SmackDown: SmackDown में इस हफ्ते की शुरुआत एक गौंटलेट मैच से हुई, जिसमें जीतने वाली टीम अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस सैमी ज़ेन (Sami Zayn) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) की अगली चैलेंजर बन गई है। वहीं पॉल हेमन (Paul Heyman) बार-बार जे उसो (Jey Uso) को अपने साथ लाने की कोशिश करते दिखाई दिए।कैरियन क्रॉस और स्कार्लेट की टीम, ज़ेलिना वेगा और सैंटोस इस्कोबार ने अपने-अपने मैच जीते। वहीं मेन इवेंट में जे उसो ने रोमन रेंस को जवाब दिया कि वो किसके साथ हैं। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 बड़ी बातों के बारे में जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)WWE SmackDown में Pretty Deadly को मिलेगी खूब सफलता?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Are we looking at the next Undisputed #WWE Tag Team Champions? #SmackDown257Are we looking at the next Undisputed #WWE Tag Team Champions? 👀#SmackDown https://t.co/hLeLzNYMO4ड्राफ्ट 2023 में पूर्व NXT टैग टीम चैंपियंस एल्टन प्रिंस और किट विल्सन (प्रिटी डेडली) को SmackDown रोस्टर का हिस्सा बनाया गया था। उन्हें मेन रोस्टर पर लाने के बाद से ही मजबूत दिखाया गया है और उनका लगातार अन्य सुपरस्टार्स के लिए मुश्किलें खड़ी करना कुछ बड़ा होने के संकेत दे रहा है।इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में उन्होंने गौंटलेट मैच को जीतकर सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम टाइटल शॉट हासिल कर लिया है। इस बीच द ब्रॉलिंग ब्रूट्स ने भी उन्हें मजबूत दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अब स्थिति दर्शा रही है कि प्रिटी डेडली बहुत जल्द रोस्टर की टॉप टीमों में से एक बनने जा रही है।#)क्या द डैमेज कंट्रोल पूरी तरह खत्म होने वाला है?CrispyWrestling@CrispyWrestleIyo Sky yelling at Bayley the face turn is coming soon baby!!! #SmackDown33139Iyo Sky yelling at Bayley the face turn is coming soon baby!!! #SmackDown https://t.co/z9dmDc9NF7द डैमेज कंट्रोल कुछ समय पहले तक अपनी विरोधी टीमों को डॉमिनेट कर रहा था, लेकिन डकोटा काई के चोटिल होने के बाद स्थिति बदली है। इस बीच कई बार इयो स्काई और बेली के बीच अनबन होती देखी गई है।इस हफ्ते SmackDown में स्काई का मैच ज़ेलिना वेगा से हुआ, जिसमें बेली अपनी साथी की मदद करना चाहती थीं। जब स्काई ने वेगा को रोल-अप किया तब रेफरी का ध्यान बेली पर था, जिससे स्काई बहुत निराश नज़र आईं। कुल मिलाकर देखा जाए तो स्काई को अपनी ही साथी के कारण हार मिली है और उनकी निराशा साफ दर्शा रही है कि वो बहुत जल्द खुद को डैमेज कंट्रोल से अलग कर सकती हैं।#)शार्लेट vs ओस्का चैंपियनशिप मैच में इंटरफेयर कर सकती हैं बियांका ब्लेयरSportskeeda Wrestling@SKWrestling_"I am a champion with or without the title!" - @MsCharlotteWWE#SmackDown #WWE4719"I am a champion with or without the title!" - @MsCharlotteWWE#SmackDown #WWE https://t.co/L4t49M0jmhNight of Champions 2023 में बियांका ब्लेयर को हराकर ओस्का नई Raw विमेंस चैंपियन बनी थीं, लेकिन अब इस टाइटल को WWE विमेंस चैंपियनशिप का नाम दे दिया गया है। एक तरफ शार्लेट को आते ही चैंपियन के खिलाफ मैच मिल गया है, जो Money in the Bank से पूर्व आखिरी SmackDown एपिसोड में होगा।मगर इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में बियांका ब्लेयर ने इस बात पर आपत्ति जताई कि द क्वीन किस आधार पर वापसी के तुरंत बाद चैंपियनशिप मैच की मांग कर रही हैं। इस सैगमेंट में ब्लेयर और शार्लेट का एक-दूसरे पर तंज कसना एक तरफ उनकी दुश्मनी शुरू होने के संकेत दे रहा है, वहीं संभव है कि ब्लेयर का शार्लेट vs ओस्का मैच में इंटरफेरेंस हो सकता है।#)सैंटोस इस्कोबार का बड़ा पुश तय?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Santos getting the Rey Mysterio endorsement. You love to see it! #SmackDown #WWE4612Santos getting the Rey Mysterio endorsement. You love to see it! ♥️#SmackDown #WWE https://t.co/a2GD1D2GPjWWE में जब रे मिस्टीरियो vs द जजमेंट डे स्टोरीलाइन चल रही थी, तब उसमें LWO के एंगल को जोड़ा गया। उस एंगल से सबसे ज्यादा फायदा ज़ेलिना वेगा को मिला, जो अब धीरे-धीरे टॉप विमेंस सुपरस्टार्स में से एक बनती जा रही हैं। वहीं इस हफ्ते LWO के एक अन्य मेंबर को बड़ा पुश दिए जाने के संकेत मिले हैं।WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो ने अपने सैगमेंट में सैंटोस इस्कोबार को इंट्रोड्यूस किया और कहा कि वो मिस्टर Money in the Bank बनेंगे। मगर तभी एलए नाइट ने दखल दिया, जिनका इस्कोबार के साथ मैच तय हुआ। जब दोनों रेसलर्स की भिड़ंत हुई तो उसमें इस्कोबार की जीत दर्शा रही है कि उन्हें बड़ा पुश मिल सकता है। वहीं रे मिस्टीरियो जैसे दिग्गज के साथ नज़र आना उन्हें एक सिंगल्स रेसलर के तौर पर बहुत फायदा पहुंचा रहा होगा।#)जल्द होगा रोमन रेंस और सोलो सिकोआ vs द उसोज़ मैच?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_JEY JUST SUPERKICKED ROMAN HOLY SHI!! #SmackDown #WWE26945JEY JUST SUPERKICKED ROMAN HOLY SHI!! #SmackDown #WWE https://t.co/EN1AFCEyH5जिमी उसो पहले ही खुद को द ब्लडलाइन से अलग कर चुके हैं। वहीं इस हफ्ते रोमन रेंस, जे उसो से जवाब मांगने वाले थे कि वो किसके साथ हैं। SmackDown के इस मेन इवेंट सैगमेंट में रोमन ने जे को अपने साथ लाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वो अपनी कोशिशों में नाकाम रहे।जे उसो ने भी ट्राइबल चीफ को सुपरकिक लगाकर खुद को द ब्लडलाइन से दूर कर दिया है। इस सैगमेंट के बाद उन खबरों को तूल मिला है, जिनमें कहा जा रहा था कि रोमन रेंस और सोलो सिकोआ का बहुत जल्द द उसोज़ से टैग टीम मैच हो सकता है। चूंकि अब द उसोज़ खुद को ट्राइबल चीफ से दूर कर चुके हैं, इसलिए बहुत जल्द इस टैग टीम मैच को बुक किया जा सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।