#) WWE के पास लिव मॉर्गन के लिए नहीं हैं कोई बड़े प्लान?
Ad
Ad
इसी साल एक ऐसा भी समय था जब WWE ने लिव मॉर्गन को बड़ा पुश मिलने के संकेत दिए थे। मगर मिस Money in the Bank बनने की प्रबल दावेदार से विमेंस रोस्टर की सबसे ज्यादा संघर्ष करने वाली सुपरस्टार बनने तक का सफर उनके लिए काफी दुखद रहा होगा।
हालांकि Extreme Rules 2021 में उन्हें कार्मेला पर जीत मिली, लेकिन इस हफ्ते Raw में उन्हें कार्मेला ने क्लीन तरीके से पिन के जरिए हराया। कार्मेला और मॉर्गन के बीच इस फ्यूड को उम्मीद से अधिक लंबा खींचा जा रहा है, जो दर्शाता है कि WWE के पास उन दोनों के लिए कोई बड़े प्लान मौजूद नहीं है।
Edited by मयंक मेहता