WWE Raw: 5 बड़ी बातें जो रॉ के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई

WWE ने Raw के जरिए कई बड़ी बातें इशारों-इशारों में बताई
WWE ने Raw के जरिए कई बड़ी बातें इशारों-इशारों में बताई

WWE Draft 2021 के पहले दिन यानी स्मैकडाउन (SmackDown) में कई चौंकाने वाके ड्राफ्ट देखने को मिले थे। वहीं दूसरे दिन रॉ (Raw) में भी कई चौंकाने वाली चीज देखने को मिलीं। इस हफ्ते Raw की शुरुआत बैकी लिंच (Becky Lynch) ने की, जिसमें शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) और बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) भी नजर आईं और इसी सैगमेंट में शार्लेट vs ब्लेयर मैच का ऐलान किया गया।

शो में इस बीच शायना बैज़लर (Shayna Baszler), डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest), हम्बर्टो कारिलो और एंजल गार्जा की टीम, बिग ई (Big e) और ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) की टीम,रिया रिप्ली-निकी A.S.H और द न्यू डे की बड़ी जीत भी देखने को मिली। इसके अलावा गोल्डबर्ग (Goldberg), केविन ओवेंस (Kevin Owens) और बिग ई के दिलचस्प सैगमेंट भी देखे गए।

मेन इवेंट में शार्लेट और ब्लेयर के बीच धमाकेदार मैच लड़ा गया, जिसमें बैकी के अलावा साशा बैंक्स (Sasha Banks) का दखल भी देखने को मिला। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।

WWE Crown Jewel के लिए बड़े मैच सामने आए

इस हफ्ते Raw से पूर्व WWE Crown Jewel 2021 पीपीवी के लिए यूनिवर्सल और SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया जा चुका था। इस हफ्ते अगले पीपीवी के मैच कार्ड में 3 और धमाकेदार मैचों को जोड़ दिया गया है। यानी अब Crown Jewel के मैच कार्ड में 5 मुकाबले जगह बना चुके हैं।

इस हफ्ते Raw में बिग ई और ड्रू मैकइंटायर के WWE चैंपियनशिप मैच, गोल्डबर्ग vs बॉबी लैश्ले नो होल्ड्स बार्ड मैच और Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच की भी पुष्टि की गई है, जिसमें रैंडी ऑर्टन और रिडल (RK-Bro) को एजे स्टाइल्स और ओमोस की टीम के खिलाफ अपने टाइटल्स को डिफेंड करना होगा।

जिंदर महल को किसी ने ड्राफ्ट नहीं किया

जिंदर महल WWE में भारतीय चेहरा हैं और पिछले कई सालों से भारतीय प्रो रेसलिंग फैंस को WWE से बांधे रखने का काम करते आए हैं। मगर ड्राफ्ट 2021 में सबसे चौंकाने वाली बातों में से एक यह भी रही कि महल को Raw या SmackDown ने ड्राफ्ट करने का फैसला नहीं लिया है।

मगर फैंस के लिए खुशी की बात यह है कि सप्लीमेंट पिक के तौर पर महल के साथ शैंकी को SmackDown में भेज दिया गया है, वहीं दूसरी चौंकाने वाली बात ये है कि वीर को Raw में ही रखने का फैसला लिया गया है। देखना दिलचस्प होगा कि वीर अकेले दम पर कितना अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं, वहीं महल और शैंकी से भी SmackDown में फैंस को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट को मिला उनका ब्रांड

कुछ हफ्ते पहले ही WWE ने 2020 टोक्यो ओलंपिक्स में रेसलिंग में स्वर्ण पदक जीतने वाले रेसलर गेबल स्टीवसन को साइन किया था। उन्हें ड्राफ्ट के दूसरे दिन रेड ब्रांड में ड्राफ्ट किया गया है। स्टीवसन पिछले कई दिनों से सुर्खियों में बने हुए थे, क्योंकि WWE पहले भी ओलंपिक एथलीट्स को साइन कर चुकी है, जिनमें से कुछ ने यहां अपार सफलता भी हासिल की। खास बात ये भी है कि स्टीवसन को ब्रॉक लैसनर ने प्रो रेसलिंग में आने के लिए प्रोत्साहित किया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि वो Raw में अपने प्रदर्शन से फैंस को प्रभावित कर पाते हैं या नहीं।।

WWE Crown Jewel में ड्रू मैकइंटायर की हार होगी

इस हफ्ते Raw में Crown Jewel 2021 पीपीवी के लिए ड्रू मैकइंटायर vs बिग ई WWE चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया गया है। आपको याद दिला दें कि ड्राफ्ट 2021 में मैकइंटायर और बिग ई को क्रमशः SmackDown और Raw ने चुना है।

चूंकि ड्राफ्ट Crown Jewel के बाद अमल में लाया जाएगा, उस दृष्टि से बिग ई के खिलाफ स्कॉटिश सुपरस्टार की हार लगभग तय नजर आ रही है। मैकइंटायर ब्लू ब्रांड में जाने वाले हैं इसलिए उनका WWE चैंपियनशिप जीतने का कोई मतलब नहीं बनता, क्योंकि SmackDown में पहले ही यूनिवर्सल चैंपियनशिप बेल्ट मौजूद है।

रोमन रेंस और द उसोज का साथ नहीं टूटेगा

ड्राफ्ट 2021 के पहले दिन द न्यू डे को Raw से SmackDown में ड्राफ्ट किया गया था। इससे सवाल खड़े हो चले थे कि अब Raw को एक टॉप लेवल की टैग टीम की कमी खल सकती है, इस वजह से द उसोज को रेड ब्रांड में भेजे जाने के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन ड्राफ्ट के दूसरे दिन जे और जिमी उसो को ब्लू ब्रांड ने रिटेन किया है।

रोमन और द उसोज की टीम 'द ब्लडलाइन' अभी तक अपने सभी दुश्मनों पर भारी पड़ती आई है। अब ड्राफ्ट के बाद भी उनका SmackDown में बने रहना दर्शा रहा है कि रेंस और द उसोज का साथ लंबे समय तक यूं ही बना रहने वाला है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now