#) ज़ेलिना वेगा को मिलेगा बड़ा पुश?
Ad
Crown Jewel 2021 पीपीवी में में ज़ेलिना WWE इतिहास की पहली "क्वीन" बनी थीं। फाइनल में उन्होंने डूड्रॉप को हराकर "क्वींस क्राउन" को अपने सिर पर सजाया। इस हफ्ते Raw में उनका डूड्रॉप से दोबारा मैच हुआ, जिसमें एक बार फिर वेगा ने जीत हासिल की है। वेगा की विनिंग स्ट्रीक अब 5 मैचों की हो गई है और उनके शानदार मोमेंटम को देखते हुए ये जीत का सिलसिला अभी काफी लंबा चल सकता है। वेगा को मिल रहा इतना बड़ा पुश आगे चलकर उन्हें Raw विमेंस चैंपियन भी बना सकता है।
Edited by मयंक मेहता