WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) 2021 पीपीवी भी अब बीती बात हो चली है, लेकिन इवेंट में शुरू से लेकर अंत तक रेसलर्स ने फैंस का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मेन शो की शुरुआत द न्यू डे vs बॉबी लैश्ले-एजे स्टाइल्स-ओमोस 6-मैन टैग टीम मैच से हुई।इससे पहले प्री-शो में लिव मॉर्गन (Liv Morgan) ने कार्मेला (Carmella) को हराया। पीपीवी में इसके अलावा द उसोज, शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair), डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) और बैकी लिंच (Becky Lynch) की बड़ी जीत देखने को मिली। खास बात ये भी रही कि इवेंट में सभी टाइटल रिटेन हुए हैं।मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने "द डीमन" फिन बैलर (Finn Balor) को हराकर अपने यूनिवर्सल टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। पीपीवी में हुई सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 बड़ी बातों के बारे में जो WWE ने Extreme Rules 2021 के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।WWE SmackDown विमेंस चैंपियनशिप स्टोरीलाइन बन सकती है ट्रिपल थ्रेटWWE@WWETHE BOSS IS HERE.@SashaBanksWWE is taking her place back in the spotlight at the expense of his #SmackDown #WomensTitle Match!#ExtremeRules @BiancaBelairWWE @BeckyLynchWWE7:42 AM · Sep 27, 20213364849THE BOSS IS HERE.@SashaBanksWWE is taking her place back in the spotlight at the expense of his #SmackDown #WomensTitle Match!#ExtremeRules @BiancaBelairWWE @BeckyLynchWWE https://t.co/3fqQyAmrmvWWE Extreme Rules पीपीवी में बैकी लिंच को बियांका ब्लेयर के खिलाफ अपने SmackDown विमेंस टाइटल को डिफेंड करना था। दोनों के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ, जिसका अंत साशा बैंक्स की वापसी के साथ हुआ जिन्होंने दोनों सुपरस्टार्स पर बुरी तरह हमला कर दिया था।इससे पहले आपको याद दिला दें कि WrestleMania 37 में साशा को हराकर ब्लेयर नई SmackDown विमेंस चैंपियन बनी थीं। वहीं SummerSlam 2021 में बैंक्स को चैंपियनशिप रिमैच मिलने वाला था, लेकिन आखिरी समय पर उन्हें मैच से बाहर कर दिया गया। उसी इवेंट में बैकी ने वापसी कर ब्लेयर को चैलेंज किया और केवल 26 सेकंड में जीत दर्ज कर नई चैंपियन बनीं।WWE@WWENO ONE IS SAFE FROM THE BOSS.#ExtremeRules #WomensTitle @SashaBanksWWE7:43 AM · Sep 27, 20213269778NO ONE IS SAFE FROM THE BOSS.#ExtremeRules #WomensTitle @SashaBanksWWE https://t.co/oJZoFT5I8Eअब Extreme Rules में बैंक्स ने वापसी कर इस बात के पुख्ता संकेत दिए हैं कि SmackDown विमेंस चैंपियनशिप स्टोरीलाइन अब ट्रिपल थ्रेट बन गई है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि WWE इस जबरदस्त ट्रिपल थ्रेट चैंपियनशिप मैच को किस खास मौके के लिए बुक करती है।