#2 बेली का सामना करने से पहले लेसी इवांस को साशा बैंक्स का सामना करंगा पड़ेगा
Ad

लगभग 5 महीनों के बाद एक बार फिर से लेसी इवांस को विमेंस टाइटल के लिए चैलेंज करने का मौका मिला है। इस बार इवांस एक फेस रेसलर के तौर पर काम कर रही हैं और ये एक अच्छी बात है।
Ad
कुछ समय पहले तक साशा बैंक्स और बेली दोनों ही WWE की सबसे बड़ी फेस रेसलर्स में से एक थीं लेकिन अब दोनों ने ही हील के तौर पर काम करना शुरू कर दिया है।
जल्द ही हमें बैंक्स और इवांस का मैच दिख सकता है और इस मैच में द बॉस की हार हो सकती है। इस मौके का फायदा उठाते हुए WWE टीएलसी के लिए बेली बनाम लेसी इवांस का मैच स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए भी बुक कर सकती है। इस मैच के होने की सम्भावना काफी ज्यादा है।
Edited by PANKAJ JOSHI