हफ्ते की स्मैकडाउन को देखकर ऐसा लग रहा है कि बैंक्स को WWE ने एक एनहांसमेंट टैलेंट के तौर पर इस्तेमाल किया है।
#4 जॉन मॉरिसन और द मिज़ की जोड़ी बन सकती है
जॉन मॉरिसन और द मिज़ काफी समय पहले से एक दूसरे को जानते हैं। दोनों रेसलर्स असल ज़िंदगी में एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त भी हैं। इस हफ्ते स्मैकडाउन में मिज़ ने एक बार फिर से अपना हील टर्न किया। उन्होंने कोफ़ी किंग्सटन के खिलाफ मैच हारने के बाद पूर्व WWE चैंपियन पर पीछे से हमला किया।
इसके बाद वह अपने लॉकर रूम में चले गए। जब उनका इंटरव्यू लेने की कोशिश की गई तब उनके कमरे से जॉन मॉरिसन निकले। इस सैगमेंट को देखकर ऐसा लग रहा है कि इन दोनों रेसलर्स के बीच एक टैग टीम बनाने का विचार WWE कर रही है।
#3 टैग टीम रेसलर्स को भी सिंगल्स मुक़ाबलों में लड़ने का मौका दिया जाएगा
इस हफ्ते स्मैकडाउन में एक शानदार चीज़ हुई। वो ये कि डैश वाइल्डर ने एक सिंगल्स मैच लड़ा और उनका सामना शार्टी जी के साथ हुआ। इसे देखकर फैंस भी काफी खुश हुए क्योंकि दोनों रेसलर्स ने अब तक सिर्फ टैग टीम में रहते हुए ही काम किया था।
हालांकि ज्यादा समय तक इन दोनों रेसलर्स पर फैंस का ध्यान नहीं गया क्योंकि मैच के दौरान शेमस ने अपनी वापसी कर ली थी। अब ये देखना होगा कि आने वाले समय में बिग ई जैसे रेसलर को भी सिंगल्स मैच में लड़ने के मौके मिलते हैं या फिर नहीं।
#2 जो भी रेसलर द फीन्ड का सामना करता है वो अपने पुराने किरदार में लौट आता है
ब्रे वायट ने साल 2019 में रिंग में वापसी करने के बाद 3 रेसलर्स के साथ दुश्मनी की है फिन बैलर, सैथ रॉलिंस और डेनियल ब्रायन। तीनों ही रेसलर्स को उन्होंने हराया भी है और हार के बाद ये सभी अपने पुराने किरदार में वापस आ गए।
फिन बैलर 'द प्रिंस' बन गए, सैथ रॉलिंस फिर से हील का काम कर रहे हैं और डेनियल ब्रायन ने यस मूवमेंट को फिर से शुरू कर दिया है।
मिज़ ने भी वायट का सामना कुछ समय पहले किया था और इस हफ्ते वह भी अपने पुराने किरदार में वापस आ चुके हैं। काफी समय से मिज़ एक फेस रेसलर का काम कर रहे हैं लेकिन ये अच्छा है कि अब से वह एक विलन का काम करेंगे।
#1 शेमस और जॉन मॉरिसन मिड-कार्ड में रहने वाले हैं
इंटरनेट पर इस समय सभी फैंस ये उम्मीद लगाए बैठे हैं कि इस बार जॉन मॉरिसन और शेमस को बड़ा पुश मिलेगा। मगर इस बात पर भरोसा कर लेना सही नहीं होगा। दोनों रेसलर्स काफी अच्छा काम करते हैं और ज़रूर इन दोनों को पुश दिया जाएगा मगर सिर्फ इतना कि ये दोनों मिड-कार्ड सीन में राज कर सके।
द उसोज़ ने भी इस हफ्ते स्मैकडाउन में अपनी वापसी की मगर उनकी वापसी ऊपर बताए गए दो रेसलर्स से अलग है। जिमी और जे उसो, रोमन रेंस को बचाने के लिए आए थे और इससे वह अब स्मैकडाउन की सबसे बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा बन चुके हैं।