#1 शेमस और जॉन मॉरिसन मिड-कार्ड में रहने वाले हैं
Ad
Ad
इंटरनेट पर इस समय सभी फैंस ये उम्मीद लगाए बैठे हैं कि इस बार जॉन मॉरिसन और शेमस को बड़ा पुश मिलेगा। मगर इस बात पर भरोसा कर लेना सही नहीं होगा। दोनों रेसलर्स काफी अच्छा काम करते हैं और ज़रूर इन दोनों को पुश दिया जाएगा मगर सिर्फ इतना कि ये दोनों मिड-कार्ड सीन में राज कर सके।
द उसोज़ ने भी इस हफ्ते स्मैकडाउन में अपनी वापसी की मगर उनकी वापसी ऊपर बताए गए दो रेसलर्स से अलग है। जिमी और जे उसो, रोमन रेंस को बचाने के लिए आए थे और इससे वह अब स्मैकडाउन की सबसे बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा बन चुके हैं।
Edited by PANKAJ