SmackDown: WWE SmackDown में इस हफ्ते की शुरुआत यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) के सैगमेंट से हुई। इस बीच उन्होंने एक प्रतिभाशाली टीम के साथ मिलकर बड़ी जीत भी दर्ज की। इस बीच ग्रेसन वॉलर (Grayson Waller) ने एक धमाकेदार स्टोरीलाइन शुरू होने के संकेत दिए हैं।
शो में गुड ब्रदर्स, ज़ेलिना वेगा और एलए नाइट ने अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज की। वहीं मेन इवेंट में रोमन रेंस का सेलिब्रेशन सैगमेंट हुआ, जिसने फैंस का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 बड़ी बातों के बारे में, जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।
#)WWE SmackDown में LA Knight ने Money in the Bank लैडर मैच जीतने की तरफ बढ़ाया पहला कदम?
WWE में इन दिनों Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। वहीं मेंस और विमेंस लैडर मैचों के प्रतिभागी सामने आने लगे हैं। आपको याद दिला दें कि कुछ समय पहले सामने आई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि एलए नाइट मेंस MITB लैडर मैच में जीत के प्रबल दावेदारों में से एक हैं।
इस हफ्ते SmackDown में नाइट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मोंटेज फोर्ड को हराकर लैडर मैच में प्रवेश पाया है। फोर्ड को भी पिछले कुछ समय में अच्छा मोमेंटम प्रदान करने की कोशिश की गई थी, इसलिए नाइट का उन्हें हराना कुछ बड़ा होने के संकेत दे रहा है। खैर ये तो समय ही बता पाएगा कि उनके ब्रीफ़केस जीतने की खबरें सच होने जा रही हैं या नहीं।
#)बियांका ब्लेयर को मिलेगा Raw विमेंस चैंपियनशिप रीमैच
WrestleMania 39 में बियांका ब्लेयर ने ओस्का को हराकर अपने Raw विमेंस टाइटल को डिफेंड किया था। मगर जापानी रेसलर ने Night of Champions 2023 में ब्लेयर के 419 दिनों तक चले टाइटल रन का अंत कर मेनिया में मिली हार का बदला पूरा किया था।
SmackDown में इस हफ्ते ग्रेसन वॉलर शो हुआ, जिसमें कई सुपरस्टार्स नज़र आए। इस बीच Raw विमेंस चैंपियन ओस्का ने स्टेज एरिया पर खड़े होकर कहा कि कोई भी उन्हें चुनौती देने के लिए तैयार नहीं है। तभी बियांका ब्लेयर ने पीछे से आकर चैंपियन पर हमला कर दिया, जो दर्शा रहा है कि उनकी दुश्मनी अभी समाप्त नहीं हुई है और संभव ही टाइटल स्टोरीलाइन से दूर होने से पहले ब्लेयर को रीमैच दिया जा सकता है।
#)कैमरन ग्राइम्स vs बैरन कॉर्बिन स्टोरीलाइन शुरू होगी?
बैरन कॉर्बिन को WWE मेन रोस्टर पर काफी समय से संघर्ष करते देखा जा रहा था, लेकिन हाल ही में उन्होंने NXT में जाकर मौजूदा NXT चैंपियन कार्मेलो हाएस पर अटैक कर दिया था। इससे ऐसे कयास लगाए जाने लगे थे कि कॉर्बिन को अब NXT पर ही रखा जा सकता है।
मगर SmackDown में कैमरन ग्राइम्स ने दावा किया कि वो कॉर्बिन के वापस आने पर उनकी बुरी हालत करने वाले हैं। एक तरफ इस सैगमेंट से कैमरन ग्राइम्स vs बैरन कॉर्बिन स्टोरीलाइन के संकेत मिले हैं, वहीं ऐसा भी कहा जा सकता कि कॉर्बिन आने वाले समय में दोनों ब्रांड्स में काम करते हुए नज़र आ सकते हैं।
#)ग्रेसन वॉलर बहुत बड़े सुपरस्टार बनेंगे?
WWE WrestleMania 39 के बाद कई रेसलर्स को बड़ा पुश मिलना शुरू हुआ है। इन रेसलर्स में द इंडस शेर, ज़ोई स्टार्क और शिंस्के नाकामुरा समेत कई नामी रेसलर्स शामिल हैं। अब ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे ग्रेसन वॉलर का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है।
ये गौर करने वाली बात है कि ग्रेसन वॉलर को मेन रोस्टर पर आने के बाद एक अलग शो दे दिया गया है। ग्रेसन वॉलर शो में उन्होंने दिखाया कि उनके पास वो माइक स्किल्स हैं, जिनकी मदद से वो किसी भी स्थिति को दिलचस्प बना सकते हैं, जो एक बेहतरीन परफॉर्मर की निशानी है।
#)रोमन रेंस और द उसोज़ का एंगल लंबा चलने वाला है?
रोमन रेंस और द उसोज़ की दुश्मनी का एंगल बहुत दिलचस्प बनता जा रहा है। Night of Champions 2023 में जिमी उसो ने गुस्से में आकर रोमन रेंस को सुपरकिक लगा दी थी। वहीं SmackDown में इस हफ्ते पॉल हेमन ये सुनिश्चित करने की कोशिश करते दिखाई दिए कि द उसोज़ इस शो में मौजूद ना रहें।
मगर जब SmackDown के मेन इवेंट में हुए रोमन रेंस के सेलिब्रेशन सैगमेंट में जे और जिमी उसो बाहर आए तो सब चौंक उठे। जिमी ने कहा कि जे उसो ही नहीं बल्कि सोलो सिकोआ भी उनके भाई हैं। जिमी ने इमोशनल गेम खेलने की कोशिश की और एक बार के लिए ऐसा लगने लगा था जैसे सिकोआ ने पार्टी बदल ली है, लेकिन अंत में उन्होंने जिमी पर अटैक कर सबको चौंकाया।
ये बात स्पष्ट है कि जे और जिमी उसो, रोमन रेंस के खिलाफ खड़े हैं। वहीं जब रोमन ने सिकोआ के हाथ में माइक थमाते हुए पूछा कि वो किसके साथ हैं, तब सिकोआ के चेहरे के हाव-भाव बहुत अलग दिखाई दिए। ये सभी बातें संकेत दे रही हैं कि रोमन रेंस और द उसोज़ की दुश्मनी का एंगल अभी लंबा चलने वाला है, जिसमें सोलो सिकोआ अहम भूमिका निभा सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।