WWE SmackDown: 5 बड़ी बातें जो स्मैकडाउन के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई

wwe smackdown subtly_
WWE ने SmackDown के जरिए कई बातें इशारों-इशारों में बताई

SmackDown: WWE SmackDown में इस हफ्ते बहुत जबरदस्त एक्शन देखने को मिला, जिसकी शुरुआत 2 मॉन्स्टर सुपरस्टार्स के बीच एक चैंपियनशिप मैच से हुई। सैमी ज़ेन (Sami Zayn) और द ब्लडलाइन (The Bloodline) के एंगल ने हर बार की तरफ फैंस का भरपूर मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

टेगन नॉक्स और राकेल रॉड्रिगेज़ ने अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज की, वहीं रे मिस्टीरियो, केविन ओवेंस, ब्रे वायट समेत अन्य सुपरस्टार्स के सैगमेंट्स और प्रोमो दिलचस्प साबित हुए। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नज़र उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।

#)कौन होगी SmackDown विमेंस चैंपियन की अगली चैलेंजर?

Sonya Deville gets what Sonya Deville wants! 😤#SmackDown #WWE https://t.co/avtxhOi3qX

शार्लेट फ्लेयर ने साल 2022 के आखिरी SmackDown एपिसोड में वापसी की थी और उसी इवेंट में रोंडा राउज़ी को हराकर ब्लू ब्रांड की नई विमेंस चैंपियन बनीं। मगर उनके चैंपियन बनने के बाद एक बड़ा सवाल ये खड़ा हुआ कि उनकी अगली चैलेंजर कौन होगी क्योंकि द क्वीन के रिटर्न को लेकर किसी तरह का कोई बिल्ड-अप देखने को नहीं मिला था।

अब पिछले कुछ हफ्तों से उनके सामने सोन्या डेविल ने मुश्किल खड़ी हुई हैं। डेविल ने एडम पीयर्स से मांग की थी कि उन्हें शार्लेट के साथ मैच दिया जाए, लेकिन पीयर्स ने इससे इंकार कर दिया। इसके बावजूद डेविल ने टाइटल शॉट पाने का दावा किया और इस बीच उनका शार्लेट के साथ खतरनाक ब्रॉल होना दर्शा रहा है कि Royal Rumble 2023 में डेविल ही वो सुपरस्टार बन सकती हैं जो शार्लेट फ्लेयर को चैलेंज करती दिखाई देंगी।

#)गुंथर का टाइटल रन अभी नहीं थमने वाला

#AndStill..The reign of The Ring General continues! 🏆#SmackDown #WWE https://t.co/bAlZcokCAv

गुंथर जून 2022 में रिकोशे को हराकर नए WWE आईसी चैंपियन बने थे और ये टाइटल अभी भी उनके पास है। SmackDown के हालिया एपिसोड में उन्हें ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड करना था। चूंकि 2 मॉन्स्टर सुपरस्टार्स आमने-सामने आने वाले थे, इसलिए फैंस भी इस मैच से धमाकेदार एक्शन की उम्मीद कर रहे थे।

दोनों तगड़े सुपरस्टार्स ने फैंस को निराश नहीं होने दिया क्योंकि उनका मुकाबला बहुत जबरदस्त साबित हुआ। अंत में द इम्पीरियम मेंबर्स की मदद से द रिंग जनरल ने अपने टाइटल को रिटेन किया। इसी इवेंट में गुंथर ने Royal Rumble मैच में एंट्री लेने की बात कही, इसका मतलब ये है कि अगले बड़े इवेंट में उनकी बेल्ट दांव पर नहीं लगी होगी। मौजूदा स्थिति को देखते हुए ये भी कहना गलत नहीं होगा कि उनका चैंपियनशिप सफर कम से कम WrestleMania 39 तक जारी रह सकता है।

#)Royal Rumble मैच के जरिए दिग्गज की स्टोरीलाइन आगे बढ़ेगी?

WWE में पिछले कई हफ्तों से कैरियन क्रॉस ने दिग्गज सुपरस्टार रे मिस्टीरियो की मुश्किलें बढ़ाई हुई हैं। SmackDown के हालिया एपिसोड में मिस्टीरियो का सैगमेंट हुआ, जिसमें उन्होंने मेंस रॉयल रंबल मैच जीतने की इच्छा जताई, लेकिन तभी क्रॉस और स्कार्लेट ने बाहर आकर उनपर तंज़ कसने शुरू कर दिए।

क्रॉस ने यहां तक कि डॉमिनिक मिस्टीरियो का जिक्र करते हुए बातों को पर्सनल लेवल तक ले जाने की कोशिश की। हालांकि Royal Rumble से पूर्व ब्लू ब्रांड के आखिरी एपिसोड के लिए उनके मैच को बुक किया गया है, लेकिन ऐसे भी संकेत मिले हैं कि क्रॉस और मिस्टीरियो रंबल मैच में एंट्री लेकर एक-दूसरे को एलिमिनेट करने की कोशिश करेंगे। अगर ऐसा हुआ तो ये दुश्मनी SmackDown के मैच के बाद भी जारी रहने वाली है।

#)ड्रू मैकइंटायर और शेमस एक रेगुलर टैग टीम बनते जा रहे हैं

.@ScrapDaddyAP announces a tournament to determine the new #1 Contenders for the #SmackDown Tag Team Titles!They're splitting the titles? 👀#WWE https://t.co/1dzeBRwbro

ये बात किसी से छुपी नहीं है कि ड्रू मैकइंटायर और शेमस रियल लाइफ में बहुत अच्छे दोस्त हैं और ये दोस्ती इन दिनों WWE में भी दिखाई दे रही है। Survivor Series WarGames के बाद यूनाइटेड किंग्डम के दोनों सुपरस्टार्स को अधिकांश मौकों पर एकसाथ परफॉर्म करते देखा गया है।

मैकइंटायर और द केल्टिक वॉरियर ने SmackDown में इस हफ्ते वाइकिंग रेडर्स के साथ मैच की मांग की, लेकिन एडम पीयर्स ने उनसे कहा कि अगले हफ्ते एक टैग टीम टूर्नामेंट शुरू होगा, जिसके विजेता को द उसोज़ के खिलाफ SmackDown टैग टीम टाइटल शॉट मिलेगा।

इस टूर्नामेंट में मैकइंटायर और शेमस का सामना वाइकिंग रेडर्स से होगा। दोनों सुपरस्टार्स का सिंगल्स करियर बेहतरीन रहा है, लेकिन अब ऐसा लग रहा है जैसे मैकइंटायर और शेमस एक रेगुलर टैग टीम बनते जा रहे हैं।

#)सैमी ज़ेन बहुत जल्द द ब्लडलाइन से अलग होंगे?

पिछले कई हफ्तों से इस तरह के संकेत मिलते रहे हैं कि सैमी ज़ेन जल्द ही द ब्लडलाइन से बाहर हो सकते हैं। ब्लू ब्रांड के हालिया एपिसोड में एक बार फिर ऐसे ही संकेत मिले। बैकस्टेज केविन ओवेंस के इंटरव्यू में ज़ेन ने दखल दिया था, जहां ज़ेन ने ओवेंस को खुद से दूर रहने के लिए कहा।

मगर ओवेंस ने अपनी बातों को स्पष्ट रूप से रखते हुए बताया कि ज़ेन के साथ जो भी गलत चीज़ें हो रही हैं, उनके जिम्मेदार वो नहीं बल्कि रोमन रेंस हैं। हालांकि ज़ेन ने कहा कि वो द ब्लडलाइन को अपना परिवार मानते हैं, लेकिन ओवेंस ने कहीं ना कहीं उन्हें आभास करवा दिया है कि उनके सामने मुश्किलों का कारण द ब्लडलाइन ही है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment