नई WWE यूएस चैंपियनशिप फ्यूड
इस हफ्ते Raw में WWE यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट का सामना एक नो-डिसक्वालीफिकेशन मैच में टी-बार से हुआ। मैच में खतरनाक हथियारों का उपयोग किया गया और अंत में प्रीस्ट ने अपना फिनिशर देने के बाद टी-बार को पिन किया। मैच के बाद अपोलो क्रूज़ और कमांडर अजीज ने एंट्री ली और इस बीच क्रूज़ ने खुद को यूएस टाइटल का अगला चैलेंजर बताया। क्रूज और अजीज को हाल ही में SmackDown से Raw में ड्राफ्ट किया गया है और देखना दिलचस्प होगा कि क्रूज का हील किरदार प्रीस्ट को बड़ा बेबीफेस चैंपियन बनाने में मददगार साबित होता है या नहीं।
Edited by Aakanksha