WWE SmackDown: 5 बड़ी बातें जो स्मैकडाउन के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई

smackdown subtly wwe
WWE ने SmackDown के जरिए कई बातें इशारों-इशारों में बताई

SmackDown: WWE SmackDown में इस हफ्ते के एपिसोड की शुरुआत पॉल हेमन (Paul Heyman) ने की, जहां उन्होंने द ब्लडलाइन के दुश्मनों पर तंज़ कसे। इस बीच ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) और शेमस (Sheamus) की टीम, लेसी एवंस (Lacey Evans), द उसोज़ (The Usos), राकेल रॉड्रिगेज़ (Raquel Rodriguez) और लिव मॉर्गन (Liv Morgan) की टीम ने अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज की।

वहीं जे उसो की वापसी और नटालिया, शार्लेट फ्लेयर के सैगमेंट्स बहुत दिलचस्प रहे। मेन इवेंट में एक उभरते हुए सुपरस्टार ने फैटल-4-वे मैच को जीतकर टाइटल शॉट हासिल किया है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नज़र उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।

#)WWE SmackDown में वाइकिंग रेडर्स का पुश जारी है

वाइकिंग रेडर्स एक ऐसी टीम है जिसे WWE कई बार पुश देने की कोशिश कर चुकी है, लेकिन वो अभी तक एक टॉप टीम का दर्जा प्राप्त नहीं कर सके हैं। आपको याद दिला दें कि एरिक और इवार ने पिछले हफ्ते बुच और रिज हॉलैंड की टीम पर बड़ी जीत हासिल की थी।

वहीं SmackDown के हालिया एपिसोड में ड्रू मैकइंटायर और शेमस की टीम का सामना Hit Row से हुआ। शेमस ने ब्रोग किक लगाने के बाद अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की, लेकिन तभी एक वीडियो दिखाया गया, जिसमें वाइकिंग रेडर्स ने पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस की टीम को चेतावनी दी है। ये बात अब किसी से छुपी नहीं है कि एरिक और इवार को बड़ा पुश देने की कोशिश की जा रही है, लेकिन ये तो समय ही बताएगा कि वो इस मौके का कितना फायदा उठा पाते हैं।

#)क्या WWE आईसी टाइटल शॉट मिलना डिज़र्व करते हैं मैडकैप मॉस?

SmackDown के मेन इवेंट में फैटल-4-वे मैच लड़ा गया, जिसके विजेता को अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड में गुंथर के खिलाफ WWE आईसी टाइटल शॉट मिलने वाला था। कैरियन क्रॉस, मैडकैप मॉस, रे मिस्टीरियो और सैंटोस इस्कोबार ने जीत दर्ज करने की पुरजोर कोशिश की, लेकिन अंत में जीत मॉस के हाथ लगी।

मॉस एक तगड़े रेसलर हैं जो अपनी ताकत के दम पर बड़े-बड़े दिग्गजों को धराशाई कर सकते हैं, लेकिन उन्हें आईसी टाइटल शॉट मिलने से कई बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। ये बात किसी से छुपी नहीं है कि मॉस को इतना अच्छा मोमेंटम प्राप्त नहीं था कि उन्हें चैंपियनशिप मैच दिया जाए। मॉस के पास अच्छी लय ना होना ये पहले से दर्शा रहा है कि उन्हें गुंथर के हाथों हार मिलने वाली है, इसलिए उन्हें टाइटल शॉट दिए जाने का कोई अर्थ नहीं है।

#)रोंडा राउज़ी और शेना बैज़लर की टीम धमाल मचाएगी

WWE में काफी समय से रोंडा राउज़ी और शेना बैज़लर को फ्रेंड्स के रूप में दिखाया जा रहा है। यहां तक कि बैज़लर अभी तक कई बार राउज़ी को बचाने के लिए उनके दुश्मनों का बुरा हाल कर चुकी हैं। इस हफ्ते नटालिया का सैगमेंट हुआ, जहां उन्होंने दोनों पूर्व MMA फाइटर्स पर तंज़ कसे।

SmackDown के सैगमेंट में पूर्व डीवाज़ चैंपियन ने बैज़लर और राउज़ी की दोस्ती में फूट डालने की कोशिश की। इस बीच बैज़लर और उसके कुछ देर बाद राउज़ी बाहर आईं। जब राउज़ी ने बैज़लर को कन्फ्रंट किया तो ऐसा लग रहा था जैसे वो अपनी दोस्त पर अटैक करने वाली हैं, लेकिन तभी दोनों ने एकसाथ मिलकर नटालिया को बुरी तरह पीटा। ये दर्शाता है कि जो भी बैज़लर और राउज़ी के बीच में आने की कोशिश करेगा, उसका बुरा हाल कर दिया जाएगा।

#)क्या एलए नाइट vs ब्रे वायट स्टोरीलाइन को जारी रखना सही है?

ब्रे वायट ने Extreme Rules 2022 में WWE में वापसी की थी, जिसके कुछ समय बाद उनकी दुश्मनी एलए नाइट से शुरू हुई। आखिरकार Royal Rumble 2023 में उनका आमना-सामना हुआ, जहां वायट की जीत को देख ऐसा लगने लगा था जैसे उनकी स्टोरीलाइन समाप्त हो गई है।

हालांकि SmackDown में इस हफ्ते एलए नाइट ने एक बैकस्टेज सैगमेंट में कहा कि वो अब वायट से दूर रहने वाले हैं, लेकिन उनके मुंह से वायट का जिक्र होना दर्शाता है कि उनकी दुश्मनी अभी समाप्त नहीं हुई है। आपको बता दें कि वायट के कैरेक्टर बिल्ड-अप को पहले ही काफी लंबा खींच दिया गया है, ऐसे में नाइट के रूप में एक ही सुपरस्टार के साथ उनकी स्टोरीलाइन का जारी रहना सही नहीं है। इससे फैंस के मन में जल्द ही ऊब की भावना पैदा होने लगेगी।

#)द ब्लडलाइन की शुरुआत जे उसो से हुई और अंत भी उन्हीं के कारण होगा?

रोमन रेंस ने WWE SummerSlam 2020 में हील किरदार में वापसी की थी, जिसके बाद उन्होंने जे उसो को टारगेट करते हुए खुद को ट्राइबल चीफ बताया था। जे उसो, द ब्लडलाइन से जुड़ने वाले पहले मेंबर थे, लेकिन इस समय उनके रोमन रेंस के साथ संबंध ज्यादा अच्छी स्थिति में नहीं हैं।

Royal Rumble 2023 में द ब्लडलाइन द्वारा सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस पर हुए अटैक के कारण जे उसो सैगमेंट को बीच में छोड़कर बैकस्टेज चले गए थे। इस हफ्ते उन्होंने वापसी करते हुए जिमी उसो के साथ मिलकर अपने SmackDown टैग टीम टाइटल्स को डिफेंड किया। इस बीच एक बैकस्टेज सैगमेंट में उन्हें सैमी ज़ेन के साथ देखा गया। ये सभी चीज़ें इस ओर इशारा कर रही हैं कि जे उसो ने द ब्लडलाइन की रचना में अहम भूमिका निभाई थी और वो इसके अंत में भी महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाले हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications