इस हफ्ते की स्मैकडाउन काफी अच्छी थी। शो में हमें विमेंस का सिर्फ एक सैगमेंट देखने को मिला। इसके अलावा शो के मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस ने डॉल्फ ज़िगलर के खिलाफ मैच लड़ा। इस मुकाबले में एक पल बैरन कॉर्बिन ने भी दखल दिया था और फिर हमें एक ऐसा सैगमेंट देखने को मिला जो शायद ही किसी फैन को पसंद आया होगा। इसके अलावा टीएलसी के लिए कई शानदार मुकाबले बुक होते हुए भी देखने को मिले।
ये भी पढ़ें: रोमन रेंस की बेइज्जती से नाखुश फैंस ने ट्विटर पर निकाला अपना गुस्सा
आइये जानते हैं इस हफ्ते के शो के दौरान WWE ने कौन सी बातें फैंस को इशारों-इशारों में बताई।
#5 द न्यू डे के लिए एक पुरानी दुश्मनी
द रिवाइवल ने स्मैकडाउन में एक फैटल 4वे मैच जीता, जिसमें उनके खिलाफ द लूचा हाउस पार्टी, हैवी मशीनरी, मुस्तफा अली और शॉर्टी जी की टीम भी थी। ये एक अच्छा मैच था और फैंस को काफी पसंद भी आया। आखिर में रिवाइवल ने इसे जीत लिया और अब टीएलसी में इस टीम का सामना द न्यू डे के साथ होने वाला है।
अब देखना होगा कि इस मुकाबले में किसी शानदार शर्त को डाला जाता है या फिर नहीं। इन दोनों टीम्स के बीच केमिस्ट्री भी काफी अच्छी है और इस वजह से इन दोनों का मैच टीएलसी की शुरुआत करने के लिए काफी अच्छा है।