SmackDown: WWE SmackDown में इस हफ्ते सर्वाइवर सीरीज़ वॉरगेम्स (Survivor WarGames) की स्टोरीलाइंस को जबरदस्त तरीके से बिल्ड करने की कोशिश की गई। 2 सुपरस्टार्स ने स्मैकडाउन (SmackDown) वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई, द ब्रॉलिंग ब्रूट्स और द ब्लडलाइन का शानदार सैगमेंट देखने को मिला।कैरियन क्रॉस, शॉट्ज़ी और बुच के अलावा कई अन्य सुपरस्टार्स ने बड़ी जीत दर्ज की और ब्रे वायट का सैगमेंट भी दिलचस्प साबित हुआ। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़ी बातों के बारे में आपको बताएंगे, जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)WWE SmackDown वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच तय हुएWrestling Observer@WONF4WWWE SmackDown World Cup semifinals set dlvr.it/Sd1XYr52WWE SmackDown World Cup semifinals set dlvr.it/Sd1XYr https://t.co/MKt1WE9jl5WWE में इन दिनों SmackDown वर्ल्ड कप बड़े आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, जिसमें ब्रॉन स्ट्रोमैन, जिंदर महल जैसे पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस समेत कई अन्य सुपरस्टार्स अपनी दावेदारी पेश करते हुए नजर आए। आपको याद दिला दें कि स्ट्रोमैन और सैंटोस इस्कोबार पहले ही अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुके हैं।वहीं इस हफ्ते एक तरफ रिकोशे ने मुस्तफा अली पर बड़ी जीत दर्ज करते हुए टूर्नामेंट के अगले राउंड में जगह बनाई। दूसरी ओर सैमी ज़ेन को हराकर बुच ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब दोनों सेमीफाइनल मैच तय हो गए हैं, जहां स्ट्रोमैन की भिड़ंत रिकोशे और इस्कोबार का सामना बुच से होगा।#)केविन ओवेंस बनेंगे अगले वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर?Jay@Jay48565203WarGames... The Bloodline vs Brawling brutes & Drew & Kevin Owens..... LFG... #SmackDown #TheBloodline #KevinOwnes #RomanReigns #Sheamus #SamiZayn61WarGames... 🔥🔥🔥The Bloodline vs Brawling brutes & Drew & Kevin Owens..... LFG... 🔥🔥#SmackDown #TheBloodline #KevinOwnes #RomanReigns #Sheamus #SamiZayn https://t.co/4DOOmpeMrLकुछ दिनों पहले केविन ओवेंस को लेकर सबके मन में संदेह था कि क्या वो Survivor Series WarGames से पहले चोट से उबर पाएंगे, मगर इस हफ्ते SmackDown में धमाकेदार वापसी कर उन्होंने सबको चौंका दिया है। उनकी वापसी से भी अधिक चौंकाने वाली बात ये रही कि उन्हें रोमन रेंस के अगले संभावित चैलेंजर के रूप में पेश किया गया है।SmackDown के मेन इवेंट में सैमी ज़ेन vs बुच SmackDown वर्ल्ड कप के पहले राउंड का मैच हुआ, जिसमें बुच की जीत के बाद रोमन रेंस ने एंट्री ली और अपने दुश्मनों को बुरी तरह पीटा। तभी अचानक केविन ओवेंस का म्यूज़िक बजा, जिन्होंने ट्राइबल चीफ को स्टनर लगाकर धराशाई कर दिया। इससे उम्मीद की जाने लगी है कि आने वाले हफ्तों में ओवेंस vs रोमन फ्यूड को आगे बढ़ाया जा सकता है।#)क्या ब्रॉन स्ट्रोमैन होंगे गुंथर के अगले चैलेंजर?Humble Wrestling@WrestlingHumbleThey're building towards Braun Strowman vs Gunther and honestly I wanna see that. Gunther finna add him to his list of victims.53426They're building towards Braun Strowman vs Gunther and honestly I wanna see that. Gunther finna add him to his list of victims.इस बात से हम सभी वाकिफ हैं कि SmackDown वर्ल्ड कप के विजेता को मौजूदा WWE आईसी चैंपियन गुंथर के खिलाफ चैंपियनशिप मैच मिलेगा। इस हफ्ते द न्यू डे और द इम्पीरियम आमने-सामने आने वाले थे, लेकिन कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स को तीसरे साथी की जरूरत थी।द न्यू डे का साथ देने ब्रॉन स्ट्रोमैन बाहर आए और मैच के दौरान स्ट्रोमैन और गुंथर का कई बार कन्फ्रंटेशन हुआ। हालांकि स्ट्रोमैन अभी तक वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के फाइनल में भी नहीं पहुंचे हैं, लेकिन इस हफ्ते जिस तरह उनके मैच को बुक किया गया, उससे संकेत मिले हैं कि जल्द ही द मॉन्स्टर अमंग मैन, आईसी चैंपियन के अगले चैलेंजर बन सकते हैं।#)दिलचस्प मिक्स्ड टैग टीम स्टोरीलाइन शुरू हुई?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Mixed Tag? #WWE #SmackDown348Mixed Tag? 👀#WWE #SmackDown https://t.co/ua9IZ4c6jbWWE में कुछ समय पहले कैरियन क्रॉस और स्कार्लेट ने वापसी कर सुर्खियां बटोरी थीं। दुर्भाग्यवश क्रॉस को अभी तक कोई बड़ा सिंगल्स चैलेंजर नहीं मिल पाया, लेकिन इस हफ्ते उनकी एक नई स्टोरीलाइन शुरू होने के संकेत जरूर मिले।WWE SmackDown में कैरियन क्रॉस और मैडकैप मॉस का मैच हुआ, जिसमें स्कार्लेट की मदद से क्रॉस ने जीत दर्ज की। मैच के बाद भी उन्होंने बेबीफेस सुपरस्टार पर अटैक करना जारी रखा, जिसके बाद एमा का मैडकैप मॉस को चेक करने के लिए बाहर आना इस ओर इशारा कर रहा है कि जल्द ही कैरियन क्रॉस-स्कार्लेट vs मैडकैप मॉस-एमा मिक्स्ड टैग टीम फ्यूड शुरू होने वाली है।#)एलए नाइट बन सकते हैं 'वायट 6' फैक्शन के पहले मेंबर?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@Windham6 apologizes to @RealLAKnight for what he did to him. #SmackDown #WWE209.@Windham6 apologizes to @RealLAKnight for what he did to him. #SmackDown #WWE https://t.co/81ObWO5ctUSmackDown में पिछले हफ्ते ब्रे वायट और एलए नाइट का कन्फ्रंटेशन हुआ था, जिसमें वायट ने नाइट को हेडबट लगाया था। तब उम्मीद की जाने लगी थी कि जल्द दोनों की दुश्मनी को शुरू किया जा सकता है, लेकिन इस हफ्ते वायट ने अपने सैगमेंट में नाईट से माफी मांगी।वहीं इस बीच नाइट ने बाहर आकर कहा कि वो वायट से डरते नहीं हैं और उसके तुरंत बाद पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को थप्पड़ लगा दिया। इसके बावजूद वायट ने दोस्ती का हाथ आगे बढ़ाया, लेकिन नाइट एक बार फिर उन्हें थप्पड़ लगाकर वहां से चले गए। वायट इसका बदला लेने की कोशिश जरूर करेंगे और संभव है कि वो नाइट को अपने वश में करते हुए उनसे अपने अनुसार चीज़ें करवाते हुए अपना बदला पूरा करेंगे। इसलिए कहा जा सकता है कि एलए नाइट ही वो सुपरस्टार हैं जो 'वायट 6' फैक्शन के पहले मेंबर बनेंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।