Raw: Raw में इस हफ्ते की शुरुआत WWE हॉल ऑफ फेमर रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) के सैगमेंट से हुई, जिसमें द जजमेंट डे (The Judgement Day) के मेंबर्स ने दखल देकर एक धमाकेदार टैग टीम मैच होने के संकेत दिए। इस बीच रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाई को बहुत बड़ा पुश मिलने के संकेत दिए जा रहे हैं।इवेंट में फिन बैलर, द उसोज़, इयो स्काई और सोलो सिकोआ की बड़ी जीत देखने को मिली। इसी शो में WWE को नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस भी मिली हैं। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नज़र उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)WWE Raw में बड़ी टीम के अंत होने के संकेत मिलेSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Dissension in Damage CTRL. #WWE #WWERaw11728Dissension in Damage CTRL. 👀#WWE #WWERaw https://t.co/Fc1KYnb9Kkइन दिनों द डैमेज कंट्रोल की लीडर, बेली चर्चा का विषय बनी हुई हैं क्योंकि उम्मीद की जा रही है कि वो बहुत जल्द कंपनी छोड़ सकती हैं। इस बीच ये भी रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि उनकी टीम, डैमेज कंट्रोल का अंत किया जा सकता है और WWE ने Raw में ऐसा होने के पुख्ता संकेत भी दिए हैं।एक तरफ बेली ने एडम पीयर्स से कहा कि वो Draft में इयो स्काई और डकोटा काई से अलग नहीं होना चाहती। वहीं इस टीम की मेंबर्स के बीच अनबन होना भी दर्शाता है कि ड्राफ्ट में संभव ही इस टीम को अलग कर दिया जाएगा।#)Backlash 2023 के लिए बहुत जल्द होगा धमाकेदार मैच का ऐलान?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"Bad Bunny makes a lot of good songs, but when Damian put him through the table.. that was music to my ears!" - @DomMysterio35 #WWERaw #WWE@sanbenito | @ArcherOfInfamy3214"Bad Bunny makes a lot of good songs, but when Damian put him through the table.. that was music to my ears!" - @DomMysterio35 🎶#WWERaw #WWE@sanbenito | @ArcherOfInfamy https://t.co/YXOz51WO8sWWE में पिछले साल से डॉमिनिक मिस्टीरियो ने अपने पिता, रे मिस्टीरियो की मुश्किलें बढ़ाई हुई हैं। दोनों का WrestleMania 39 में मैच हुआ, जिसमें बैड बनी ने डॉमिनिक को बेईमानी करने से रोक कर रे को जीत दर्ज करने में मदद की थी। वहीं उससे अगले Raw एपिसोड में भी बैड बनी को हॉल ऑफ फेमर का साथ देते देखा गया।अब इस हफ्ते रेड ब्रांड में रे मिस्टीरियो का सैगमेंट हुआ, जिसमें द जजमेंट डे का दखल हुआ। इस बीच पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने कहा कि बैड बनी बहुत जल्द वापसी करेंगे और हील टीम का बुरा हाल करेंगे। इस सैगमेंट से ये साफ संकेत मिले हैं कि Backlash 2023 के लिए बहुत जल्द रे मिस्टीरियो-बैड बनी vs डॉमिनिक मिस्टीरियो-डेमियन प्रीस्ट मैच तय होने वाला है।#)बैकी लिंच की सिंगल्स स्टोरीलाइन में वापसी होगी?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_TRISH JUST LAID OUT BECKY! 🤯#WWERaw #WWE10224TRISH JUST LAID OUT BECKY! 🤯#WWERaw #WWE https://t.co/L0A3zR5dehबैकी लिंच ने WrestleMania 39 के बिल्ड-अप में लीटा के साथ टीम बनाकर WWE विमेंस टैग टीम टाइटल्स पर कब्जा जमाया था, लेकिन इस हफ्ते Raw में उनके इस टाइटल रन का अंत हो गया है। शो में बैकस्टेज किसी ने लीटा पर हमला कर दिया था, इसलिए लिव मॉर्गन और राकेल के खिलाफ टाइटल डिफेंस में ट्रिश स्ट्रेटस ने लीटा को रिप्लेस किया।इस मैच में टाइटल हारने के बाद बैकी बहुत निराश नज़र आईं, लेकिन अगले ही पल स्ट्रेटस ने सबको चौंकाते हुए बैकी पर हमला कर हील टर्न लिया। हालांकि अभी लीटा की स्थिति को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन इतना जरूर है कि बैकी अब सिंगल्स स्टोरीलाइन में वापसी करेंगी और उनकी सबसे पहली दुश्मन ट्रिश स्ट्रेटस बन सकती हैं।#)बॉबी लैश्ले vs ब्रॉन्सन रीड फिउड मचाएगी धमाल?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_LET THEM FIGHT. #WWERaw #WWE378LET THEM FIGHT. #WWERaw #WWE https://t.co/Vhe6KDXMFTWrestleMania 39 से पूर्व बॉबी लैश्ले इस बड़े इवेंट में परफॉर्म करने की मांग करते आ रहे थे। उन्हें उस इवेंट में कोई मैच नहीं मिला, लेकिन मेनिया के बाद एक तगड़े सुपरस्टार के खिलाफ उनकी दुश्मनी शुरू होने के संकेत जरूर मिले हैं। Raw में इस हफ्ते बॉबी लैश्ले और ब्रॉन्सन रीड का मैच हुआ, जिसमें दोनों ने अपनी ताकत के दम पर बढ़त बनाने की कोशिश की।इस बीच दोनों रेसलर्स रिंग के बाहर जा गिरे और 10-काउंट पूरे होने तक रिंग में वापस नहीं आ सके। इसलिए मैच को नो-कॉन्टेस्ट करार दिया गया, जिससे उम्मीद बढ़ गई है कि अभी लैश्ले vs रीड फिउड लंबी चलने वाली है। वहीं मैच के बाद भी उनका खतरनाक ब्रॉल होना एक खतरनाक स्टोरीलाइन शुरू होने के संकेत दे रहा है।#)सोलो सिकोआ बनेंगे बहुत बड़े सुपरस्टारSportskeeda Wrestling@SKWrestling_The Bloodline in retreat. #WWERaw #WWE668The Bloodline in retreat. #WWERaw #WWE https://t.co/NEasaTVdUEसोलो सिकोआ ने Clash at the Castle 2022 में WWE मेन रोस्टर पर पहला कदम रखा था, जहां उन्होंने रोमन रेंस को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ टाइटल रिटेन करने में मदद की थी। उसके बाद द ब्लडलाइन में उन्हें निरंतर मजबूत दिखाया गया है और WrestleMania 39 से पूर्व खबरें सामने आ रही थीं कि उन्हें बहुत बड़ा पुश दिया जा सकता है।वो रिपोर्ट्स सच साबित होती दिख रही हैं क्योंकि Raw में इस हफ्ते उन्होंने केविन ओवेंस को मात दी है। मैच के बाद द उसोज़ ने सिकोआ के साथ मिलकर ओवेंस को बुरी तरह पीटना चाहा, लेकिन सैमी ज़ेन और मैट रिडल बेबीफेस सुपरस्टार के बचाव में बाहर आए। सिकोआ अब भी रुकने को तैयार नहीं थे, लेकिन स्थिति को भांपते हुए द उसोज़ उन्हें खींचकर वहां से ले गए। सिकोआ का ये खतरनाक किरदार दर्शा रहा है कि आने वाले महीनों में उन्हें बहुत बड़े सुपरस्टार के रूप में बिल्ड किया जाएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।