#2 जो भी रेसलर द फीन्ड का सामना करता है वो अपने पुराने किरदार में लौट आता है
Ad
Ad
ब्रे वायट ने साल 2019 में रिंग में वापसी करने के बाद 3 रेसलर्स के साथ दुश्मनी की है फिन बैलर, सैथ रॉलिंस और डेनियल ब्रायन। तीनों ही रेसलर्स को उन्होंने हराया भी है और हार के बाद ये सभी अपने पुराने किरदार में वापस आ गए।
फिन बैलर 'द प्रिंस' बन गए, सैथ रॉलिंस फिर से हील का काम कर रहे हैं और डेनियल ब्रायन ने यस मूवमेंट को फिर से शुरू कर दिया है।
मिज़ ने भी वायट का सामना कुछ समय पहले किया था और इस हफ्ते वह भी अपने पुराने किरदार में वापस आ चुके हैं। काफी समय से मिज़ एक फेस रेसलर का काम कर रहे हैं लेकिन ये अच्छा है कि अब से वह एक विलन का काम करेंगे।
Edited by PANKAJ