WWE Raw: 5 बड़ी बातें जो रॉ के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई

raw wwe subtly
WWE ने Raw के जरिए कई बातें इशारों-इशारों में बताई

Raw: WWE Royal Rumble 2023 जैसे-जैसे पास आता जा रहा है वैसे-वैसे रॉ (Raw) की स्टोरीलाइंस दिलचस्प बनती जा रही हैं। इस हफ्ते शो की शुरुआत केविन ओवेंस (Kevin Owens) के सैगमेंट से हुई, जिसमें बैरन कॉर्बिन (Baron Corbin) ने दखल देकर उन्हें मैच के लिए चैलेंज किया। इस बीच एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) ने शानदार प्रोमो कट करते हुए सुर्खियां बटोरीं।

केविन ओवेंस, बेली, रिया रिप्ली और सोलो सिकोआ ने अपने-अपने मैचों को जीता। द मिज़, ऑस्टिन थ्योरी समेत अन्य सुपरस्टार्स के सैगमेंट्स दिलचस्प साबित हुए। वहीं मेन इवेंट में द उसोज़ को नए चैलेंजर मिल गए हैं। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नज़र उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।

#)क्या नई Raw विमेंस चैंपियन बनने वाली हैं एलेक्सा ब्लिस?

"I've got the whole world in my hands." - @AlexaBliss_WWE#WWERaw #WWE https://t.co/J59QG5mpgg

एलेक्सा ब्लिस कुछ हफ्तों पहले तक मौजूदा Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर की अच्छी दोस्त हुआ करती थीं, लेकिन अब सबसे बड़ी दुश्मन बन चुकी हैं। ये स्थिति वहां से बदली जब ब्लिस पर एक बाहरी ताकत हावी होती दिखाई दे रही थी, जिससे ऐसा लगने लगा था कि वो दोबारा ब्रे वायट के साथ आने वाली हैं।

इस हफ्ते ब्लिस ने प्रोमो कट करते हुए बताया कि यहां बॉस ब्रे वायट या Uncle Howdy नहीं बल्कि वो खुद हैं। हालांकि Uncle Howdy बाद में उनपर हंसते हुए नज़र आए, लेकिन इस एक सैगमेंट के जरिए ब्लिस के कैरेक्टर को बहुत मजबूती मिली है, जो इस बात के संकेत हैं कि जब भी उनका ब्लेयर के साथ मैच होगा उसमें उनकी चैंपियनशिप जीत की संभावना बहुत अधिक होगी।

#)बैरन कॉर्बिन को Royal Rumble मैच में मजबूत दिखाया जाएगा

The last person to pin Roman Reigns! #WWERaw #WWE https://t.co/KCha4SFU9b

बैरन कॉर्बिन को पिछले कुछ समय से WWE दिग्गज JBL मैनेज करते दिखाई दिए हैं। इस बात में कोई संदेह नहीं कि कंपनी पूर्व वर्ल्ड चैंपियन के जरिए कॉर्बिन को पुश देना चाहती है, लेकिन अभी तक ये फैसला सही साबित होता नहीं दिखाई दिया है।

जैसा कि हमने आपको बताया कि Raw के हालिया एपिसोड की शुरुआत केविन ओवेंस ने की थी, जिसमें कॉर्बिन और JBL ने इंटरफेयर किया। इस सैगमेंट में जिक्र किया गया कि कॉर्बिन पिछले करीब 3 सालों में रोमन रेंस को पिन करने वाले एकमात्र सुपरस्टार हैं। कॉर्बिन ने कहा कि वो Royal Rumble मैच में दावेदारी पेश करने वाले हैं, जहां संभव ही उन्हें बहुत मजबूत दिखाने की कोशिश की जाएगी क्योंकि उन्होंने रंबल मैच जीतकर WrestleMania 39 में चैंपियन बनने का दावा किया है।

#)बॉबी लैश्ले अभी यूएस टाइटल फ्यूड से बाहर नहीं हुए हैं

Almighty Era is UPON US! #WWERaw #WWE https://t.co/UdmxEFAciY

बॉबी लैश्ले ने कुछ हफ्तों पहले WWE ऑफिशियल्स और एडम पीयर्स पर अटैक कर दिया था, जिसके बाद उन्हें ब्रेक पर भेज दिया गया। इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में उन्होंने मौजूदा यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी के सैगमेंट में वापसी की। आपको बता दें कि लैश्ले के रिटर्न से पहले थ्योरी के साथ सैथ रॉलिंस भी रिंग में मौजूद थे।

लैश्ले ने थ्योरी को स्पीयर लगाकर बताया कि वो अभी यूएस टाइटल स्टोरीलाइन से बाहर नहीं हुए हैं। Raw में इसके अलावा MVP ने द ऑलमाइटी के सामने दोबारा दोस्ती का हाथ बढ़ाया। हालांकि लैश्ले ने इससे इंकार कर दिया, लेकिन परिस्थिति को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि WWE में जल्द ही हर्ट बिजनेस का रीयूनियन होने वाला है।

#)द उसोज़ को मिले नए चैलेंजर

Raw में एडम पीयर्स ने एक बैकस्टेज सैगमेंट में बताया था कि द उसोज़ की नई चैलेंजर टीम का पता लगाने के लिए टैग टीम टर्मोइल मैच होने वाला है। द जजमेंट डे (फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट) और द ओसी ने मैच की शुरुआत की, लेकिन ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन जल्द ही एलिमिनेट हो गए।

बैलर और प्रीस्ट ने उसके बाद सेड्रिक एलेक्जेंडर और शैल्टन बैंजामिन की टीम, अल्फा अकादमी और अंत में द स्ट्रीट प्रॉफिट्स को पिन करते हुए धमाकेदार जीत दर्ज की। इसी के साथ वो अनडिस्प्यूटेड टैग टीम टाइटल्स के नंबर-1 कंटेंडर बन गए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि उनके मैच को किस इवेंट के लिए बुक किया जाता है।

#)Royal Rumble में कोडी रोड्स की वापसी के संकेत मिले

"The work begins NOW." - @CodyRhodes #WWERaw https://t.co/5sLwFf3mu7

कोडी रोड्स, Hell in a Cell 2022 में सैथ रॉलिंस के खिलाफ हुए मैच के बाद से ही ब्रेक पर चल रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से उनके वीडियो पैकेज दिखाए जा रहे हैं। इससे कयास लगाए जाने लगे हैं कि उनकी वापसी अब अधिक दूर नहीं है। वहीं Raw के हालिया एपिसोड में रोड्स की रिकवरी का वीडियो दिखाया गया और साथ ही वो रिंग की ओर जाते हुए भी नज़र आए।

इससे पुख्ता संकेत मिले हैं कि रोड्स की बहुत रिंग में एंट्री होने वाली है। चूंकि WWE का अगला बड़ा इवेंट 2023 Royal Rumble होगा, इसलिए उसे कोडी रोड्स की वापसी के एंगल से यादगार बनाने की कोशिश की जा सकती है। आपको ये भी बता दें कि रोड्स को मेंस Royal Rumble मैच में जीत के प्रबल दावेदारों में से एक भी माना जा रहा है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment