WWE Royal Rumble 2021 पीपीवी से पूर्व अब केवल एक-एक ही रॉ(RAW) और स्मैकडाउन(SmackDown) एपिसोड बाकी रह गए हैं। इस हफ्ते SmackDown का एपिसोड काफी अच्छा रहा, जिसकी शुरुआत और अंत रोमन रेंस के सैगमेंट से हुआ।आपको याद दिला दें कि Royal Rumble 2021 में रोमन रेंस को केविन ओवेंस(Kevin Owens) के खिलाफ लास्ट-मैन स्टैंडिंग मैच में अपने यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करना है। शो में इसके अलावा शार्लेट(Charlotte), साशा बैंक्स(Sasha Banks), सिजेरो(Cesaro) और किंग कॉर्बिन(King Corbin)) की बड़ी जीत के अलावा सैमी जेन(Sami Zayn) और डेनियल ब्रायन(Daniel Bryan) के सैगमेंट्स भी दिलचस्प रहे।ये भी पढ़ें: WWE SmackDown में रोमन रेंस को पीट-पीटकर किया गया अधमराबियांका ब्लेयर(Bianca Belair) और बेली(Bayley) की स्टोरीलाइन भी अब नया मोड़ लेती जा रही है, देखना दिलचस्प होगा कि क्या WWE इनके बीच Royal Rumble में अलग से मैच बुक करती है या नहीं। इन्हीं बातों को ध्यान में रख उन बातों पर नजर डालते हैं जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।ये भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स: 22 जनवरी, 2021SmackDown में रोमन रेंस की स्टोरीलाइन जारी.@WWERomanReigns is picking apart @ScrapDaddyAP!#SmackDown pic.twitter.com/qOkcoxtzPs— WWE (@WWE) January 23, 2021WWE Royal Rumble पीपीवी के लिए पहले रोमन रेंस vs एडम पीयर्स का मैच बुक किया गया था। लेकिन एडम चोट का बहाना बनाकर इस मैच से दूरी बना चुके हैं और केविन ओवेंस को अपना रीप्लेसमेंट बताया। लेकिन इस हफ्ते SmackDown में एडम WWE रिंग में मैच लड़ने उतरे। रोमन रेंस के खिलाफ नहीं बल्कि पॉल हेमन के खिलाफ।एक बैकस्टेज सैगमेंट में रोमन को उम्मीद थी कि हेमन बातों-बातों में ही पीयर्स की बोलती बंद कर देंगे। लेकिन ऐसा नहीं होने के कारण ट्राइबल चीफ गुस्से में नजर आए, इसलिए वो पीयर्स vs हेमन के मेन इवेंट मैच में भी रिंग साइड मौजूद नहीं रहे। लेकिन इस बार हेमन ने चोट का बहाना बनाया, इस कारण रोमन को बाहर आना पड़ा।🗣 THROUGH THE TABLE!!!! 🤯@FightOwensFight just sent a MESSAGE to @WWERomanReigns!#SmackDown pic.twitter.com/6fkq47P4bc— WWE (@WWE) January 23, 2021मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन ने एडम पीयर्स की खूब पिटाई की लेकिन इस बीच ओवेंस ने एंट्री लेकर रेंस की पीट-पीटकर बुरी हालत कर दी थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि Royal Rumble के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में एडम पीयर्स क्या भूमिका निभाते हैं।ये भी पढ़ें: WWE SmackDown, रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 22 जनवरी, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।