SmackDown: WWE SmackDown में इस हफ्ते की शुरुआत सैमी ज़ेन (Sami Zayn) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) के सैगमेंट से हुई, जहां द ब्लडलाइन मेंबर्स ने उन्हें कन्फ्रंट किया। इस बीच एक दिग्गज सुपरस्टार ने लंबे समय बाद वापसी कर फैंस का दिल जीता है।
शो में ज़ेवियर वुड्स, डेमियन प्रीस्ट और शिंस्के नाकामुरा ने भी धमाकेदार अंदाज में अपना मैच जीता। वहीं मेन इवेंट द ब्लडलाइन के इंटरफेरेंस के बाद हुए सैगमेंट ने भी फैंस का खूब मनोरंजन किया। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नज़र उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।
#)WWE SmackDown में आखिरकार वापसी के बाद मिलेगा बड़े सुपरस्टार को पुश?
शिंस्के नाकामुरा उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जो काफी समय से संघर्ष करते दिखाई दे रहे थे। एक ऐसा भी समय आया जब उन्हें ऑन-स्क्रीन टाइम मिलना भी बंद हो गया था। अब SmackDown में आखिरकार उन्होंने धमाकेदार अंदाज में वापसी की। एक बैकस्टेज सैगमेंट में मैडकैप मॉस ने नाकामुरा का बुरा हाल करने का दावा किया।
दोनों सुपरस्टार्स का मैच हुआ, जिसमें जापानी रेसलर ने आसान जीत दर्ज की। मगर इस बीच कैरियन क्रॉस और स्कार्लेट का वीडियो पैकेज दिखाया गया, जिसमें क्रॉस के हाथों में नाकामुरा का कार्ड था। इससे संकेत मिले हैं कि क्रॉस और नाकामुरा की जबरदस्त फिउड शुरू होने वाली है और आखिरकार नाकामुरा को वो पुश मिलेगा जिसके वो हकदार रहे हैं।
#)क्या द ब्लडलाइन को टेकओवर करने की कोशिश कर रहे हैं सोलो सिकोआ?
ये बात किसी से छुपी नहीं है कि जबसे सोलो सिकोआ मेन रोस्टर पर आए हैं, तभी से उन्हें बहुत गंभीर किरदार में देखा गया है। इस हफ्ते SmackDown के मेन इवेंट में सोलो सिकोआ vs मैट रिडल मैच को बुक किया गया और आपको याद दिला दें कि शो में रोमन रेंस मौजूद नहीं रहे।
एक बैकस्टेज सैगमेंट में पॉल हेमन ने बताया कि ट्राइबल चीफ, रिडल को सबक सिखाना चाहते हैं क्योंकि उन्होंने उनके परिवार का मज़ाक उड़ाया है। इस बीच सिकोआ ने हेमन के कंधे पर हाथ रखा और कहा कि वो चीज़ों को संभाल लेंगे। ट्राइबल चीफ एक तरफ द उसोज़ पर अपना विश्वास खोते जा रहे हैं, ऐसी स्थिति में सिकोआ द्वारा चीज़ों को अपने हाथ में लेना दर्शा रहा है कि वो द ब्लडलाइन को टेकओवर करने की कोशिश कर रहे हैं।
#)क्या ज़ेवियर वुड्स को बहुत बड़ा पुश मिलने वाला है?
द न्यू डे के लिए WWE में पिछले कुछ महीने उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं। कुछ समय पहले उन्हें NXT में देखा गया, जहां वो टैग टीम चैंपियन भी बने। मगर टाइटल हारने के बाद भी उनका एक टैग टीम के रूप में भविष्य उज्जवल दिखाई नहीं दे रहा है। एक टैग टीम के रूप में तो नहीं लेकिन इस समय वुड्स को SmackDown में एक सिंगल्स पुश मिलने के संकेत जरूर दिए गए हैं।
SmackDown में वुड्स ने एलए नाइट पर बड़ी जीत दर्ज की, वहीं बैकस्टेज लौटने के बाद मौजूदा आईसी चैंपियन गुंथर ने उन्हें कन्फ्रंट किया। यहां तक कि उन्हें अगले हफ्ते के लिए आईसी चैंपियनशिप मैच भी मिल गया है। आपको बता दें कि बिग ई और कोफी किंग्सटन वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं और अब वुड्स को गुंथर के साथ स्टोरीलाइन में शामिल किया जाना दर्शा रहा है कि उन्हें भी लॉन्ग-टर्म सिंगल्स पुश देने की कोशिश की जा सकती है।
#)क्या भविष्य में डेमियन प्रीस्ट vs बैड बनी मैच हो सकता है?
WrestleMania 39 में बैड बनी ने रे मिस्टीरियो के खिलाफ मैच में डॉमिनिक मिस्टीरियो को बेईमानी करने से रोक कर एक धमाकेदार फिउड की नींव रखी थी। इस समय LWO ने भी द जजमेंट डे के खिलाफ खड़े होने का फैसला लिया है और इस बीच सैंटोस इस्कोबार और ज़ेलिना वेगा को बहुत मजबूत दिखाने की कोशिश की गई है।
खासतौर पर डेमियन प्रीस्ट बार-बार बैड बनी के साथ दोस्ती का जिक्र करते दिखाई दिए हैं। हालांकि Backlash 2023 में एक धमाकेदार टैग टीम मैच की उम्मीद की जा रही है, लेकिन प्रीस्ट का बार-बार बनी पर तंज कसना संकेत दे रहा है कि भविष्य में दोनों दोस्तों के बीच एक सिंगल्स मैच भी संभव है।
#)रोमन रेंस का बढ़ता गुस्सा द ब्लडलाइन के लिए अच्छा नहीं
रोमन रेंस इस हफ्ते SmackDown में तो नहीं आए, मगर उन्होंने शो में ना आकर भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है। ब्लू ब्रांड के एपिसोड के मेन इवेंट में मैट रिडल और सोलो सिकोआ का सिंगल्स मैच होने वाला था, लेकिन मैच शुरू होने से पहले ही पॉल हेमन ने ऐलान किया कि 2 हफ्तों बाद द उसोज़ vs सैमी ज़ेन-केविन ओवेंस चैंपियनशिप रीमैच होगा।
इस बीच हेमन ने कहा कि सैमी और केविन हर हालत में चैंपियनशिप हारने वाले हैं क्योंकि रोमन रेंस सब्र खोते जा रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि रोमन के वो शब्द जे और जिमी उसो के लिए इस्तेमाल किए गए हैं क्योंकि हेमन उस बात को कहते हुए उसोज़ की तरफ देख रहे थे। इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि रोमन का बढ़ता गुस्सा, द ब्लडलाइन के भविष्य के लिए अच्छा नहीं है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।