SmackDown: WWE Elimination Chamber 2023 से पूर्व आखिरी स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड में धमाकेदार एक्शन देखने को मिला। शो की शुरुआत एक्शन से भरपूर विमेंस टैग टीम मैच से हुई, वहीं ब्रे वायट (Bray Wyatt) ने एक दिग्गज के खिलाफ जाने के संकेत देकर फैंस को खुश होने का मौका दिया है।इस बीच ड्रू मैकइंटायर और शेमस की टीम, ओस्का और गुंथर ने अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज की। वहीं सैमी ज़ेन और रे मिस्टीरियो समेत अन्य सुपरस्टार्स के सैगमेंट्स दिलचस्प साबित हुए। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नज़र उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)क्या WWE SmackDown में शेमस और ड्रू मैकइंटायर की टीम जारी रहेगी?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_W for the lads.WHAT A WAR! #SmackDown #WWE385W for the lads.WHAT A WAR! 🔥#SmackDown #WWE https://t.co/FucHaqXEHCड्रू मैकइंटायर और शेमस रियल लाइफ फ्रेंड्स हैं और WWE में भी पिछले कई महीनों से उन्हें दोस्तों के रूप में दिखाया जा रहा है। वो इस समय एक टीम के तौर पर परफॉर्म कर रहे हैं और इस हफ्ते SmackDown में उन्होंने वाइकिंग रेडर्स को मात दी है।शेमस और मैकइंटायर पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस रहे हैं और उनकी टीम के पास जबरदस्त स्टार पावर भी है, मगर इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि एक टीम के रूप में उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिल पा रही है। हालांकि टीम का एंगल होने से भविष्य में उनकी वन-ऑन-वन फ्यूड शुरू होने के दरवाजे खुल जाएंगे, लेकिन फिलहाल उन्हें एक टॉप टीम जैसा रिस्पॉन्स ना मिलना चिंता का विषय है।#)गुंथर के लिए आगे क्या?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_The reign of The Ring General continues! #SmackDown #WWE388The reign of The Ring General continues! 😤#SmackDown #WWE https://t.co/1EMW99f5Dmगुंथर पिछले 250 से भी ज्यादा दिनों से WWE आईसी चैंपियन बने हुए हैं और अब तक कई बड़े सुपरस्टार्स को मात देकर अपने टाइटल को डिफेंड कर चुके हैं, मगर पिछले कुछ हफ्तों में उनकी बुकिंग कुछ खास नहीं रही है। इस हफ्ते SmackDown में मैडकैप मॉस ने आईसी चैंपियन बनने का दावा किया, लेकिन गुंथर के हाथों आसान हार का शिकार बन बैठे।इस तरह के मैच दर्शाते हैं कि WWE के पास अभी गुंथर के लिए कोई बड़ी स्टोरीलाइन का प्लान नहीं है। WrestleMania 39 के बिल्ड-अप में ऐसी स्थिति उत्पन्न होना ना तो गुंथर के लिए सही है और ना ही कंपनी के लिए। इसलिए बेहतर होगा कि उन्हें जल्द से जल्द एक चैलेंजर देने की कोशिश की जाए।#)ब्रे वायट जल्द बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा बनेंगेSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Which match would you rather see?Bray vs Bobby OR Bray vs Brock? 🤔#SmackDown #WWE324Which match would you rather see?Bray vs Bobby OR Bray vs Brock? 🤔#SmackDown #WWEब्रे वायट ने पिछले साल Extreme Rules 2022 में WWE में वापसी की थी, जिसके बाद उन्हें एलए नाइट के साथ स्टोरीलाइन में शामिल कर उनके कैरेक्टर को बिल्ड करने की कोशिश की गई। हालांकि उनके कैरेक्टर के बिल्ड-अप को काफी लंबा खींचा गया, लेकिन अब ऐसा लग रहा है जैसे उन्हें वापसी के बाद पहली बड़ी स्टोरीलाइन मिलने वाली है।इस हफ्ते Hit Row के सैगमेंट में वायट और Uncle Howdy ने एंट्री ली। Howdy ने अशांटे अडोनिस पर अटैक किया, वहीं वायट ने कहा कि वो ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले मैच के विजेता को टारगेट करने वाले हैं। अब लैसनर और लैश्ले में से जीत किसी की भी हो, लेकिन इतना जरूर है कि वायट को WrestleMania 39 के बिल्ड-अप में बहुत मजबूत दिखाया जाएगा।#)ओस्का को मिल सकती है बड़ी जीत?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_#WWEChamber is not ready for @WWEAsuka! #SmackDown #WWE427#WWEChamber is not ready for @WWEAsuka! #SmackDown #WWE https://t.co/6M5GATFwpVओस्का ने कुछ समय पहले ही WWE में अपने पुराने कैरेक्टर में धमाकेदार वापसी की थी और तभी से उन्हें मजबूत दिखाने की कोशिश की गई है। वो अब Elimination Chamber 2023 के विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच में फाइट करेंगी, जिसकी विजेता को WrestleMania 39 में बियांका ब्लेयर के खिलाफ Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच मिलेगा।SmackDown में इस हफ्ते ओस्का vs लिव मॉर्गन मैच हुआ, जिसमें बहुत धमाकेदार एक्शन देखने को मिला। Elimination Chamber मैच में शामिल सभी सुपरस्टार्स इस मैच के दौरान नज़र आईं, वहीं मैच के अंतिम क्षणों में मॉर्गन ने राकेल रॉड्रिगेज़ पर हमला कर दिया था, लेकिन मौके का फायदा उठाकर ओस्का ने बड़ी जीत अपने नाम की। ओस्का की इस जीत को उन्हें अच्छा मोमेंटम देने का तरीका कहा जा सकता है और संभव है कि उन्हें Elimination Chamber में जीत मिल सकती है।#)अच्छी लय प्राप्त होने के बावजूद सैमी ज़ेन की हार होगी?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_A homecoming like no other!#SmackDown #WWE438A homecoming like no other!#SmackDown #WWE https://t.co/TFX8xVDRxZसैमी ज़ेन को इन दिनों केवल SmackDown में ही नहीं बल्कि Raw में भी मजबूत दिखाने की कोशिश की जा रही है। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में ज़ेन ने अपने सैगमेंट में कहा कि हर कोई WrestleMania को सबसे महत्वपूर्ण इवेंट बताता है, लेकिन उनके लिए Elimination Chamber सबसे अहम इवेंट होगा, जहां वो रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल के लिए चैलेंज करेंगे।उन्होंने प्रोमो कट करते हुए रोमन रेंस को अगले मैच के लिए चुनौती दी और इस मोमेंट को क्राउड ने जबरदस्त तरीके से चीयर किया। उन्हें बहुत जबरदस्त लय हासिल है, लेकिन रोमन रेंस और कोडी रोड्स के संभावित WrestleMania एंगल को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि ज़ेन को अच्छी लय प्राप्त होने के बावजूद हार मिलने वाली है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।