इस हफ्ते की स्मैकडाउन रॉयल रंबल से पहले का आखिरी शो था। इसमें हमें सिर्फ 3 मुकाबले देखने को मिले जिसे फैंस ने काफी पसंद किया। शो की शुरुआत द उसोज़ और रोमन रेंस ने की थी। इन भाइयों ने किंग कॉर्बिन, डॉल्फ ज़िगलर और रोबर्ट रूड का सामना किया। मैच काफी अच्छा रहा और आखिर में समोअन भाइयों ने मैच को जीत लिया।
ये भी पढ़ें: 'मैं रोमन रेंस का पीटकर इतना बुरा हार करूंगा कि वो Royal Rumble मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे'
शो के मेन इवेंट में डेनियल ब्रायन और द फीन्ड, ब्रे वायट नज़र आए थे। दोनों रेसलर्स रॉयल रंबल में होने वाले मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन करने वाले थे। हालाँकि इनके सैगमेंट का अंत काफी अजीब तरह से हुआ। वायट ने खुद के हाथों पर पेन से हमला किया और फिर कॉन्ट्रैक्ट साइन अपने खून से ही किया।
शो के जरिये WWE ने कई चीज़ें फैंस को बताने की कोशिश की है। आइये जानें ऐसी 5 चीज़ों के बारे में:
#5 शो में एक फिलर मैच दिखा जिसकी शायद जरूरत नहीं थी
स्मैकडाउन में हमें सिक्स मैच टैग टीम मैच दिखा था। रोमन रेंस ने द उसोज़ के साथ टीम-अप करते हुए कॉर्बिन, ज़िगलर और रूड को हराया था। कई बार शो में लंबे मुकाबलों को करवाना चाहिए लेकिन तभी जब उसके पीछे कोई बड़ी वजह हो।
जब सैथ रॉलिंस ने 2018 में और कोफ़ी किंग्सटन ने 2019 में गौंटलेट मैच में 1 घंटे से ऊपर की परफॉरमेंस दी थी, तब इसके पीछे एक बड़ी वजह थी। इस वजह से इन दोनों की जीत को फैंस ने काफी पसंद किया। स्मैकडाउन में हुआ ये टैग टीम मुकाबला अच्छा जरूर था लेकिन इसके ज्यादा देर तक चलने के पीछे कोई बड़ी वजह नज़र नहीं आई।
#4 रॉयल रंबल में खूनखराबा होगा
स्मैकडाउन में डेनियल ब्रायन और द फीन्ड के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ था। दोनों रेसलर्स के बीच एक बार फिर से मैच होने वाला है। मेन इवेंट सैगमेंट में पहले ब्रे वायट स्क्रीन पर नज़र आए और उन्होंने कहा कि क्योंकि ब्रायन का सामना फीन्ड से होने वाला है, अच्छा यही होगा कि वही रिंग में आकर कॉन्ट्रैक्ट को साइन करें। ऐसा ही देखने को मिला और फिर यूनिवर्सल चैंपियन रिंग में नज़र आए।
उन्होंने अपने हाथ पर पेन से हमला करते हुए कॉन्ट्रैक्ट पर अपना खून फ़ेरा। इससे ये साफ़ होता है कि रॉयल रंबल में भी हमें खूनखराबा होता हुआ देखने को मिलेगा।
#3 लेसी इवांस का समय ज़रूर आएगा लेकिन अभी नहीं
लेसी इवांस ने एक बेबीफेस के तौर पर फैंस का सपोर्ट हासिल कर लिया है। स्मैकडाउन में उन्होंने एक प्रोमो दिया और उसमें वह एक अलग रेसलर नज़र आ रही थीं। 5 महीने पहले तक इवांस एक अलग सुपरस्टार थी और अब उनके किरदार में बहुत बदलाव कर दिया गया है।
जब WWE को बैकी लिंच के खिलाफ एक बड़े हील की जरूरत थी, उन्होंने लेसी इवांस का इस्तेमाल किया। फिर साशा बैंक्स और बेली के खिलाफ एक बड़े रेसलर की जरूरत महसूस होने पर इवांस को फेस बनाया गया। अबतक उन्होंने शानदार काम किया है।
रॉयल रंबल में वह बेली का सामना स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए करेंगी लेकिन शायद वह इस मुकाबले में जीत दर्ज ना कर पाएं।
#2 शिंस्के नाकामुरा शायद ही रॉयल रंबल में बच पाएंगे
ब्रॉन स्ट्रोमैन को WWE में सिर्फ कुछ रेसलर्स की सीधे तरीके से हरा पाने की ताकत रखते हैं। वह इस समय नाकामुरा के खिलाफ दुश्मनी कर रहे हैं और ये साफ नज़र आ रहा है कि जल्द ही वह इंटरकांटिनेंटल चैंपियन बनते हुए दिख सकते हैं।
अबतक नाकामुरा को सैमी जेन और सिजेरो ने बचाया है लेकिन रॉयल रंबल में शायद ऐसा ना हो और मौजूदा चैंपियन स्ट्रोमैन के हाथों एलिमिनेट होते हुए दिख सकते हैं। इससे दोनों रेसलर्स के बीच एक स्टोरी तैयार की जा सकेगी जिसके बाद इनके बीच इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच भी हो सकता है। अबतक स्ट्रोमैन ने कोई भी सिंगल टाइटल नहीं जीता है और इस जीत की उन्हें काफी जरूरत भी है।
#1 जॉन मॉरिसन और द मिज़ को जल्द ही स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए लड़ने का मौका मिल सकता है
जॉन मॉरिसन ने पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में अपना इन-रिंग रिटर्न किया था। उन्होंने द न्यू डे के बिग ई के खिलाफ जीत दर्ज की थी। इस हफ्ते उनका सामना पूर्व WWE चैंपियन कोफ़ी किंग्सटन के खिलाफ हुआ था और इस बार भी मॉरिसन ने जीत दर्ज की।
वह इस समय द मिज़ के साथ एक टीम के तौर पर काम कर रहे हैं और इस वजह से दोनों रेसलर्स को आने वाले समय में द न्यू डे की टैग टीम चैम्पियनशिप्स के लिए लड़ने का मौका भी मिल सकता है। मॉरिसन और मिज़ अच्छे रेसलर्स हैं और फैंस इन दोनों को टैग टीम चैंपियंस के तौर पर देखकर खुश होंगे।