इस हफ्ते की स्मैकडाउन काफी अच्छी थी। शो ने नए साल के साथ एक अलग ही अंदाज़ में शुरुआत की जिसे फैंस ने भी काफी पसंद किया था। WWE ने इस शो के दौरान कई चीज़ें अच्छी की और कई बुरी। लेकिन फैंस उम्मीद कर सकते हैं कि आने वाले समय में शो में सिर्फ शानदार चीज़ें देखने को मिलेंगी।ये भी पढ़ें- WWE Smackdown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 3 जनवरी, 2020 शो के दौरान कई चीज़ें WWE ने सीधे-सीधे बताई मगर कुछ बातें ऐसे भी थीं जिन्हें बताने के लिए कंपनी ने अलग तरीकों का इस्तेमाल किया। आइये जानते हैं इस हफ्ते की स्मैकडाउन के जरिये WWE ने फैंस को इशारों-इशारों में क्या बताया।#5 क्या साशा बैंक्स को एक एनहांसमेंट टैलेंट बना दिया गया है?TONIGHT on #SmackDown: @itsBayleyWWE & @SashaBanksWWE team up to face @LaceyEvansWWE & @DanaBrookeWWE and @AlexaBliss_WWE & @NikkiCrossWWE!WHO YA GOT?https://t.co/z4u1O6K64K— WWE (@WWE) January 3, 2020इस हफ्ते स्मैकडाउन में हमें साशा बैंक्स और बेली बनाम एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस बनाम डाना ब्रूक और लेसी इवांस का मैच देखने को मिला। इस मैच को देखकर ऐसा लगा कि ब्रूक पिन के जरिये अपनी टीम की हार का कारण बनेंगी। मगर ऐसा नहीं हुआ और उन्होंने सभी को चौंका कर साशा बैंक्स को ही पिन कर दिया।फैंस के अनुसार बैंक्स को काफी समय पहले ही बैकी लिंच को हराकर रॉ विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम कर लेनी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस हफ्ते की स्मैकडाउन को देखकर ऐसा लग रहा है कि बैंक्स को WWE ने एक एनहांसमेंट टैलेंट के तौर पर इस्तेमाल किया है।