SummerSlam की Raw टैग टीम चैंपियनशिप स्टोरीलाइन जारी
Ad
Ad
WWE SummerSlam 2021 में रैंडी ऑर्टन और रिडल (RK-Bro) ने एजे स्टाइल्स और ओमोस को हराकर Raw टैग टीम टाइटल्स जीत लिए हैं। उनकी जीत के बाद ऐसा प्रतीत होने लगा था कि अब स्टाइल्स और ओमोस की टीम को अलग कर दिया जाएगा, लेकिन इस हफ्ते Raw में ऐसे संकेत मिलने के बजाय इस फ्यूड को जारी रखने का फैसला लिया गया है।
Raw में RK-Bro के टाइटल विनिंग सेलिब्रेशन सैगमेंट में स्टाइल्स और ओमोस बाहर आए, जहां स्टाइल्स ने रिडल को मैच के लिए चुनौती दी और मेन इवेंट में हुए मैच को रिडल ने जीता। ये सभी बातें इस बात के संकेत हैं कि दोनों टैग टीमों की दुश्मनी अभी समाप्त नहीं हुई है।
Edited by Aakanksha