WWE में इस हफ्ते रॉ (Raw) की शुरुआत बिग ई (Big e) के सैगमेंट से हुई, जिसमें उन्होंने सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) पीपीवी के लिए रोमन रेंस (Roman Reigns) को चुनौती दी। इस बीच केविन ओवेंस (Kevin Owens) बाहर आए, लेकिन जल्द ही वापस लौट गए। मगर द उसोज ने इस दौरान WWE चैंपियन पर बुरी तरह अटैक किया।इसके अलावा शो में बिग ई और रिडल की टीम, सैथ रॉलिंस और द उसोज की टीम, बियांका ब्लेयर, स्ट्रीट प्रॉफिट्स, क्वीन ज़ेलिना, रिया रिप्ली, केविन ओवेंस, एजे स्टाइल्स और ओमोस की टीम की जीत देखने को मिली। वहीं बैकी लिंच और लिव मॉर्गन के प्रोमो बैटल ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं।मेन इवेंट में बॉबी लैश्ले और रे मिस्टीरियो के बीच जबरदस्त मुकाबला लड़ा गया, जिसमें लैश्ले विजयी रहे। मैच अच्छा रहा, लेकिन मुकाबले के बाद एडम पीयर्स द्वारा मिस्टीरियो को टीम Raw से बाहर करने का फैसला विवाद का कारण बन गया है। यहां आइए जानते हैं उन 5 बड़ी बातों के बारे में जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।क्या केविन ओवेंस Survivor Series में WWE चैंपियन की हार की वजह बनेंगे?Xylot Themes@XylotThemesBig E vs Roman Reigns is THIS SUNDAY at Survivor Series!!#WWERAW #SurvivorSeries6:35 AM · Nov 16, 202131Big E vs Roman Reigns is THIS SUNDAY at Survivor Series!!#WWERAW #SurvivorSeries https://t.co/MOesMahoQ7WWE Survivor Series 2021 पीपीवी अब ज्यादा दूर नहीं रह गया है, जिसके WWE चैंपियन vs यूनिवर्सल चैंपियन मैच में बिग ई और रोमन रेंस आमने-सामने आने वाले हैं। इस हफ्ते बिग ई ने अपने सैगमेंट में ट्राइबल चीफ के ऊपर निशाना साधा, लेकिन द उसोज ने बाहर आकर बिग ई पर खतरनाक तरीके से अटैक करते हुए WWE चैंपियन तक रेंस का संदेश पहुंचाया।WWE@WWE"I promise you this, I'm going to break bad on every single superstar in that #WWERaw locker room and I'm going to break bad on YOU. And YOU DESERVE IT. Everything that happens from here on out ... it's YOUR fault."@FightOwensFight has ZERO remorse for his actions.#WWERaw6:41 AM · Nov 16, 2021942177"I promise you this, I'm going to break bad on every single superstar in that #WWERaw locker room and I'm going to break bad on YOU. And YOU DESERVE IT. Everything that happens from here on out ... it's YOUR fault."@FightOwensFight has ZERO remorse for his actions.#WWERaw https://t.co/X3bwLnXnxcमगर आपको याद दिला दें कि केविन ओवेंस भी इस समय बिग ई के दुश्मन बने हुए हैं। द उसोज के अटैक से पहले ओवेंस ने बिग ई के सैगमेंट में दखल दिया। हालांकि दोनों के बीच कोई झड़प तो नहीं हुई, लेकिन ओवेंस vs बिग ई स्टोरीलाइन को थोड़ा बिल्ड करने की कोशिश जरूर की गई। इस दुश्मनी को दिलचस्प बनाने के लिए WWE अगले पीपीवी के रेंस vs बिग ई मैच में ओवेंस का दखल करवा सकती है।