WWE Raw: 5 बड़ी बातें जो रॉ के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई

WWE ने Raw के जरिए कई बातें इशारों-इशारों में बताई
WWE ने Raw के जरिए कई बातें इशारों-इशारों में बताई

WWE में इस समय मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2022) की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस हफ्ते रॉ (Raw) की शुरुआत बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) ने की, जहां उन्होंने अगले प्रीमियम लाइव इवेंट में अपने मैच में बड़ा बदलाव होने की बात कही। साथ ही Money in the Bank के लिए ब्लेयर को नई चैलेंजर मिल गई है।

इवेंट में विंस मैकमैहन का अपीयरेंस देखने को मिला, कई सुपरस्टार्स ने MITB लैडर मैचों के लिए क्वालीफाई किया और एक सुपरस्टार ने टाइटल शॉट भी हासिल कर लिया है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 बड़ी बातों के बारे में जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों इशारों में बताई हैं।

#)WWE Money in the Bank के चैंपियनशिप मैच में बड़ा बदलाव

कुछ दिन पहले रिया रिप्ली ने Money in the Bank 2022 में बियांका ब्लेयर के खिलाफ Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच प्राप्त किया था। मगर अब ऐलान किया गया है कि रिप्ली को इस मैच से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते बाहर कर दिया गया है।

इस वजह से Raw में इस हफ्ते बैकी लिंच, असुका, कार्मेला, लिव मॉर्गन और एलेक्सा ब्लिस के बीच नंबर-1 कंटेंडर मैच हुआ, जिसमें जीत दर्ज कर कार्मेला अब बियांका ब्लेयर की नई चैलेंजर बन गई हैं।

#)जॉन सीना की वापसी बहुत धमाकेदार होगी

जॉन सीना इस समय WWE में अपनी वापसी की खबरों को लेकर बड़े आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इस बात का ऐलान पहले ही कर दिया गया था कि जॉन, 27 जून के Raw एपिसोड में अपने WWE डेब्यू के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य को सेलिब्रेट करने वापस आ रहे हैं।

Raw में इस हफ्ते विंस मैकमैहन ने जॉन सीना को WWE के इतिहास का सबसे महान सुपरस्टार बताते हुए अगले हफ्ते उनकी वापसी को हाइप किया। आपको याद दिला दें कि इससे पहले जॉन पिछले साल SummerSlam 2021 में रोमन रेंस के खिलाफ मैच में टीवी पर नजर आए थे, इसलिए करीब एक साल बाद हो रही उनकी वापसी को लेकर फैंस भी उत्साहित हैं।

#)क्या इस हफ्ते हार के बाद भी रिडल को MITB लैडर मैच में जगह मिलेगी?

रिडल को SmackDown में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ चाहे हार मिली थी, लेकिन उन्हें मजबूत दिखाने की पूरी कोशिश की गई। वहीं इस हफ्ते Raw में ओमोस के खिलाफ MITB लैडर क्वालीफाइंग मैच से पूर्व एक बार फिर उन्होंने ट्राइबल चीफ को चुनौती देने की बात कही।

मैच में ओमोस ने जीत दर्ज कर लैडर मैच में प्रवेश पा लिया है। इस बीच सैथ रॉलिंस ने एंट्री लेकर पहले रिडल पर हमला किया और उसके बाद लैडर मैच को जीतने का दावा किया और उसके बाद द किंग ऑफ ब्रोज़ पर बुरी तरह अटैक कर दिया। रिडल को इस बार भी हार के बावजूद मजबूत दिखाने की कोशिश की गई और उनके सैगमेंट में लैडर मैच का जिक्र होना दर्शा रहा है कि उन्हें अभी भी MITB लैडर मैच में शामिल किया जा सकता है, जिससे वो ट्राइबल चीफ से अपना बदला पूरा कर सकें।

#)बॉबी लैश्ले को मिला टाइटल शॉट

पिछले कुछ हफ्तों से बॉबी लैश्ले ने मौजूदा WWE यूएस चैंपियन थ्योरी के लिए मुश्किलें खड़ी की हुई हैं। पिछले Raw एपिसोड में हुए पोज डाउन चैलेंज में लैश्ले विजयी रहे थे। इस हफ्ते थ्योरी का पोज डाउन सैगमेंट हुआ, जिसमें उन्होंने लैश्ले की बेइज्जती करने की कोशिश की।

लैश्ले ने बाहर आकर टाइटल शॉट की मांग की, लेकिन थ्योरी ने उनके सामने शर्त रखी कि अगर वो 3 सुपरस्टार्स को गौंटलेट मैच में हरा देते हैं तो लैश्ले को टाइटल शॉट मिल जाएगा। लैश्ले ने चैड गेबल, ओटिस और थ्योरी को हराते हुए Money in the Bank 2022 में यूएस टाइटल शॉट हासिल कर लिया है।

#)वीर महान को Money in the Bank 2022 में मैच मिल सकता है

वीर महान इस साल वापसी के बाद से ही शानदार लय में नजर आए हैं और अभी तक अपने सभी मुकाबलों को धमाकेदार अंदाज में जीता है। उनकी द मिस्टीरियोज़ के साथ दुश्मनी ने भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं और इस स्टोरीलाइन ने वीर को एक बड़े हील सुपरस्टार के रूप में प्रदर्शित किया है।

Raw में इस हफ्ते एक इंटरव्यू में भारतीय सुपरस्टार ने पूरे रोस्टर को चुनौती देते हुए सबकी बुरी हालत करने की बात कही और बताया कि उन्हें रोक पाना किसी के बस में नहीं है। इस तरह के सैगमेंट्स इस ओर संकेत दे रहे हैं कि जल्द ही Money in the Bank 2022 में वीर महान बड़ा मैच दिया जा सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।