WWE SmackDown: 5 बड़ी बातें जो स्मैकडाउन के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई

smackdown wwe subtly
WWE ने SmackDown के जरिए कई बातें इशारों-इशारों में बताई

SmackDown: WWE SmackDown में इस हफ्ते शुरू से लेकर अंत तक बहुत जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। इवेंट की शुरुआत द ब्लडलाइन (The Bloodline) के सैगमेंट से हुई, जिसमें उन्होंने अपने दुश्मनों को चेतावनी दी। इस बीच द उसोज़ (The Usos) ने शानदार मैच लड़ते हुए अपने टाइटल्स को डिफेंड करने में सफलता पाई है।

SmackDown विमेंस चैंपियन को अगली चैलेंजर मिल गई है और रे मिस्टीरियो ने भी बड़ी जीत दर्ज की। ब्रे वायट का सैगमेंट एक बार फिर दिलचस्प साबित हुआ और मेन इवेंट ने फैंस का खूब मनोरंजन किया। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नज़र उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।

#)WWE रोस्टर को डॉमिनेट करेंगे ब्रे वायट?

पिछले 2 सालों से रोमन रेंस WWE मेंस रोस्टर को डॉमिनेट करते आए हैं, लेकिन अब ऐसा लगता है जैसे उनका वर्चस्व कमजोर पड़ने वाला है। दूसरी ओर ब्रे वायट का किरदार इन दिनों फैंस के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, जिनपर Uncle Howdy हावी होते दिखाई दे रहे हैं।

उन्होंने पहले एलए नाइट पर अटैक किया था, लेकिन वायट ने ऐसा करने से इंकार किया। इस हफ्ते उन्होंने सबको चौंकाते हुए एक कैमरामैन पर अटैक कर दिया। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन का ऐसा बर्ताव इस बात के संकेत हैं कि आने वाले महीनों में उनसे कोई नहीं बचने वाला। उनके सामने जो भी आएगा, उसकी बुरी हालत होती देखी जा सकती है।

#)राकेल रॉड्रिगेज़ बन सकती हैं अगली SmackDown विमेंस चैंपियन?

रोंडा राउज़ी ने आखिरी बार अपने SmackDown विमेंस टाइटल को WWE Survivor Series WarGames में डिफेंड किया था। उस मैच को हुए करीब एक महीना बीत चुका था, इसलिए फैंस के मन में भी सवाल उमड़ रहा था कि आखिर राउज़ी की अगली चैलेंजर कौन हो सकती है।

इस हफ्ते गौंटलेट मैच हुआ, जिसमें राकेल रॉड्रिगेज़ ने ज़ाया ली, लिव मॉर्गन, सोन्या डेविल और अंत में शेना बैज़लर को एलिमिनेट कर बड़ी जीत हासिल की। वो इस जीत के साथ रोंडा राउज़ी की अगली चैलेंजर बन गई हैं और सबसे खास बात ये है कि फैंस रॉड्रिगेज़ के प्रदर्शन की खूब सराहना कर रहे हैं और उन्हें नई चैंपियन बनते देखना चाहते हैं। वैसे भी राउज़ी को चैंपियन के रूप में लोगों से ज्यादा प्यार नहीं मिला है, इसलिए बेहतर होगा कि रॉड्रिगेज़ को चैंपियन बनने के लिए बुक कर ब्लू ब्रांड के विमेंस रोस्टर को एक नई शुरुआत दी जाए।

#)क्या रे मिस्टीरियो vs कैरियन क्रॉस स्टोरीलाइन शुरू होने वाली है?

2 हफ्तों पहले कैरियन क्रॉस ने ट्रेनिंग रूम में जाकर रे मिस्टीरियो को एक कहानी सुनाई थी और ये भी कहा कि मिस्टीरियो के लिए समय निकला जा रहा है। वहीं इस हफ्ते SmackDown में दिग्गज रेसलर का एंजल गार्ज़ा से वन-ऑन-वन मैच हुआ।

दोनों मेक्सिकन सुपरस्टार्स के बीच मुकाबला शानदार रहा, लेकिन इस बीच कैरियन क्रॉस और स्कार्लेट, फैंस के बीच दिखाई दिए। ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे उनके बीच एक लॉन्ग-टर्म स्टोरीलाइन को बिल्ड किया जा रहा है, वहीं क्रॉस ने एक हालिया इंटरव्यू में रे मिस्टीरियो के साथ काम करने पर खुशी जताई थी। इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि उनकी केमिस्ट्री फैंस पर अपना जादू चला पाती है या नहीं।

#)क्या भविष्य में शुरू होगी द इम्पीरियम vs द न्यू डे फ्यूड?

मौजूदा WWE आईसी चैंपियन गुंथर की लीडरशिप में इन दिनों द इम्पीरियम को ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे की चुनौती से निपटना पड़ रहा है, लेकिन ऐसा लगता है जैसे उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं क्योंकि इस हफ्ते उनकी एक और विरोधी टीम सामने आ गई है।

SmackDown में स्ट्रोमैन और रिकोशे की टीम का सामना इम्पीरियम से हुआ। मैच के दौरान एंट्रेंस रैम्प पर 2 बॉक्स रखे थे, जिनमें से ज़ेवियर वुड्स और कोफी किंग्सटन बाहर आए। उन्होंने आते ही जियोवानी विंची और लुडविग काइज़र पर अटैक कर दिया, जिससे संकेत मिले हैं कि भविष्य में द इम्पीरियम को द न्यू डे की चुनौती से भी निपटना होगा।

#)द ब्लडलाइन के सैगमेंट का फोकस सैमी ज़ेन पर होने का क्या अर्थ?

WWE SmackDown की शुरुआत द ब्लडलाइन के सैगमेंट से हुई, जिसमें एक तरफ द उसोज़ ने Hit Row के खिलाफ अपने टाइटल्स को रिटेन करने का दावा किया, वहीं रोमन रेंस ने सैमी ज़ेन के साथ मिलकर केविन ओवेंस और जॉन सीना की टीम को हराने की बात कही।

मगर इसके बाद पूरा सैगमेंट सैमी ज़ेन पर फोकस रहा, जिन्होंने ट्राइबल चीफ और उनके साथियों की खूब तारीफ की। उन्होंने एक बार फिर केविन ओवेंस का जिक्र किया, जो दर्शाता है कि वो अपने रियल लाइफ फ्रेंड से आगे सोच ही नहीं पा रहे हैं। वहीं सैगमेंट का ज्यादा फोकस ज़ेन पर होना भी कुछ दिलचस्प होने के संकेत दे रहा है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now