SmackDown: WWE SmackDown में इस हफ्ते की शुरुआत जिमी उसो (Jimmy Uso) ने की जहां उन्होंने रिंग में अपने भाई से मिलने की इच्छा जताई। इस बीच द इम्पीरियम (The Imperium), कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston), शेना बैज़लर (Shayna Baszler) और कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) ने अपने-अपने मैच में जीत दर्ज करने में सफलता पाई।वहीं एलए नाइट और शार्लेट फ्लेयर के सैगमेंट भी दिलचस्प रहे और मेन इवेंट में जिमी उसो और सैमी ज़ेन का सैगमेंट भी बड़े आकर्षण का केंद्र बना रहा। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नज़र उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)WWE SmackDown में बाप-बेटे के मैच को हाइप करने की कोशिश?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Thoughts?Rey vs Dom at Mania? 🤔#SmackDown #WWE10917Thoughts?Rey vs Dom at Mania? 🤔#SmackDown #WWE https://t.co/TsaUzxZS0Dरे मिस्टीरियो WWE में बहुत बड़ी उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं और एक बार अपने बेटे, डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ मिलकर टैग टीम चैंपियन भी बने। मगर डॉमिनिक के द जजमेंट डे में जाने के बाद परिस्थितियां काफी बदल चुकी हैं, जिसके बाद डॉमिनिक समय-समय पर अपने पिता के लिए मुश्किलें खड़ी करते रहे हैं। उनके बीच सिंगल्स मैच की मांग भी काफी समय से की जा रही है।इस हफ्ते SmackDown में कैरियन क्रॉस vs रे मिस्टीरियो मैच हुआ, जिसमें डॉमिनिक ने बाहर आकर अपने पिता पर हमला कर दिया, जिसके कारण दिग्गज को हार झेलनी पड़ी। इस बीच डॉमिनिक ने रे मिस्टीरियो को थप्पड़ भी लगाया। इस तरह के सैगमेंट्स के जरिए WWE में बाप-बेटे के मैच को बहुत जबरदस्त तरीके से हाइप करने की कोशिश की जा रही है।#)क्या एलए नाइट भी टैग टीम सुपरस्टार बनने वाले हैं?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"Play your little trombone!" - @RealLAKnight to @AustinCreedWins.#SmackDown #WWE488"Play your little trombone!" - @RealLAKnight to @AustinCreedWins.#SmackDown #WWE https://t.co/xwYkqa8IL7एलए नाइट कुछ समय पूर्व ब्रे वायट के दुश्मन बने हुए थे और उस स्टोरीलाइन ने उन्हें मेन रोस्टर पर काफी फेम दिलाया। इस हफ्ते SmackDown में उन्होंने WrestleMania 39 के मैच कार्ड में शामिल होने की बात कही, लेकिन तभी द न्यू डे ने आकर उनका मज़ाक बनाया।इस बीच एलए नाइट और कोफी किंग्सटन के बीच मैच तय हुआ, जिसमें किंग्सटन की जीत हुई। मगर आपको याद दिला दें कि ज़ेवियर वुड्स ने नाइट का ध्यान भटका कर अपने साथी को जीत दिलाने में मदद की, जो दर्शा रहा है कि ये दुश्मनी अभी जारी रह सकती है और संभव है कि इस दौरान नाइट को भी एक टैग टीम पार्टनर मिलेगा।#)क्या WrestleMania 39 में होगा ड्रू मैकइंटायर vs गुंथर मैच?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Hello, @DMcIntyreWWE. #SmackDown #WWE286Hello, @DMcIntyreWWE. 👋#SmackDown #WWE https://t.co/knuY5aR5kUSmackDown में द इम्पीरियम का सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन, रिकोशे और मैडकैप मॉस की टीम से हुआ। दोनों टीमों के बीच टक्कर देखने को मिली, जिसके अंत में गुंथर ने अपनी टीम को जीत दिलाई। आपको याद दिला दें कि मैच के दौरान ड्रू मैकइंटायर एंट्रेंस रैम्प पर दिखाई दिए थे और मुकाबले के अंत के बाद उन्हें मौजूदा आईसी चैंपियन को घूरते देखा गया।इससे पहले स्कॉटिश वॉरियर और द रिंग जनरल के बीच कोई ब्रॉल हो पाता, तभी वाइकिंग रेडर्स ने मैकइंटायर पर हमला कर दिया, जिनके बचाव में शेमस बाहर आए। खैर मैच का परिणाम कुछ भी रहा हो, लेकिन मैकइंटायर और गुंथर का एक-दूसरे को घूरना इस बात का संकेत है कि वो बहुत जल्द आमने-सामने आ सकते हैं।#)विमेंस सुपरस्टार्स की टीम को बड़े इवेंट से पहले मजबूत दिखाने का क्या अर्थ?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@QoSBaszler picks up the win but looks like she's not done! #SmackDown #WWE2010.@QoSBaszler picks up the win but looks like she's not done! #SmackDown #WWE https://t.co/sH718DaaNOशेना बैज़लर और रोंडा राउज़ी पिछले कई महीनों से एक टीम के रूप में नज़र आई हैं और कुछ हालिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया था कि WrestleMania 39 में ये जोड़ी विमेंस टैग टीम चैंपियंस को चैलेंज करती हुई दिखाई दे सकती है। इस हफ्ते SmackDown में बैज़लर ने सिंगल्स मैच में नटालिया को मात दी।असल में राउज़ी ने माइंडगेम्स खेल कर बैज़लर को जीत दिलाई थी, जो दर्शाता है कि उनका टीम वर्क कारगर साबित हो रहा है। उन्हें WrestleMania 39 के बिल्ड-अप में मजबूत दिखाया जाना भी इस बात का संकेत है कि वो बहुत जल्द मेनिया में वाकई में WWE विमेंस टैग टीम टाइटल्स के लिए चैलेंज कर सकती हैं।#)द ब्लडलाइन बहुत जल्द टूटने वाली है?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_The layers!#WWE #SmackDown5614The layers!#WWE #SmackDown https://t.co/MLrmEkytmoRoyal Rumble 2023 में जब सैमी ज़ेन ने रोमन रेंस पर पीछे से अटैक किया, उसी लम्हे के बाद से द ब्लडलाइन के पूरी तरह बिखरने की उम्मीद बढ़ गई थी। जे उसो इन दिनों जिमी उसो और ट्राइबल चीफ से खफा हैं, वहीं ज़ेन ने इस हफ्ते SmackDown में एक बार फिर मास्टर प्लान बनाते हुए द उसोज़ के मन में ट्राइबल चीफ के लिए नफरत पैदा करने की कोशिश की।ज़ेन ने कहा कि द ब्लडलाइन में केवल रोमन रेंस को ही महत्व नहीं दिया जाना चाहिए। वहीं जब ज़ेन ने जिमी पर हैलुवा किक लगाई तो जे उसो उसे खड़े होकर देखते रहे थे। ये सभी चीज़ें दर्शाती हैं किद ब्लडलाइन में बिखराव की स्थिति काफी गहन हो चुकी है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।