SmackDown: WWE SmackDown में इस हफ्ते की शुरुआत एक धमाकेदार टैग टीम मैच से हुई, जिसके बाद अगले हफ्ते रॉ (Raw) में एक बड़े सेलिब्रिटी की वापसी को भी हाइप किया गया। इस बीच बैकलैश (Backlash 2023) की स्टोरीलाइंस को शानदार तरीके से आगे बढ़ाया गया और इवेंट के कार्ड में 3 धमाकेदार चैंपियनशिप मैचों को भी शामिल किया गया है।शो में ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे की टीम, गुंथर और सोलो सिकोआ की बड़ी जीत देखने को मिली। वहीं विमेंस टैग टीम चैंपियंस ने भी सफलतापूर्वक अपने टाइटल्स को डिफेंड किया है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नज़र उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)WWE SmackDown में 2 सुपरस्टार्स की फिउड को लंबा खींचा जा सकताSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Karrion Kross is coming after Shinsuke Nakamura! #WWE #SmackDown508Karrion Kross is coming after Shinsuke Nakamura! ⏳#WWE #SmackDown https://t.co/bd5f3u7nZNशिंस्के नाकामुरा ने लंबे ब्रेक के बाद पिछले हफ्ते SmackDown में वापसी की थी, जहां उन्हें मैडकैप मॉस पर जीत मिली थी। मगर उसी शो में उनकी कैरियन क्रॉस के साथ दुश्मनी शुरू होने के संकेत दिए गए। क्रॉस ने इस हफ्ते एक बैकस्टेज प्रोमो कट करते हुए बताया कि अभी तक उनके पुराने दुश्मनों को कुछ ना कुछ खोना ही पड़ा है।उन्होंने नाकामुरा को भी चेतावनी दी है। हालांकि इस स्टोरीलाइन को शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं, लेकिन क्रॉस की रहस्यमयी बातें दर्शा रही हैं कि इस फिउड को लंबा खींचा जा सकता है। Backlash में उनका मैच संभव है, लेकिन अभी तक के बिल्ड-अप को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि उनकी दुश्मनी कम से कम SummerSlam तक जारी रह सकती है।#)Raw में अगले हफ्ते जरूर होगा 2 पुराने दोस्तों का कन्फ्रंटेशनSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Just two more weeks for #WWE Backlash#SmackDown5119Just two more weeks for #WWE Backlash⏳#SmackDown https://t.co/ARdJiyQzYkइस हफ्ते SmackDown की शुरुआत द जजमेंट vs LWO मैच से हुई, जिसमें बहुत कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन अंत में हील टीम ने जीत हासिल की। मैच खत्म होने के बाद डेमियन प्रीस्ट ने बैड बनी पर तंज कसते हुए उन्हें चेतावनी दी, जो अगले हफ्ते Raw में वापसी करने वाले हैं।आपको याद दिला दें कि WrestleMania 37 में बैड बनी और डेमियन प्रीस्ट ने टीम बनाकर मैच लड़ा था। इस समय रे मिस्टीरियो और LWO ने मिलकर द जजमेंट डे की मुश्किलें बढ़ाई हुई हैं और अब प्योर्टो रिका के रैपिंग आर्टिस्ट भी उनके खिलाफ आ गए हैं। वहीं प्रीस्ट द्वारा बार-बार बैड बनी को चेतावनी देना संकेत दे रहा है कि अगले हफ्ते उनका वन-ऑन-वन कन्फ्रंटेशन होना लगभग तय है।#)गुंथर के लिए आगे क्या?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_#AndStill, @Gunther_AUT retains the Intercontinental Championship!#WWE #SmackDown238#AndStill, @Gunther_AUT retains the Intercontinental Championship!#WWE #SmackDown https://t.co/chwUvodWI0WWE Backlash 2023 एक-एक दिन कर पास आता जा रहा है, लेकिन अब तक ये तय नहीं है कि मौजूदा आईसी चैंपियन गुंथर का चैलेंजर कौन होगा। इस हफ्ते SmackDown में उनका ज़ेवियर वुड्स से जबरदस्त मैच हुआ, जिसमें वुड्स की ओर से मिली कड़ी टक्कर के बावजूद उन्होंने अपने टाइटल को रिटेन किया।इस मैच में ऐसे कोई संकेत नहीं मिले कि वुड्स और गुंथर की दुश्मनी को जारी रखा जा सकता है। चूंकि Backlash के आयोजन में अब करीब 2 हफ्ते बाकी रह गए हैं और अब तक द रिंग जनरल के पास कोई चैलेंजर ना होना कंपनी के लिए अच्छी बात नहीं है।#)WWE Backlash में द उसोज़ बन सकते हैं द ब्लडलाइन की हार का कारणSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@SuperKingofBros takes out The Usos!#WWE #SmackDown227.@SuperKingofBros takes out The Usos!#WWE #SmackDown https://t.co/1MYpVWQxF4WWE WrestleMania 39 में द उसोज़, सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस के हाथों अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप हार गए थे। उसके बाद शोज़ में देखा गया है कि रोमन रेंस का उनपर से भरोसा उठता जा रहा है। इस समय ट्राइबल चीफ ने सोलो सिकोआ को समस्याओं से निपटने की जिम्मेदारी सौंपी हुई है।आपको बता दें कि Backlash 2023 में द ब्लडलाइन (द उसोज़ और सोलो सिकोआ) का सामना मैट रिडल, सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस की टीम से होगा। चूंकि सिकोआ लगातार सिंगल्स रेसलर के तौर पर डॉमिनेट करते आए हैं, लेकिन द उसोज़ उनकी टीम की कमजोर कड़ी बन चुके हैं।इस हफ्ते सिकोआ के खिलाफ मैच में मैट रिडल ने द उसोज़ को भी रिंगसाइड पर धराशाई कर दिया था। इन सभी चीज़ों और टीम की मौजूदा स्थिति को देखते हुए संभव है कि Backlash 2023 में भी द ब्लडलाइन को जे और जिमी उसो के कारण हार मिल सकती है।#)रोमन रेंस की आखिर कब होगी वापसी?Roman Reigns@WWERomanReignsBack against the wall. World is against us. I was born for this day. #WrestleMania #TribalChief @peacock325864715Back against the wall. World is against us. I was born for this day. #WrestleMania #TribalChief @peacockरोमन रेंस को आखिरी बार WWE WrestleMania 39 से अगले Raw एपिसोड में ऑन-स्क्रीन देखा गया था। उस Raw एपिसोड में कोडी रोड्स-ब्रॉक लैसनर vs रोमन रेंस-सोलो सिकोआ टैग टीम मैच बुक किया गया, लेकिन मैच शुरू होने से पहले ही द बीस्ट ने रोड्स पर अटैक कर दिया था।उसके बाद लैसनर और रोड्स एक-दूसरे के दुश्मन बने हुए हैं, लेकिन रोमन रेंस का दोबारा नज़र ना आना बड़े सवाल खड़ा कर रहा है। इस समय लोग ये जानने के इच्छुक हैं कि आखिर रोमन कब वापस आएंगे और उनका अगला चैलेंजर कौन हो सकता है। इस बारे में इस हफ्ते SmackDown में भी कोई संकेत नहीं दिए गए हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।