WWE Raw: 5 बड़ी बातें जो रॉ के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई

wwe raw subtly
WWE ने Raw के जरिए कई बातें इशारों-इशारों में बताई

Raw: WWE Raw में इस हफ्ते की शुरुआत एक धमाकेदार चैंपियनशिप नंबर-1 कंटेंडरशिप मैच से हुई, जिसकी विजेता को रॉ (Raw) विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) के खिलाफ चैंपियनशिप मैच मिलने वाला था। इस बीच द जजमेंट डे (The Judgement Day) ने एक बार फिर अपनी विरोधी टीम पर धमाकेदार जीत हासिल की।

सोलो सिकोआ, इयो स्काई, एजे स्टाइल्स और रिया रिप्ली ने अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज की, वहीं मेन इवेंट में यूएस चैंपियनशिप नंबर-1 कंटेंडरशिप मैच में बहुत जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नज़र उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।

#)WWE में ओस्का को नए कैरेक्टर में पुश दिया जाएगा

मौजूदा Raw सुपरस्टार ओस्का को लेकर कई दिनों से खबरें बन रही थीं कि उन्हें जल्द ही एक नया किरदार दिया जा सकता है। वहीं उन्होंने हाल ही में एक रहस्यमयी ट्वीट करते हुए अपने किरदार में बदलाव के संकेत दिए थे। Raw में इस हफ्ते उन्होंने अपने चेहरे पर बिना हरा पेंट लगाए एंट्री ली।

कयास लगाए जा रहे हैं कि वो अपने काना किरदार में वापसी कर सकती हैं, जिसमें वो जापानी सर्किट में काम किया करती थीं। वो काना किरदार में हील के रूप में काम किया करती थीं, इसलिए संभव है कि ओस्का, WWE में भी जल्द विलेन बनने वाली हैं।

#)क्या नई चैंपियन बनने वाली हैं एलेक्सा ब्लिस?

एलेक्सा ब्लिस पिछले कुछ हफ्तों से निरंतर अपने कैरेक्टर में बदलाव के संकेत देती रही हैं। वो पहले भी ब्रे वायट के साथ काम कर चुकी हैं, लेकिन WrestleMania 37 में उन्होंने वायट को धोखा दे दिया था। अब वही इतिहास ब्लिस को काटने को दौड़ रहा है क्योंकि ऐसा लगता है जैसे पूर्व Raw विमेंस चैंपियन को कोई और कंट्रोल कर रहा है।

इस हफ्ते उन्होंने बेली को नंबर-1 कंटेंडरशिप मैच में हराकर बियांका ब्लेयर के खिलाफ चैंपियनशिप मैच हासिल किया। बेली पर जीत के बाद ब्लिस, ब्लेयर पर सिस्टर एबीगेल मूव लगाने वाली थीं, लेकिन मौजूदा चैंपियन ने खुद को बचा लिया। बाहरी ताकतों का ब्लिस पर हावी होना और उन्हें इतना मजबूत दिखाया जाना दर्शा रहा है कि वो जल्द ही रेड ब्रांड की नई विमेंस चैंपियन बन सकती हैं।

#)द जजमेंट डे का फोकस डॉमिनिक मिस्टीरियो पर सबसे ज्यादा क्यों?

जबसे डॉमिनिक मिस्टीरियो ने द जजमेंट डे को जॉइन किया है, तभी से मेक्सिकन सुपरस्टार को मजबूत दिखाया जा रहा है। वहीं उनकी रिया रिप्ली के साथ जोड़ी को बहुत नेगेटिव रिस्पॉन्स मिलता आया है, जो दर्शाता है कि डॉमिनिक भविष्य में एक बहुत बड़े हील सुपरस्टार बनने की काबिलियत रखते हैं। मगर इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि द जजमेंट डे मेंबर्स में सबसे ज्यादा फोकस डॉमिनिक पर रखा जा रहा है।

Raw में इस हफ्ते द जजमेंट डे का सामना 6-मैन टैग टीम मैच में अकीरा टोज़ावा और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स की टीम से हुआ। हालांकि मैच के परिणाम में डेमियन प्रीस्ट ने अहम योगदान दिया, लेकिन द जजमेंट डे को जीत तब मिली जब डॉमिनिक ने टोज़ावा को पिन किया। एक बार फिर डॉमिनिक को मजबूत दिखाया गया है, वहीं इस बात में भी कोई संदेह नहीं कि डॉमिनिक पर अत्यधिक फोकस की वजह से डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर का किरदार इस वजह से कमजोर पड़ता जा रहा है।

#)सोलो सिकोआ को उमागा की तरह दिखाया जा रहा

अनोआ'ई फैमिली पर आधारित फैक्शन, द ब्लडलाइन ने पिछले करीब 2 सालों से WWE में अपने दुश्मनों की नाक में दम किया हुआ है। वहीं जबसे सोलो सिकोआ इस टीम से जुड़े हैं, तभी से उन्हें एक सीरियस किरदार में काम करते देखा गया है। दूसरी ओर पिछले कई महीनों से उन्हें अनोआ'ई परिवार के सदस्य रहे उमागा से जोड़ा जा रहा है।

सिकोआ की कद-काठी उमागा की तरह नज़र आती है और इन दिनों सिकोआ को उन्हीं मूव्स का इस्तेमाल करते देखा जा रहा है, जिनका उपयोग उमागा किया करते थे। WWE Raw में इस हफ्ते उन्हें इलायस पर बड़ी जीत मिली। वहीं पिछले हफ्ते Raw में भी उन्होंने मैट रिडल पर खतरनाक मूव लगाकर उमागा के प्रति सम्मान प्रकट किया था।

#)क्या बॉबी लैश्ले को कुछ समय के लिए ब्रेक पर भेजा जाएगा?

बॉबी लैश्ले इस समय WWE यूएस चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल हैं। इस हफ्ते Raw में उन्होंने सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच लड़ा, जिसके विजेता को ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ चैंपियनशिप मैच मिलने वाला था। मैच में लैश्ले जीत के करीब आ पहुंचे थे, लेकिन रेफरी के चोटिल होने के कारण वो जीत दर्ज नहीं कर पाए।

अंत में रॉलिंस ने जीत दर्ज कर थ्योरी के खिलाफ चैंपियनशिप मैच हासिल किया। इस बीच लैश्ले ने गुस्से में रेफरी और उसके बाद बीच-बचाव करने बाहर आए एडम पीयर्स पर भी अटैक कर दिया। इसके चलते पीयर्स ने द अलमाइटी को बर्खास्त करने की घोषणा की। क्या इस सैगमेंट के जरिए ये समझा जा सकता है कि लैश्ले को अब कुछ समय के लिए ब्रेक पर भेजा जाएगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now