WWE रॉ (Raw) की स्टोरीलाइंस एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) 2021 से पूर्व दिलचस्प मोड़ लेने लगी हैं। इस हफ्ते Raw की शुरुआत नए WWE यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) ने की। उनके सैगमेंट में शेमस (Sheamus) और ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) ने बाहर आकर उन्हें चैलेंज किया, वहीं बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने भी डबल चैंपियन बनने का दावा किया।शो में रिया रिप्ली (Rhea Ripley), द वाइकिंग रेडर्स (The Viking Raiders), डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest), डूड्रॉप (Doudrop), कैरियन क्रॉस (Karrion Kross), नाया जैक्स (Nia Jax), ओमोस (Omos) और एजे स्टाइल्स (AJ Styles) की जीत देखने को मिली। इनके अलावा गोल्डबर्ग की दोबारा वापसी के संकेत भी मिले हैं।मेन इवेंट में Raw टैग टीम चैंपियंस RK-Bro को बॉबी लैश्ले और MVP की टीम ने चैलेंज किया, लेकिन मैच हार बैठे। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में आइए डालते हैं नजर उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते रॉ के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।डेमियन प्रीस्ट लंबे समय तक WWE यूएस चैंपियन रहेंगेWho answered the #USTitle Open Challenge from @ArcherofInfamy on #WWERaw?!It's.......... pic.twitter.com/XQzZGtc0Gy— WWE (@WWE) August 31, 2021डेमियन प्रीस्ट कुछ दिन पहले ही नए WWE यूएस चैंपियन बने हैं और इस हफ्ते Raw के शुरुआती सैगमेंट में उन्हें शेमस और ड्रू मैकइंटायर ने चैलेंज किया। इस बीच WWE ऑफिशियल्स एडम पीयर्स और सोन्या डेविल ने बाहर आकर प्रीस्ट vs मैकइंटायर vs शेमस ट्रिपल थ्रेट चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया। RESPECT.@DMcIntyreWWE gives #USChampion @ArcherofInfamy the seal of approval on #WWERaw. pic.twitter.com/oG3lAJQ35d— WWE (@WWE) August 31, 2021Raw में तीनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त मैच हुआ, लेकिन अंत में प्रीस्ट ने अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। इस समय ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे शेमस की प्रीस्ट से दुश्मनी खत्म नहीं हुई है, वहीं मैकइंटायर उनके नए चैलेंजर के रूप में उभर कर सामने आए हैं। Raw में मौजूदा यूएस चैंपियन की 2 पूर्व WWE चैंपियंस पर क्लीन तरीके से जीत दर्शा रही है कि प्रीस्ट लंबे समय तक चैंपियन बने रह सकते हैं।