Raw: WWE Raw में इस हफ्ते की शुरुआत उस सैगमेंट से हुई, जिसमें पॉल हेमन (Paul Heyman) ने जिमी उसो (Jimmy Uso) और सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) को टास्क दिए। इस इवेंट में केविन ओवेंस (Kevin Owens), बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) और ओमोस (Omos) समेत कई बड़े सुपरस्टार्स ने अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज की।वहीं सैथ रॉलिंस, द ब्लडलाइन, ऐज के अलावा जॉन सीना का वापसी सैगमेंट भी बहुत दिलचस्प साबित हुआ। इस बीच मेन इवेंट ने भी फैंस का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 बड़ी बातों के बारे में जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)WWE Raw में चैड गेबल को सिंगल्स पुश दिया जाएगा?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@WWEGable defeats Corbin! #WWERaw #WWE329.@WWEGable defeats Corbin! #WWERaw #WWE https://t.co/nCwd4wYetsचैड गेबल ने साल 2020 में ओटिस के साथ मिलकर अल्फा अकादमी नाम की टीम को शुरू किया था। इस टीम में गेबल, ओटिस के कोच होने की भूमिका निभाते रहे हैं। उनकी जोड़ी को फैंस ने शुरुआत में खूब प्यार दिया, लेकिन उन्हें उम्मीद के अनुसार सफलता नहीं मिल पाई है।इस हफ्ते Raw में गेबल का बैरन कॉर्बिन के साथ वन-ऑन-वन मैच हुआ, लेकिन कुछ देर बाद ही उन्होंने सबमिशन मूव लगाकर कॉर्बिन को टैप आउट करने पर मजबूर किया। इसके अलावा एक अन्य सैगमेंट में भी गेबल को मजबूत दिखाने की कोशिश की गई, जो इस बात का संकेत है कि पूर्व ओलंपिक एथलीट को बहुत जल्द एक सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में पुश मिल सकता है।#)विमेंस टैग टीम टाइटल्स WrestleMania 39 में डिफेंड नहीं होंगेSportskeeda Wrestling@SKWrestling_3v3 at #WrestleMania!? #WWERaw #WWE78233v3 at #WrestleMania!? 👀👀#WWERaw #WWE https://t.co/XIw0AgAKATबैकी लिंच और लीटा ने हाल ही में इयो स्काई और डकोटा काई को हराकर WWE विमेंस टैग टीम टाइटल्स अपने नाम किए हैं और ऐसा करने में ट्रिश स्ट्रेटस ने उनकी मदद की थी। उसके बाद सवाल खड़े होने लगे थे कि आखिर बैकी और लीटा की पहली चैलेंजर टीम कौन होगी।Raw में इस हफ्ते बैकी, लीटा और स्ट्रेटस एकसाथ नज़र आईं, लेकिन उनके सैगमेंट में द डैमेज कंट्रोल ने इंटरफेयर किया। इसी सैगमेंट में स्ट्रेटस ने डैमेज कंट्रोल को WrestleMania 39 में 6-विमेन टैग टीम मैच के लिए चैलेंज किया। इसलिए अब ये तय हो गया है कि विमेंस टैग टीम टाइटल्स इस साल मेनिया में डिफेंड नहीं किए जाएंगे।#)बैरन कॉर्बिन के कैरेक्टर में होगा बदलाव?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@maxxinedupri has an assignment for Corbin: Take out Gable! #WWERaw #WWE3413.@maxxinedupri has an assignment for Corbin: Take out Gable! #WWERaw #WWE https://t.co/N21dXU04azबैरन कॉर्बिन WWE में कई सारे किरदार निभा चुके हैं, लेकिन खराब बुकिंग हमेशा उन्हें सफलता प्राप्त करने से रोकती आई है। कुछ हफ्तों पहले JBL से अलग होने के बाद वो पूरी तरह असहाय नज़र आए हैं और उनके चेहरे पर परेशानी के भाव साफ देखे जा सकते हैं।मगर इस हफ्ते Raw में वो मैक्सिमम मेल मॉडल्स के साथ दिखाई दिए, जहां मैक्सिन डूप्री ने उनसे कहा कि वो अगर चैड गेबल की चुनौती को पार कर पाए तो वो कॉर्बिन को अपने साथ जोड़ने के बारे में सोचेंगी। हालांकि कॉर्बिन, गेबल को हराने में नाकाम रहे, लेकिन मैक्सिमम मेल मॉडल्स के साथ उनका दिखाई देना दर्शा रहा है कि उनके किरदार में एक बार फिर बदलाव संभव है।#)कोडी रोड्स होंगे WWE के टॉप बेबीफेसSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Moments.#WWERaw #WWE10035Moments.#WWERaw #WWE https://t.co/mKOMH6rFvqकोडी रोड्स ने WrestleMania 38 में WWE में वापसी की थी, जिसके बाद कहा गया कि वो कंपनी के टॉप बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक बनने वाले हैं। इस समय रोमन रेंस कंपनी के टॉप हील सुपरस्टार हैं, इसलिए उनके साथ स्टोरीलाइन में शामिल होने भर से कोडी को एक बेबीफेस के रूप में काफी फेम मिला है।वहीं Raw के हालिया एपिसोड में जॉन सीना ने वापसी की, जिसमें यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी के साथ उनका फेस-ऑफ हुआ और साथ ही WrestleMania 39 के लिए उनके मैच को ऑफिशियल भी कर दिया गया है। इस बीच जॉन ने कोडी रोड्स को इंट्रोड्यूस किया और उनके साथ मोमेंट भी शेयर किया। जॉन का ऐसा करना संकेत दे रहा है कि उन्होंने द अमेरिकन नाइटमेयर को टॉप बेबीफेस के रूप में हाइप करने की कोशिश की है।#)द ब्लडलाइन के कारण बढ़ीं सैमी ज़ेन की मुश्किलें?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_NOOOOO!!!JEY HAS TURNED ON SAMI!! #WWERaw #WWE20228NOOOOO!!!JEY HAS TURNED ON SAMI!! #WWERaw #WWE https://t.co/YF9nZPL6eXRoyal Rumble 2023 में रोमन रेंस पर अटैक करने के साथ ही सैमी ज़ेन की मुश्किलें बढ़ चली थीं क्योंकि उनके पास कोई पार्टनर नहीं था। उसके बाद वो ब्लडलाइन से निपटने के लिए केविन ओवेंस से मदद की गुहार लगाते आए हैं, मगर द प्राइज़फाइटर ने अभी तक हर बार इससे इनकार किया है।Raw में आखिरकार जे उसो ने ज़ेन पर अटैक कर अपने भाइयों का साथ चुना है। हालांकि इस हफ्ते कोडी रोड्स ने उन्हें बचाया, लेकिन अब द ब्लडलाइन दोबारा साथ आ गया है और हर बार द अमेरिकन नाइटमेयर उनके बचाव में बाहर नहीं आएंगे, क्योंकि उनका फोकस रोमन रेंस के साथ मैच पर है। केविन ओवेंस का साथ ना मिलने से ज़ेन की मुश्किलें बढ़ गई हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।