WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) 2021 पीपीवी से पूर्व आखिरी स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड की शुरुआत रोमन रेंस (Roman Reigns) के सैगमेंट से हुई, जिसमें किंग वुड्स (King Woods) के दखल के बाद रेंस ने वुड्स के क्राउन को तोड़ दिया। इस बीच द उसोज़ ने वुड्स की बुरी तरह पिटाई भी की।WWE@WWE👀 👉👉👈👉"Whose idea was this?"#SmackDown @WWERomanReigns @HeymanHustle @WWEUsos6:41 AM · Nov 20, 20211097209👀 👉👉👈👉"Whose idea was this?"#SmackDown @WWERomanReigns @HeymanHustle @WWEUsos https://t.co/FyCyk6J0Rkशो में इसके अलावा शेमस, नटालिया और शायना बैज़लर की टीम, जैफ हार्डी, शिंस्के नाकामुरा और साशा बैंक्स की बड़ी जीत देखने को मिली। वहीं सैमी जेन ने एक बार फिर खुद के खिलाफ साजिश रचे जाने की बात कही और इस हफ्ते के एपिसोड में Survivor Series के लिए मेंस टीम SmackDown को अपना आखिरी मेंबर भी मिल गया है।मेन इवेंट में किंग वुड्स और रोमन रेंस के बीच जबरदस्त सैगमेंट हुआ, जिसमें द उसोज़ और बिग ई भी शामिल हुए। इन सभी सुपरस्टार्स के बीच तगड़ी झड़प भी देखी गई। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 बड़ी बातों के बारे में जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।क्या WWE में ड्रू मैकइंटायर और जैफ हार्डी को नई स्टोरीलाइन मिली?WWE@WWE.@JEFFHARDYBRAND takes down Madcap Moss on #SmackDown! @riddickMoss @DMcIntyreWWE @BaronCorbinWWE7:38 AM · Nov 20, 2021833195.@JEFFHARDYBRAND takes down Madcap Moss on #SmackDown! @riddickMoss @DMcIntyreWWE @BaronCorbinWWE https://t.co/OqMyJd2gcH2021 के ड्राफ्ट में जैफ हार्डी और ड्रू मैकइंटायर, दोनों को SmackDown में भेजा गया था। ब्लू ब्रांड में मैकइंटायर को लगातार मैचों में जीत के लिए बुक किया जा रहा था, वहीं हार्डी ने भी SmackDown में अपना पहला मैच जीता था। इस हफ्ते हार्डी का मैच मैडकैप मॉस से हुआ, जिसमें मॉस के साथ रिंगसाइड पर उनके पार्टनर हैप्पी कॉर्बिन भी रहे।वहीं हार्डी ने अपना साथ देने के लिए मैकइंटायर को बुलाया, जिन्होंने कॉर्बिन के अटैक से बचाते हुए हार्डी को जीत दर्ज करने में मदद की। दोनों ही पूर्व WWE चैंपियंस को फिलहाल अच्छे मोमेंटम की जरूरत है और अच्छी बात यह है कि एक टीम के तौर पर दोनों एक-दूसरे को पुश दिलाने में मदद कर सकते हैं। मगर ये भी देखना दिलचस्प होगा कि कॉर्बिन का हील किरदार, मैकइंटायर और हार्डी को कितना फायदा पहुंचा पाता है।