इस हफ्ते हुआ WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी रोमांचक रहा। SmackDown का एपिसोड क्लीवलैंड और मियामी से लाइव आया। ज्यादातर मुकाबले और सैगमेंट क्लीवलैंड में ही हुए। इसके अलावा दो मुकाबले मियामी में देखने को मिले, लेकिन वो ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए।मियामी में हुए मुकाबलों में एंजेलो डॉकिंस ने सिंगल्स मुकाबले में चैड गेबल को शिकस्त दी, तो बियांका ब्लेयर ने कार्मेला को हराते हुए SmackDown विमेंस चैंपियन को हराया। इसी के साथ साफ तौर पर लग रहा है कि इस फिउड का अंत हो गया है।हालांकि इनके अलावा यह कहना गलत नहीं होगा कि SmackDown का एपिसोड काफी ज्यादा जबरदस्त रहा और फैंस को इसमें काफी मजा भी आया। टोनी स्टॉर्म का डेब्यू, फिन बैलर का पुश और SummerSlam के लिए बुकिंग की शुरुआत हुई।आइए नजर डालते हैं SmackDown के एपिसोड के जरिए WWE ने कौन सी बातें इशारों-इशारों में बताई:#) आईसी चैंपियनशिप के लिए कई दावेदार सामने आएIt's SWING TIME in Cleveland!#SmackDown @WWECesaro pic.twitter.com/KTUK8N4Qb2— WWE (@WWE) July 24, 2021SmackDown में बिग ई अपनी जीत को सेलिब्रेट करने आए, लेकिन इस बीच यह सैगमेंट पूरी तरह से बदल गया। अपोलो क्रूज बाहर आए और उन्होंने बिग ई को WrestleMania 37 में मिली हार के बारे में याद दिलाया। हालांकि इस बीच डॉल्फ जिगलर, रॉबर्ट रूड, शिंस्के नाकामुरा और सिजेरो ने भी एंट्री करते हुए खुद को आईसी चैंपियनशिप सीन में शामिल किया।हालांकि अभी साफ नहीं हुआ है कि आखिर किसके साथ अपोलो क्रूज की आईसी चैंपियनशिप के लिए फिउड होगी। सिजेरो ने पिछले हफ्ते ही एल्फा अकादमी के खिलाफ फिउड की शुरुआत की और इस हफ्ते चीजें एकदम अलग नजर आई। फिर भी सिजेरो के लिए टाइटल सीन में शामिल होना अच्छा संकेत है।मौजूदा समय में सिजेरो और शिंस्के नाकामुरा के पास मोमेंटम है और उनको ही यह मौका मिलना चाहिए। अब देखना होगा कि आने वाले हफ्तों में आईसी चैंपियनशिप के लिए स्टोरीलाइन किस तरफ जाती है।