SmackDown में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप स्टोरीलाइन बुरी हालत में पहुंची
Ad
Ad
अभी भी समझ पाना मुश्किल है कि WWE, विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के साथ क्या करने की कोशिश कर रही है। SmackDown से नटालिया और टमिना, वहीं Raw से नेओमी और लाना Wrestlemania में चैंपियंस की चैलेंजर के रूप में नजर आ रही हैं।
इस बीच रायट स्क्वाड और मैंडी रोज़-डैना ब्रूक की टीम ने भी SmackDown में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई। वहीं कार्मेला और बिली के को भी बैकस्टेज साथ देखा गया। विमेंस टैग टीम स्टोरीलाइन के इर्दगिर्द 6 टीमों को शामिल करने का फैसला समझ से परे है।
Edited by Aakanksha