Raw: WWE Crown Jewel 2022 से पूर्व आखिरी रॉ (Raw) एपिसोड में बहुत धमाकेदार एक्शन देखने को मिला। रोमन रेंस (Roman Reigns) ने आकर अपने दुश्मन पर कई तंज़ कसे और एक पूर्व चैंपियन को जोरदार सुपरमैन पंच भी लगाया। इस बीच जॉनी गार्गानो (Johnny Gargano) ने द मिज़ (The Miz) के बड़े राज से पर्दा उठाया।ब्रॉक लैसनर, सैथ रॉलिंस, बैरन कॉर्बिन समेत अन्य कई सुपरस्टार्स ने Raw को यादगार बनाने में अहम भूमिका निभाई। इस इवेंट में कंपनी को नए चैंपियंस भी मिले हैं। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)WWE Crown Jewel के Raw चैंपियनशिप मैच में निकी क्रॉस देंगी दखल?WWE on FOX@WWEonFOXThe Unhinged @WWENikkiASH has returned!#WWERaw851102The Unhinged @WWENikkiASH has returned!#WWERaw https://t.co/1wbWlNYrr1निकी क्रॉस ने पिछले हफ्ते Raw में अपने पुराने किरदार में वापसी कर सबको चौंका दिया था। उनका आते ही बियांका ब्लेयर और बेली पर अटैक करना ये दर्शा रहा है कि आने वाले कुछ महीने उनके लिए बहुत शानदार रहने वाले हैं। इस हफ्ते ब्लेयर और क्रॉस का सिंगल्स मैच हुआ, जिसमें डैमेज कंट्रोल के दखल के बाद ब्लेयर जीत दर्ज करने में सफल रहीं।अभी समझ पाना मुश्किल है कि क्रॉस हील हैं या बेबीफेस, लेकिन ये जरूर स्पष्ट है कि उनका लक्ष्य Raw विमेंस चैंपियनशिप बेल्ट को जीतना है। Crown Jewel 2022 में बेली, बियांका ब्लेयर को चैलेंज करने वाली हैं और इस हफ्ते हुए मैच को देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि निकी आगामी Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में इंटरफेयर कर बवाल मचा सकती हैं।#)बॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले एक-दूसरे का बुरा हाल करने वाले हैंWWE on FOX@WWEonFOXThe Locker room has cleared out to separate @BrockLesnar and @fightbobby!#WWERaw1059136The Locker room has cleared out to separate @BrockLesnar and @fightbobby!#WWERaw https://t.co/L2l4lOFTOURoyal Rumble 2022 में बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर पहली बार किसी सिंगल्स मैच में आमने-सामने आए थे, लेकिन उस मैच में रोमन रेंस के दखल के बार लैश्ले ने जीत दर्ज की थी। अब Crown Jewel 2022 में फैंस उनके बीच एक क्लीन मैच की उम्मीद कर रहे हैं।Raw में इस हफ्ते दोनों का खतरनाक ब्रॉल हुआ, जिन्हें अलग करने के लिए कई सारे सिक्योरिटी गार्ड्स और खुद ट्रिपल एच को भी बाहर आना पड़ा। उनका ये ब्रॉल इस बात का सबूत है कि वो एक-दूसरे को रिंग में बुरी तरह पीटने के मौके का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।#)कुछ ही महीनों में टॉप हील सुपरस्टार बनने वाले हैं बैरन कॉर्बिनSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@RonKillings loves JBL & Corbin's "Halloween costumes" #WWERaw #WWE106.@RonKillings loves JBL & Corbin's "Halloween costumes" 😂#WWERaw #WWE https://t.co/QIuT4zx2ftबैरन कॉर्बिन को हमेशा एक नेचुरल हील सुपरस्टार के रूप में देखा जाता रहा है क्योंकि क्राउड उन्हें हमेशा नापसंद करता आया है। WWE ने कई बार उन्हें बड़े हील सुपरस्टार के रूप में स्थापित करने की कोशिश की है, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो पाया है।अब उन्हें दिग्गज रेसलर JBL का साथ मिल रहा है, जो कॉर्बिन को भविष्य का दिग्गज बता रहे हैं। वहीं Raw में उनके सैगमेंट में आर-ट्रुथ का नजर आना भी कुछ बड़ा होने के संकेत दे रहा है क्योंकि उन्हें अपने फनी कैरेक्टर से दूसरे सुपरस्टार्स को मजबूत दिखाने में महारत हासिल है।#)WWE को मिली नई विमेंस टैग टीम चैंपियंसWWE on FOX@WWEonFOX#AndNew @WWE Women's Tag Team Champions!#WWERaw1951310#AndNew @WWE Women's Tag Team Champions!#WWERaw https://t.co/EQI6FcZi2wWWE के विमेंस रोस्टर पर पिछले कुछ हफ्तों से डैमेज कंट्रोल अपना प्रभुत्व जमाने की कोशिश कर रहा था। एक तरफ इयो स्काई और डकोटा काई विमेंस टैग टीम चैंपियन बनीं, दूसरी ओर बेली भी बियांका ब्लेयर को हराकर Raw विमेंस टाइटल अपने नाम करने की कोशिश कर रही थीं।इस हफ्ते Raw के मेन इवेंट में स्काई और डकोटा, एलेक्सा ब्लिस और ओस्का की टीम के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप बेल्ट्स को हार गई हैं। मगर अब ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है कि कंपनी को Crown Jewel में बेली को कमजोर दिखाने का फैसला भारी पड़ सकता है। इसलिए सऊदी अरब में होने वाले इवेंट में एक बड़ा टाइटल चेंज भी संभव है।#)रोमन रेंस ने अपने दुश्मन को बड़े मैच से पहले धमकी दीWWE on FOX@WWEonFOX🗣️ “I’m tired on being humble!”@WWERomanReigns | #WWERaw2932541🗣️ “I’m tired on being humble!”@WWERomanReigns | #WWERaw https://t.co/KAb6dzhF4cWWE Crown Jewel 2022 में रोमन रेंस का अनडिस्प्यूटेड टाइटल लोगन पॉल के खिलाफ मैच में दांव पर लगा होगा। ट्राइबल चीफ अभी तक अपने सभी विरोधियों को धराशाई करते आए हैं और इस बार उनके सामने एक ऐसा यूट्यूब स्टार है जिसे केवल 2 प्रो रेसलिंग मैचों का अनुभव है।मगर इस स्टोरीलाइन के दौरान उनके नॉकआउट पंच को जबरदस्त तरीके से हाइप किया गया है। Raw में इस हफ्ते द मिज़, रोमन के सामने मदद का ऑफर लेकर आए, लेकिन ट्राइबल चीफ ने उन्हें सुपरमैन पंच लगाकर लोगन पॉल को संदेश भेजा है कि वो नॉकआउट होने से संभल कर रहें।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।