#) क्या बेली को हराकर साशा बैंक्स नई SmackDown विमेंस चैंपियन बनेंगीं?
![साशा बैंक्स](https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/10/9e6c1-16017016690304-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/10/9e6c1-16017016690304-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/10/9e6c1-16017016690304-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/10/9e6c1-16017016690304-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/10/9e6c1-16017016690304-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/10/9e6c1-16017016690304-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/10/9e6c1-16017016690304-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/10/9e6c1-16017016690304-800.jpg 1920w)
इस हफ्ते चैंपियन बेली नजर नहीं आईं, बल्कि साशा बैंक्स नजर आईँ। हालांकि हैरानी वाली बात यह रही है कि दोनों सुपरस्टार्स के बीच हैल इन ए सैल की जगह SmackDown में बुक किया गया है।
सभी को उम्मीद थी कि यह हैन इन ए सैल मैच होगा, लेकिन अभी भी यह मैच हो सकता है। हालांकि हालात को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि यह एक ही मैच होगा और फिउड खत्म हो जाएगी। इस मैच का इंतजार लंबे समय से है, लेकिन क्या साशा बैंक्स नई चैंपियन बन जाएंगीं और बेली को रॉ में ड्राफ्ट कर दिया जाएगा? हालांकि इस फिउड की इतनी खराब बुकिंग नहीं की जा सकतीं।
Edited by मयंक मेहता