SmackDown: WWE SmackDown में इस हफ्ते बहुत शानदार एक्शन देखने को मिला, जिसकी शुरुआत एक धमाकेदार विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच से हुई। ब्रे वायट (Bray Wyatt) और Uncle Howdy एक बार फिर एलए नाइट (LA Knight) पर हावी पड़ते दिखाई दिए, वहीं एक चैंपियन ने अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया है।इस बीच Hit Row की शानदार जीत देखने को मिली, 30 दिसंबर के SmackDown एपिसोड के लिए धमाकेदार टैग टीम मैच का ऐलान किया गया, जिसमें एक दिग्गज फाइट करता हुआ दिखाई देगा। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नज़र उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)WWE में शुरू होगी गुंथर vs ब्रॉन स्ट्रोमैन स्टोरीलाइनSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Looks like @Gunther_AUT has found his next challenger! #SmackDown #WWE224Looks like @Gunther_AUT has found his next challenger! #SmackDown #WWE https://t.co/8LT79SneWtकुछ हफ्तों पहले SmackDown वर्ल्ड कप की शुरुआत की गई थी, जिसमें ब्रॉन स्ट्रोमैन और जिंदर महल समेत कई अन्य रेसलर्स अलग-अलग देशों का प्रतिनिधित्व करते दिखाई दिए। आपको याद दिला दें कि उस समय स्ट्रोमैन के मैचों में मौजूदा WWE आईसी चैंपियन गुंथर का इंटरफेरेंस देखने को मिला था।हालांकि आगे चलकर रिकोशे ने टूर्नामेंट जीता, जिन्होंने इस हफ्ते गुंथर को टाइटल के लिए चैलेंज किया मगर चैंपियन बनने में नाकाम रहे। गुंथर और स्ट्रोमैन की दुश्मनी की नींव पहले ही रखी जा चुकी थी, लेकिन SmackDown के हालिया एपिसोड में जब द इम्पीरियम ने मैच के बाद भी रिकोशे पर अटैक जारी रखा तब स्ट्रोमैन का उन्हें बचाना ही इस बात का संकेत है कि स्ट्रोमैन और गुंथर के रूप में 2 तगड़े सुपरस्टार्स जल्द आमने-सामने आने वाले हैं।#)Uncle Howdy करेंगे वायट 6 फैक्शन को लीड?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Who is Uncle Howdy? #SmackDown #WWE17825Who is Uncle Howdy? 🐇#SmackDown #WWE https://t.co/lWHojqm3Eyब्रे वायट ने जबसे WWE में वापसी की है, तभी से उनका किरदार रहस्यमयी बना हुआ है। वहीं Uncle Howdy के एंगल के कारण सस्पेंस ज्यादा बढ़ गया है। इस हफ्ते एलए नाइट ने अपने सैगमेंट में अपने ऊपर हुए अटैक का दोषी वायट को ठहराया, लेकिन वायट ने बाहर आकर ऐसा कोई हमला करने से इंकार कर दिया।इस बीच नाइट ने वायट पर अटैक कर दिया, तभी Uncle Howdy की एंट्री हुई, जिन्हें देख नाइट वहां से भाग गए। इस तरह के सैगमेंट को देख कहा जा सकता है कि Uncle Howdy ने एक तरफ वायट को अपने वश में किया हुआ है और अब नाइट को भी अपने वश में करने की कोशिश कर रहे हैं और आने वाले महीनों में वो 'वायट 6' फैक्शन को लीड करते हुए दिखाई दे सकते हैं।#)लिव मॉर्गन और टेगन नॉक्स को जल्द बनाया जा सकता है टैग टीम चैंपियंसSportskeeda Wrestling@SKWrestling_We'll get 'em next time! #SmackDown #WWE183We'll get 'em next time! 😤#SmackDown #WWE https://t.co/F8WqegiuOYलिव मॉर्गन और टेगन नॉक्स ने हाल ही में एक टीम बनाई है, जिसे पिछले हफ्ते रोंडा राउज़ी और शेना बैज़लर की टीम पर जीत मिली थी। इस हफ्ते SmackDown में उन्होंने डैमेज कंट्रोल को WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप बेल्ट्स के लिए चैलेंज किया।ये मैच बहुत शानदार रहा, जिसमें रेफरी की नज़रों से बचते हुए हुडी पहन कर आए सुपरस्टार ने नॉक्स पर अटैक करते हुए हील टीम को टाइटल्स रिटेन करने में मदद की। इस बेईमानी के एंगल ने लिव मॉर्गन और टेगन नॉक्स की टीम को हार के बावजूद मजबूत दिखाया है और यही दौर जारी रहा तो संभव है कि वो आने वाले हफ्तों में नई चैंपियंस बन सकती हैं।#)क्या सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस के दोबारा साथ आने की नींव रखी गई?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_🥺#SmackDown #WWE355🥺#SmackDown #WWE https://t.co/jXbRvTuVxoSmackDown में सैमी ज़ेन बहुत अच्छे लुक में दिखाई दिए, जिन्हें देख जे उसो ने ज़ेन को पूरी तरह से द ब्लडलाइन के साथ जोड़े जाने की उम्मीद जताई, लेकिन जिमी इससे असहमत दिखाई दिए। वहीं जब मेन इवेंट सैगमेंट में ज़ेन ने खुद को केविन ओवेंस का एकमात्र दोस्त बताया तो रोमन रेंस चौंक उठे क्योंकि उन्हें लगा कि ज़ेन और ओवेंस की दोस्ती खत्म हो चुकी है।हालांकि ज़ेन ने बात को संभालते हुए कहा कि उनसे बोलने में गलती हो गई थी, लेकिन ज़ेन की जुबान फिसलना इस बात के संकेत हैं कि उनके ओवेंस के साथ रियूनियन की नींव रखी जा चुकी है और Royal Rumble 2023 से पहले ऐसा होना काफी हद तक संभव नज़र आ रहा है।#)जॉन सीना के अगले मैच का ऐलान हुआSportskeeda Wrestling@SKWrestling_IT'S OFFICIAL!!It will be John Cena & Kevin Owens vs Roman Reigns & Sami Zayn on the final #SmackDown of 2022!#WWE517IT'S OFFICIAL!!It will be John Cena & Kevin Owens vs Roman Reigns & Sami Zayn on the final #SmackDown of 2022!#WWE https://t.co/fF393XyspWWWE SmackDown में पिछले हफ्ते ऐलान किया गया था कि जॉन सीना 30 दिसंबर के ब्लू ब्रांड एपिसोड में वापसी करने वाले हैं। जॉन के रिटर्न की खबर सुनते ही उनके अगले प्रतिद्वंदी को लेकर अलग-अलग तरह की बातें बनने लगी थीं, लेकिन SmackDown के हालिया इवेंट में इस बात पर से पर्दा उठ गया है।इस हफ्ते ऐलान किया गया कि रोमन रेंस और सैमी ज़ेन का सामना 30 दिसंबर के SmackDown में केविन ओवेंस और उनके मिस्ट्री पार्टनर से होगा। वहीं मेन इवेंट में जॉन सीना बड़ी स्क्रीन पर नज़र आए, जिन्होंने खुद को ओवेंस का पार्टनर बताते हुए द ब्लडलाइन को चौंका दिया था। इसलिए अब साल के आखिरी SmackDown में रोमन रेंस-सैमी ज़ेन vs केविन ओवेंस-जॉन सीना टैग टीम मैच होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।