#4 रॉयल रंबल में खूनखराबा होगा
Ad

स्मैकडाउन में डेनियल ब्रायन और द फीन्ड के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ था। दोनों रेसलर्स के बीच एक बार फिर से मैच होने वाला है। मेन इवेंट सैगमेंट में पहले ब्रे वायट स्क्रीन पर नज़र आए और उन्होंने कहा कि क्योंकि ब्रायन का सामना फीन्ड से होने वाला है, अच्छा यही होगा कि वही रिंग में आकर कॉन्ट्रैक्ट को साइन करें। ऐसा ही देखने को मिला और फिर यूनिवर्सल चैंपियन रिंग में नज़र आए।
उन्होंने अपने हाथ पर पेन से हमला करते हुए कॉन्ट्रैक्ट पर अपना खून फ़ेरा। इससे ये साफ़ होता है कि रॉयल रंबल में भी हमें खूनखराबा होता हुआ देखने को मिलेगा।
Edited by Mayank Mehta