#4 रोमन रेंस बनाम बैरन कॉर्बिन का अंत अलग तरीके से हो सकता है
Ad

शो में रोमन रेंस ने मेन इवेंट में डॉल्फ ज़िगलर के खिलाफ मैच लड़ा। मैच के दौरान बैरन कॉर्बिन ने भी दखल दिया लेकिन इसके बावजूद द बिग डॉग की जीत हुई। WWE ने अब रेंस और कॉर्बिन के बीच एक टीएलसी मैच बुक कर दिया है जो आने वाले पीपीवी में होगा।
इस हफ्ते स्मैकडाउन में हमें एक अजीब सैगमेंट भी देखने को मिला था जिसमें रेंस को "डॉग फ़ूड" दिया गया था ताकि वह एक बिग डॉग की तरह उसे खा सकें। इसे देखकर ये कहा जा सकता है कि टीएलसी में हमें रेंस की जीत होते हुए ही दिखेगी। शायद इस मैच का अंत तुरंत हो जायेगा।
Edited by PANKAJ JOSHI