SmackDown: WWE SmackDown में इस हफ्ते की शुरुआत एक धमाकेदार विमेंस सिंगल्स मैच से हुई, जिसमें कई सुपरस्टार्स का इंटरफेरेंस हुआ और काफी समय बाद फेमस सुपरस्टार की वापसी भी हुई। शो में ऐज (Edge) के सैगमेंट ने भी फैंस का दिल जीता।इवेंट में एजे स्टाइल्स, एलए नाइट और रे मिस्टीरियो ने अपने-अपने मैच जीते। वहीं मेन इवेंट में उम्मीद अनुसार द ब्लडलाइन के सैगमेंट ने एक बार फिर फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नज़र उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)Jey Uso WWE से ब्रेक पर जा सकते हैं? View this post on Instagram Instagram Postजे उसो को SummerSlam 2023 में जिमी उसो द्वारा मिले धोखे के कारण रोमन रेंस के खिलाफ हार मिली थी। इस हफ्ते SmackDown में द ब्लडलाइन का सैगमेंट हुआ, जहां जिमी ने कहा कि उनके द्वारा SummerSlam में किए गए इंटरफेरेंस का ट्राइबल चीफ से कोई लेना-देना नहीं है।इस बीच जे उसो भी बाहर आए, वहीं जिमी ने अपनी सफाई में दोबारा जे का साथ पाने की कोशिश की। इस सैगमेंट में जबरदस्त ब्रॉल भी हुआ, लेकिन अंत में जे ने कहा कि वो द ब्लडलाइन से बाहर जा रहे हैं। वो SmackDown और WWE में भी नहीं रहना चाहते। ये बात दर्शा रही है कि जे उसो इस सबसे तंग आ चुके हैं और कुछ समय के लिए ब्रेक लेना चाहते हैं।#)एलए नाइट को शानदार मोमेंटम देने की कोशिश की जा रही है? View this post on Instagram Instagram Postएलए नाइट को इस समय फैंस का सपोर्ट हासिल है। उन्होंने हाल ही में SummerSlam में हुए बैटल रॉयल मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की थी और अब SmackDown में भी उन्हें मजबूत दिखाने का प्रयास किया गया है।ब्लू ब्रांड में नाइट का सिंगल्स मैच में टॉप डोला से सामना हुआ, जिसमें बेबीफेस सुपरस्टार ने बेहद आसान जीत दर्ज की। वहीं मैच के बाद नाइट ने रोस्टर के अन्य सुपरस्टार्स को भी सावधान किया और कहा कि यहां चीज़ें अब उनके हिसाब से होंगी। ये जीत की लय और हाइप मिलना दर्शा रहा है कि WWE उन्हें अच्छा मोमेंटम देने की कोशिश कर रही है।#)ऐज रिटायरमेंट के करीब है? View this post on Instagram Instagram Postइस बात से सब लोग वाकिफ हैं कि ऐज कई बार अपनी रिटायरमेंट का जिक्र कर चुके हैं। उन्होंने SmackDown के हालिया एपिसोड में कहा कि वो अगले हफ्ते टोरंटो में शेमस का सामना करना चाहते हैं क्योंकि इतने सालों तक कंपनी में साथ काम करने के बावजूद उनकी भिड़ंत नहीं हुई है।शेमस ने भी एंट्री लेकर रेटेड-आर सुपरस्टार की चुनौती को स्वीकार किया। आपको याद दिला दें कि ऐज ने कुछ समय पूर्व कहा था कि वो रिटायरमेंट अपने होमटाउन टोरंटो में लड़ना चाहते हैं। क्या ये वही समय है जब आखिरकार पूर्व WWE चैंपियन वाकई में अपने रेसलिंग करियर को अलविदा कहने वाले हैं।#)इयो स्काई vs शार्लेट फ्लेयर vs ओस्का ट्रिपल थ्रेट WWE विमेंस चैंपियनशिप फिउड? View this post on Instagram Instagram PostSummerSlam 2023 में बियांका ब्लेयर ने ट्रिपल थ्रेट मैच में शार्लेट फ्लेयर और ओस्का को हराकर WWE विमेंस चैंपियनशिप जीती थी। मगर कुछ देर बाद ही मिस Money in the Bank ने कैश-इन करते हुए टाइटल अपने नाम करने में सफलता पाई थी।SmackDown में इस हफ्ते शार्लेट vs ओस्का सिंगल्स मैच हुआ, जिसमें मौजूदा WWE विमेंस चैंपियन इयो स्काई के साथ बेली ही नहीं बल्कि डकोटा काई भी नज़र आईं। स्काई के इंटरफेरेंस के कारण मैच को नो-कॉन्टेस्ट करार दिया गया। वहीं फाइट खत्म होने के बाद भी स्काई का अपनी पार्टनर्स के साथ मिलकर शार्लेट और ओस्का पर अटैक करना दर्शा रहा है कि आने वाले हफ्तों में ट्रिपल थ्रेट चैंपियनशिप स्टोरीलाइन को बिल्ड किया जाएगा।#)सैंटोस इस्कोबार का होगा हील टर्न? View this post on Instagram Instagram Postसैंटोस इस्कोबार ने कई मुकाबलों में संघर्षपूर्ण जीत के बाद ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ यूएस टाइटल शॉट हासिल किया था। इस हफ्ते SmackDown में इस्कोबार की एंट्री के दौरान थ्योरी ने उनपर अटैक कर दिया था। कुछ समय बाद एडम पीयर्स ने रे मिस्टीरियो को इस्कोबार का रिप्लेसमेंट करार दिया।दिग्गज रेसलर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए थ्योरी को हराकर यूएस टाइटल अपने नाम कर लिया है। वहीं मैच के बाद उन्होंने इस्कोबार और LWO के अन्य मेंबर्स के साथ अपनी जीत को सेलिब्रेट किया। क्या ये कहना गलत होगा कि रे मिस्टीरियो के कारण इस्कोबार के हाथों से चैंपियन बनने का मौका निकल गया है? क्या अपने चैंपियन ना बन पाने को लेकर इस्कोबार, रे मिस्टीरियो को जिम्मेदार ठहराने वाले हैं? अगर ऐसा हुआ तो आने वाले हफ्तों में सैंटोस इस्कोबार का हील टर्न निश्चित है।