WWE Draft 2021 के पहले दिन यानी स्मैकडाउन (SmackDown) में कई चौंकाने वाके ड्राफ्ट देखने को मिले थे। वहीं दूसरे दिन रॉ (Raw) में भी कई चौंकाने वाली चीज देखने को मिलीं। इस हफ्ते Raw की शुरुआत बैकी लिंच (Becky Lynch) ने की, जिसमें शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) और बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) भी नजर आईं और इसी सैगमेंट में शार्लेट vs ब्लेयर मैच का ऐलान किया गया।शो में इस बीच शायना बैज़लर (Shayna Baszler), डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest), हम्बर्टो कारिलो और एंजल गार्जा की टीम, बिग ई (Big e) और ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) की टीम,रिया रिप्ली-निकी A.S.H और द न्यू डे की बड़ी जीत भी देखने को मिली। इसके अलावा गोल्डबर्ग (Goldberg), केविन ओवेंस (Kevin Owens) और बिग ई के दिलचस्प सैगमेंट भी देखे गए।मेन इवेंट में शार्लेट और ब्लेयर के बीच धमाकेदार मैच लड़ा गया, जिसमें बैकी के अलावा साशा बैंक्स (Sasha Banks) का दखल भी देखने को मिला। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।WWE Crown Jewel के लिए बड़े मैच सामने आएWWE@WWE.@fightbobby wants a NO HOLDS BARRED Match at #WWECrownJewel!Will @Goldberg accept?#WWERaw7:37 AM · Oct 5, 2021891166.@fightbobby wants a NO HOLDS BARRED Match at #WWECrownJewel!Will @Goldberg accept?#WWERaw https://t.co/TICEoINKMoइस हफ्ते Raw से पूर्व WWE Crown Jewel 2021 पीपीवी के लिए यूनिवर्सल और SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया जा चुका था। इस हफ्ते अगले पीपीवी के मैच कार्ड में 3 और धमाकेदार मैचों को जोड़ दिया गया है। यानी अब Crown Jewel के मैच कार्ड में 5 मुकाबले जगह बना चुके हैं।WWE@WWEDid @RandyOrton just make a BIG mistake?@TheGiantOmos#WWERaw8:01 AM · Oct 5, 2021467110Did @RandyOrton just make a BIG mistake?@TheGiantOmos#WWERaw https://t.co/D4UAjxpodjइस हफ्ते Raw में बिग ई और ड्रू मैकइंटायर के WWE चैंपियनशिप मैच, गोल्डबर्ग vs बॉबी लैश्ले नो होल्ड्स बार्ड मैच और Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच की भी पुष्टि की गई है, जिसमें रैंडी ऑर्टन और रिडल (RK-Bro) को एजे स्टाइल्स और ओमोस की टीम के खिलाफ अपने टाइटल्स को डिफेंड करना होगा।