WWE Raw: 5 बड़ी बातें जो रॉ के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई

wwe raw subtly_
WWE ने Raw के जरिए कई बातें इशारों-इशारों में बताई

Raw: WWE Raw में इस हफ्ते के एपिसोड की शुरुआत 2023 मेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) विजेता कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने की, जहां एक हील टीम ने उनके सैगमेंट में दखल देकर कुछ बड़ा होने के संकेत दिए हैं। इस बीच एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) के लिए क्वालिफाइंग मैचों की शुरुआत हुई।

सैथ रॉलिंस, इयो स्काई, जॉनी गार्गानो, रिक बूग्स और ब्रॉन्सन रिड ने अपने-अपने मैचों को जीता, वहीं रिया रिप्ली और बेली के सैगमेंट्स भी बहुत दिलचस्प साबित हुए। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नज़र उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।

#)WWE Raw में सैथ रॉलिंस vs लोगन पॉल स्टोरीलाइन के संकेत मिले

.@WWERollins' mood completely changed when asked about being eliminated by @LoganPaul in the 2023 Men's #RoyalRumble Match...#WWERaw https://t.co/aK4RDcp1xr

लोगन पॉल ने कई महीनों का ब्रेक लेने के बाद 2023 मेंस Royal Rumble मैच में वापसी की थी, जहां उन्होंने 29वें स्थान पर एंट्री लेकर सबको चौंका दिया था। इससे भी ज्यादा हैरान कर देने वाली बात ये रही कि उन्होंने सैथ रॉलिंस को एलिमिनेट कर दिया था।

अब इस हफ्ते Raw में सैथ रॉलिंस ने एक बैकस्टेज इंटरव्यू के दौरान Elimination Chamber 2023 में यूएस चैंपियन बनने का दावा किया, लेकिन जब उनसे लोगन पॉल द्वारा एलिमिनेट होने के बारे में सवाल पूछा गया तो पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन वहां से चले गए। इससे संकेत मिले हैं कि WWE में बहुत जल्द सैथ रॉलिंस vs लोगन पॉल मैच देखने को मिल सकता है।

#)ऑस्टिन थ्योरी की मुश्किलें अभी बढ़ने वाली हैं

MVP पिछले कई हफ्तों से बॉबी लैश्ले के सामने द हर्ट बिजनेस के रियूनियन का ऑफर रखते रहे हैं। इस हफ्ते Raw में MVP ने VIP लाउंज सैगमेंट में मौजूदा यूएस चैंपियन थ्योरी को इंट्रोड्यूस किया, जिन्होंने अपने सभी दुश्मनों की बुरी हालत करने का दावा किया और कहा कि बेहतर होगा कि लैश्ले और MVP उनसे दूर रहें।

इस बीच द ऑलमाइटी ने एंट्री लेकर चैंपियन का बुरा हाल कर दिया, लेकिन इस बीच वो अपने पूर्व साथी को गलती से स्पीयर लगा बैठे। हालांकि इससे लैश्ले और MVP के बीच दूरी बढ़ने के संकेत मिले हैं, लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि लैश्ले पहले से थ्योरी के दुश्मन हैं मगर Raw में इस हफ्ते जुबानी जंग के बाद उनकी दिग्गज सुपरस्टार के साथ भी दुश्मनी कहीं ना कहीं शुरू हो चुकी है।

#)शार्लेट फ्लेयर का SmackDown विमेंस टाइटल रन खतरे में?

2023 Women's #RoyalRumble Match winner @RheaRipley_WWE challenges #SmackDown Women's Champion @MsCharlotteWWE this April at #WrestleMania! https://t.co/Gg0gtAQF8f

शार्लेट फ्लेयर अब 14 बार विमेंस चैंपियन बन चुकी हैं और उनका नाम WWE इतिहास के सबसे सफल सुपरस्टार्स में लिया जाने लगा है। अपनी उपलब्धियों के जरिए उन्होंने शानदार लिगेसी कायम की है, लेकिन अब ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे WrestleMania 39 के बिल्ड-अप में उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।

2023 विमेंस Royal Rumble विजेता रिया रिप्ली ने Raw के हालिया एपिसोड में बताया कि वो इस साल मेनिया में SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट को चैलेंज करेंगी। हालांकि द क्वीन को वापसी के बाद मजबूत दिखाया गया है, लेकिन द जजमेंट डे में आने के बाद रिया रिप्ली का करियर बहुत शानदार तरीके से आगे बढ़ा है। उन्हें जबरदस्त लय हासिल है और इसी मोमेंटम को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि शार्लेट का टाइटल रन अब खतरे में पड़ चुका है।

#)WrestleMania 39 में कौन बनेगी बियांका ब्लेयर की चैलेंजर?

The winner of the Women's Elimination Chamber match will challenge @BiancaBelairWWE at #WrestleMania!@RaquelWWE @WWEAsuka @YaOnlyLivvOnce @WWENikkiCross have already qualified as they were the final 5 along with Rhea Ripley in the #RoyalRumble.#WWERaw #WWE https://t.co/7VqAdtNsZS

एक तरफ WrestleMania 39 के लिए SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच तय हो चुका है, लेकिन इस हफ्ते Raw विमेंस रोस्टर को भी मजबूत दिखाने की कोशिश की गई। WWE का अगला पीपीवी, Elimination Chamber है और इसके लिए एक ऐसे एलिमिनेशन चैंबर मैच की घोषणा की गई है जिसकी विजेता को WrestleMania 39 में बियांका ब्लेयर के खिलाफ Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच मिलेगा।

रेड ब्रांड के हालिया एपिसोड में एडम पीयर्स ने बताया कि राकेल रॉड्रिगेज़, ओस्का, लिव मॉर्गन और निकी क्रॉस अगले महीने एलिमिनेशन चैंबर मैच का हिस्सा होंगी और मैच में शामिल होने वाली एक अन्य सुपरस्टार के चुनाव के लिए फैटल-4-वे मैच का ऐलान किया गया।

आपको याद दिला दें कि विमेंस रंबल मैच की शुरुआत रिया रिप्ली और लिव मॉर्गन ने की थी और ये दोनों अंत तक मैच में बनी रहीं। रिप्ली को WrestleMania के लिए मैच मिल चुका है, लेकिन मॉर्गन को भी रंबल मैच में मजबूत दिखाए जाने का मतलब है कि उन्हें भी बहुत जल्द धमाकेदार मैच मिल सकता है। संभव है कि Elimination Chamber में उन्हें ही जीत के लिए बुक किया जाएगा।

#)क्या द हर्ट बिजनेस साथ आने से पहले ही खत्म हो जाएगा?

जैसा कि हमने आपको बताया कि पिछले कई हफ्तों से MVP, बॉबी लैश्ले के साथ रियूनियन की कोशिश कर रहे हैं। मगर इस हफ्ते द ऑलमाइटी गलती से MVP को स्पीयर लगा बैठे जिसके जरिए ऐसा दिखाने की कोशिश की गई है कि हर्ट बिजनेस दोबारा साथ आने से पहले ही बिखर सकता है।

दूसरी ओर बॉबी लैश्ले के सामने अभी ब्रॉक लैसनर की चुनौती भी आएगी और संभव है कि उनकी इस दुश्मनी को WrestleMania 39 तक जारी रखा जाएगा। MVP चाहे खुद पर लगे स्पीयर से निराश हो गए हों, लेकिन उनका VIP लाउंज सैगमेंट की वापसी करवाना इस ओर इशारा कर रहा है कि द हर्ट बिजनेस को उसी दौर में वापस लाने की कोशिश की जा रही है, जब वो पूरे Raw रोस्टर को डॉमिनेट किया करता था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
1 comment