WWE Raw: 5 बड़ी बातें जो रॉ के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई

raw wwe subtly
WWE ने Raw के जरिए कई बातें इशारों-इशारों में बताई

Raw: WWE Raw में स्टोरीलाइंस बहुत दिलचस्प तरीके से आगे बढ़ रही हैं और इस हफ्ते भी रेड ब्रांड के एपिसोड में भी बहुत धमाकेदार एक्शन देखने को मिला। शो की शुरुआत द ब्लडलाइन (The Bloodline) के सैगमेंट से हुई, जिसमें द जजमेंट डे (Judgement Day) ने इंटरफेरेंस दिया। इस बीच एक दिग्गज की वापसी का ऐलान किया गया है।

वहीं सोलो सिकोआ, स्ट्रीट प्रॉफिट्स, ओमोस, जजमेंट डे, मीचीन और ब्रॉन्सन रीड ने अपने-अपने मैच जीते। वहीं बियांका ब्लेयर और बैकी लिंच के सैगमेंट्स भी दिलचस्प साबित हुए और मेन इवेंट में यूएस चैंपियन को अपना अगला चैलेंजर मिला है। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 बड़ी बातों के बारे में जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए बताई हैं।

#)Raw में हुआ दिग्गज की वापसी का ऐलान

"At The Royal Rumble, I AM BACK!" - @CodyRhodes #WWE #WWERaw https://t.co/9A2YjB0X42

जैसे-जैसे Royal Rumble 2023 पास आ रहा है, वैसे-वैसे फैंस की उत्सुकता भी बढ़ती जा रही है क्योंकि इस इवेंट में कई दिग्गज सुपरस्टार्स की वापसी की उम्मीद की जा रही है। इनमें से एक रेसलर की वापसी का ऐलान Raw के हालिया एपिसोड में भी किया गया है।

इस हफ्ते एक वीडियो पैकेज दिखाया गया, जिसमें कोडी ने Royal Rumble में अपनी वापसी का ऐलान किया है। अब एक बड़ा सवाल ये है कि उनके रिटर्न को एक सरप्राइज़िंग एलिमेंट क्यों नहीं बनाया गया, जिसका जवाब लोगों को रंबल मैच में ही मिल पाएगा। मगर इतना जरूर है कि अब लोग ये जानने के जरूर उत्सुक होंगे कि कोडी किस नंबर पर एंट्री लेंगे।

#)MVP की हर्ट बिजनेस को साथ लाने की कोशिश

"It's just business!"Hmmmm... 🕵️#WWERaw #WWE https://t.co/uHB3r1nO90

MVP इस समय ओमोस के मैनेजर हैं, लेकिन हाल ही में उन्हें बॉबी लैश्ले के सामने द हर्ट बिजनेस के रियूनियन का ऑफर रखते देखा गया था। वहीं इस हफ्ते Raw के मेन इवेंट में 6-वे एलिमिनेशन मैच लड़ा गया, जिसके विजेता को WWE यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ टाइटल शॉट मिलने वाला था।

इन 6 सुपरस्टार्स को बॉबी लैश्ले भी शामिल रहे, जिन्होंने आगे चलकर इस मैच को जीता भी। हालांकि ओमोस और लैश्ले की कहासुनी को देखकर ऐसा प्रतीत होता है जैसे दोनों जल्द आमने-सामने आ सकते हैं, मगर MVP शायद दोनों तगड़े सुपरस्टार्स को साथ लाने का प्लान बना रहे हैं। MVP इसके अलावा शेल्टन बैंजामिन और सेड्रिक एलेक्जेंडर के टैग टीम मैच में नज़र आए। अगर MVP अपने इरादों में सफल रहे तो इस बार ओमोस की मौजूदगी से द हर्ट बिजनेस पहले से ज्यादा मजबूत बन सकता है।

#)क्या अगले हफ्ते द उसोज़ के टाइटल रन का अंत होगा?

I love it...Heel vs HeelThe usos vs the judgment dayIt's gonna be awesome..I'm sure about that.#WWERaw https://t.co/ITS18IVnsW

इस समय द ब्लडलाइन के सामने केविन ओवेंस बड़ी मुश्किल बनकर खड़े हैं, वहीं दूसरी द उसोज़ को द जजमेंट डे के रूप में एक बड़ी चुनौती का सामना करना है। जजमेंट डे ने दावा किया है कि वो Raw टैग टीम टाइटल्स को रेड ब्रांड में वापस लाकर ही दम लेंगे। अब अगले हफ्ते दोनों टीमों का धमाकेदार मैच होने वाला है।

मगर इस मुकाबले में कई पेंच फंसे हैं और इस हफ्ते Raw के ओपनिंग सैगमेंट को देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि रोमन रेंस के भाइयों के टाइटल रन पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। रिया रिप्ली का सोलो सिकोआ को कन्फ्रंट करना, वहीं केविन ओवेंस के साथ चल रही दुश्मनी दर्शा रही है कि अगले हफ्ते द ब्लडलाइन के दुश्मन उन्हें हार दिलाने की पूरी कोशिश करते हुए नज़र आ सकते हैं।

#)Royal Rumble में Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में इंटरफेरेंस होगा?

Uncle Howdy strikes again! #WWERaw #WWE https://t.co/eeFAu5Wf16

Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर की दुश्मनी इस समय एलेक्सा ब्लिस से चल रही है और कुछ दिन पहले ब्लिस ने खतरनाक तरीके से ब्लेयर पर अटैक कर उन्हें चोटिल कर दिया था। इस हफ्ते उन्होंने वापसी की, लेकिन अगले ही पल ब्लिस ने एंट्री ली, जिन्हें ब्लेयर ने Royal Rumble में मैच के लिए चैलेंज किया।

पूर्व चैंपियन ने चुनौती को स्वीकार किया, लेकिन कुछ देर बाद ही उनके बीच जबरदस्त ब्रॉल हुआ। इस बीच Uncle Howdy बाहर आए, इससे ब्लेयर का ध्यान भटक गया जिसका फायदा उठाकर ब्लिस ने चैंपियन पर अपना फिनिशर लगाया। इस सैगमेंट को देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि Royal Rumble 2023 के Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में Uncle Howdy या ब्रे वायट इंटरफेयर कर सकते हैं।

#)इस हफ्ते SmackDown में केविन ओवेंस और रोमन रेंस का ब्रॉल हो सकता है?

.@FightOwensFight lays the smackdown on Solo Sikoa!#WWE #WWERaw https://t.co/fGlIQF4iTR

पिछले हफ्ते SmackDown में ऐलान किया गया था कि ब्लू ब्रांड के अगले एपिसोड में रोमन रेंस और केविन ओवेंस का Royal Rumble 2023 के मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट होगा। आमतौर पर इस तरह के सैगमेंट्स में किसी झड़प का देखा जाना कोई चौंकाने वाली बात नहीं होती।

वहीं इस हफ्ते जब सोलो सिकोआ और मुस्तफा अली का मैच हुआ तब केविन ओवेंस ने एंट्री लेकर सिकोआ पर स्टनर लगा दिया था और उसके बाद स्टील चेयर से भी अटैक करने की कोशिश की, लेकिन WWE ऑफिशियल्स उन्हें वहां से बाहर ले गए। इस बात में कोई संदेह नहीं कि ओवेंस के अंदर बहुत गुस्सा भरा है, जो इस हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस पर निकल सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment