Raw: WWE Raw में इस हफ्ते की शुरुआत यूट्यूब स्टार लोगन पॉल (Logan Paul) के सैगमेंट से हुई, जहां उन्होंने समरस्लैम (SummerSlam 2023) के लिए अपने दुश्मन को चेतावनी दी। वहीं ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने जल्द होने वाले बड़े मैच से पूर्व अपने दुश्मन को बुरी तरह पीटा।
शो में लुडविग काइज़र, मैक्सिन डुप्री, शिंस्के नाकामुरा, गुंथर और बैकी लिंच ने अपने-अपने मैच जीते। वहीं मेन इवेंट में 2 मौजूदा चैंपियंस ने साथ आकर शानदार जीत दर्ज की है। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 बड़ी बातों के बारे में जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।
#)WWE ने Raw में संकेत दिए कि Damian Priest SummerSlam में कैश-इन करेंगे?
WWE SummerSlam 2023 में सैथ रॉलिंस को द जजमेंट डे मेंबर फिन बैलर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को डिफेंड करना है। चूंकि बैलर के टीम मेंबर, डेमियन प्रीस्ट मिस्टर Money in the Bank हैं, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि वो बैलर vs रॉलिंस मैच में कैश-इन कर सबको चौंका सकते हैं।
इस हफ्ते Raw के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और सैमी ज़ेन ने टीम बनाकर डेमियन प्रीस्ट और डॉमिनिक मिस्टीरियो की जोड़ी का सामना किया। हालांकि हील टीम को हार झेलनी पड़ी, लेकिन मैच समाप्त होने से पूर्व प्रीस्ट ने मौका देखकर ब्रीफकेस कैश-इन करने का प्रयास किया था। इससे ऐसे संकेत मिले हैं कि प्रीस्ट को अगर SummerSlam में भी मौका मिला तो वो बैलर को नजरंदाज करते हुए कैश-इन कर सबको चौंका सकते हैं।
#)क्या रिकोशे की जीत होगी?
रिकोशे और लोगन पॉल अपनी एथलेटिक एबिलिटी से बार-बार फैंस को प्रभावित करते आए हैं। हम इस साल मेंस Royal Rumble और मेंस Money in the Bank लैडर मैच में देख ही चुके हैं कि उनकी इन-रिंग केमिस्ट्री कितनी शानदार है और उन्हें खतरनाक मूव्स लगाने से कोई परहेज नहीं है।
दोनों की भिड़ंत SummerSlam में होने वाली है, लेकिन Raw के हालिया एपिसोड में दोनों रेसलर्स ने एक-दूसरे की एथलेटिक एबिलिटी की तारीफ की। वहीं जब पॉल ने रिकोशे की मंगेतर समांथा इरविन का जिक्र करते हुए अपने दुश्मन पर तंज कसा तो उसके बाद जबरदस्त ब्रॉल देखा गया। चूंकि पॉल ने पर्सनल लेवल पर तंज कसा, इसलिए बेबीफेस होने के चलते WWE को उन्हें मजबूत दिखाना जरूरी हो जाता है क्योंकि हार की स्थिति में रिकोशे की काबिलियत पर सवाल उठाए जाने लगेंगे।
#)राकेल रॉड्रिगेज़ जल्द बनेंगी फ्यूचर सुपरस्टार?
राकेल रॉड्रिगेज़ और लिव मॉर्गन कुछ हफ्तों पहले WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप हार गई थीं, जिससे ऐसा लगने लगा था कि इसका दोनों सुपरस्टार्स के पुश पर गहरा असर पड़ सकता है। मगर चैंपियनशिप हारने के बाद खासतौर पर रॉड्रिगेज़ एक सिंगल्स रेसलर के तौर पर उभर कर सामने आई हैं।
आपको याद दिला दें कि इस समय मैच और सैगमेंट्स में रॉड्रिगेज़ के पैर को चोटिल दिखाया जा रहा है। इसके बावजूद उनका बिना डरे Raw में विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली पर अटैक करना दर्शा रहा है कि उन्हें एक ऐसे रेसलर के रूप में तैयार किया जा रहा है, जो किसी भी चुनौती से पीछे ना हटे। अगर आने वाले हफ्तों में उन्हें इसी तरीके से बुक किया जाता रहा तो रॉड्रिगेज़ का फ्यूचर सुपरस्टार बनना तय है।
#)क्या SummerSlam के बाद चैड गेबल होंगे गुंथर के अगले चैलेंजर?
मौजूदा WWE आईसी चैंपियन गुंथर के सामने इस समय ड्रू मैकइंटायर की कठिन चुनौती है और उनकी भिड़ंत SummerSlam 2023 को यादगार बनाने में अहम भूमिका निभा रही होगी। Raw में इस हफ्ते एक तरफ ऐलान किया गया कि चैड गेबल और ओटिस बैटल रॉयल का हिस्सा बनने वाले हैं, लेकिन इस बीच गुंथर ने गेबल को मैच के लिए ललकारा।
गुंथर और गेबल के बीच 5 मिनट टाइम लिमिट मैच हुआ। द रिंग जनरल असल में गेबल को 5 मिनट के अंदर नहीं हरा पाए थे, वहीं जब मैच को दोबारा शुरू किया गया, तब अल्फा अकादमी के मेंबर मौजूदा आईसी चैंपियन के सामने ज्यादा देर नहीं टिक पाए। गेबल को चाहे हार मिली, लेकिन उनका प्रदर्शन शानदार रहा। मगर गेबल के हर एक मूव को क्राउड ऐसे चीयर कर रहा था जैसे वो भविष्य में इन दोनों रेसलर्स की दुश्मनी जरूर देखना चाहेगा।
#)क्या SummerSlam में कोडी रोड्स की जीत होगी?
कोडी रोड्स और ब्रॉक लैसनर की दुश्मनी कई महीनों से चली आ रही है और दोनों सुपरस्टार्स अब तक एक-दूसरे को एक-एक बार हरा चुके हैं। पिछले हफ्ते कोडी रोड्स ने दावा किया था कि वो SummerSlam 2023 में लैसनर को हराकर इस कहानी का अंत करने वाले हैं।
वहीं इस हफ्ते Raw में पहले कोडी रोड्स ने द बीस्ट पर अटैक करना चाहा, लेकिन कुछ ही पलों बाद लैसनर ने द अमेरिकन नाईटमेयर पर काउंटर अटैक करते हुए उनका बुरा हाल कर दिया। इतिहास गवाह रहा है कि जब बड़े इवेंट से पूर्व किसी रेसलर को कमजोर दिखाया जाए तो उन्हें जल्द बड़ी जीत मिलने वाली होती है और कुछ ऐसा ही SummerSlam में कोडी रोड्स के साथ हो सकता है।