#) बिग ई को मिला नया चैलेंजर
Ad
Ad
Raw की शुरुआत बिग ई के सैगमेंट से हुई, जिसमें केविन ओवेंस, सैथ रॉलिंस, फिन बैलर और रे मिस्टीरियो ने दखल देकर चैंपियनशिप मैच मिलने का दावा किया। इस बीच WWE ऑफिशियल सोन्या डेविल ने एंट्री लेकर चारों सुपरस्टार्स के बीच नंबर-1 कंटेंडरशिप फैटल-4-वे मैच का ऐलान किया।
मेन इवेंट में फैटल-4-वे मैच हुआ, जिसमें रॉलिंस जीत दर्ज कर बिग ई के अगले चैलेंजर बन गए हैं। हालांकि इनके बीच मैच की तारीख अभी सामने नहीं आई है, लेकिन रॉलिंस को नई स्टोरीलाइन और बिग ई को नया चैलेंजर जरूर मिल गया है। दोनों सुपरस्टार्स के बीच स्टेयरडाउन भी हुआ और निश्चित ही यह अच्छी फिउड साबित हो सकती है।
Edited by मयंक मेहता