WWE में इस हफ्ते रॉ (Raw) की शुरुआत WWE चैंपियन बिग ई (Big e) ने की, जिसमें उनके साथ कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston) और ज़ेवियर वुड्स (Xavier Woods) भी बाहर आए। उनका सामना रोमन रेंस (Roman Reigns) और द उसोज़ की टीम से हुआ। मैच में द ब्लडलाइन विजयी रहे, इस बीच बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) की एंट्री भी देखने को मिली।शो में इसके अलावा डूड्रॉप (Doudrop), रैंडी ऑर्टन (Randy Orton), शायना बैज़लर (Shayna Baszler), एंजेल गार्जा और हम्बर्टो कारिलो की टीम, निकी A.S.H और रिया रिप्ली की टीम और जैफ हार्डी (Jeff Hardy) की बड़ी जीत भी देखने को मिली। साथ ही एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) का शानदार सैगमेंट भी देखने को मिला।मेन इवेंट में रोमन रेंस vs बिग ई vs बॉबी लैश्ले मैच लड़ा गया, जिसमें जबरदस्त एक्शन देखा गया और अंत में ट्राइबल चीफ जीत दर्ज करने में सफल रहे। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।Extreme Rules पीपीवी के WWE यूएस चैंपियनशिप मैच में बड़ा बदलावWWE@WWE😲😲😲😲😲😲😲@JEFFHARDYBRAND@WWESheamus#WWERaw8:01 AM · Sep 21, 20211228205😲😲😲😲😲😲😲@JEFFHARDYBRAND@WWESheamus#WWERaw https://t.co/hjXWec8acyकुछ हफ्ते पहले जैफ हार्डी को WWE 24*7 चैंपियन को चेज़ करते देखा गया था और उस सैगमेंट के कारण फैंस ने सोशल मीडिया पर काफी नाराजगी जाहिर की थी। निश्चित तौर पर फैंस की मांग कंपनी के अधिकारियों के कानों तक पहुंच चुकी है, इसलिए Extreme Rules के WWE यूएस चैंपियनशिप मैच में हार्डी को भी जगह दे दी गई है।WWE@WWEJEFF HARDY IS GOING TO EXTREME RULES!@JEFFHARDYBRAND pins @WWESheamus and gets added to the #USTitle Match at #ExtremeRules.8:02 AM · Sep 21, 20212276385JEFF HARDY IS GOING TO EXTREME RULES!@JEFFHARDYBRAND pins @WWESheamus and gets added to the #USTitle Match at #ExtremeRules. https://t.co/iqMONrmF3iइससे पहले आपको याद दिला दें कि डेमियन प्रीस्ट को Extreme Rules 2021 में शेमस के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना था। इस हफ्ते Raw में हार्डी और शेमस का मैच हुआ, जिसमें शर्त रखी गई थी कि अगर हार्डी को जीत मिली तो उन्हें यूएस चैंपियनशिप मैच में जगह मिल जाएगी। अंत में हार्डी ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए Extreme Rules पीपीवी में टाइटल शॉट हासिल कर लिया है।