SmackDown: WWE SmackDown में इस हफ्ते की शुरुआत एक धमाकेदार मैच के साथ हुई, जिसमें कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने बड़ी जीत दर्ज की और इस दौरान उनका अपनी दुश्मन टीम से भी आमना-सामना हुआ। शो में एलए नाइट (LA Knight), गुंथर (Gunther), नटालिया (Natalya) और शॉट्ज़ी (Shotzi) की टीम ने भी दर्ज की।वहीं शार्लेट फ्लेयर और रे मिस्टीरियो के सैगमेंट्स और मेन इवेंट में केविन ओवेंस शो ने भी फैंस का खूब मनोरंजन किया। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नज़र उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)WWE SmackDown में मिले बड़े हील टर्न के संकेत?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"I know I can beat Gunther & history has shown.. YOU CAN'T!" - @DMcIntyreWWE #SmackDown #WWE275"I know I can beat Gunther & history has shown.. YOU CAN'T!" - @DMcIntyreWWE #SmackDown #WWE https://t.co/AtH9i0v3DUड्रू मैकइंटायर और शेमस WWE में काफी समय से एक टीम के रूप में काम करते हुए दिखाई दे रहे थे, लेकिन अब कट्टर दुश्मन बन चुके हैं। अब WrestleMania 39 में दोनों सुपरस्टार्स, गुंथर को आईसी टाइटल के लिए चैलेंज करते हुए दिखाई देंगे और SmackDown में इस हफ्ते आईसी चैंपियनशिप मैच का कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट हुआ।इस सैगमेंट में द केल्टिक वॉरियर ने कहा कि उन्हें अपने ही दोस्त से धोखा मिलने की उम्मीद नहीं थी। एक तरफ शेमस ने मैकइंटायर को दोस्त कहकर पुकारा, लेकिन द स्कॉटिश वॉरियर ने रिंगसाइड पर उनपर अटैक किया।वहीं गुंथर की बुच के खिलाफ जीत के बाद मैकइंटायर, शेमस पर अटैक करना चाहते थे, लेकिन गलती से गुंथर पर क्लेमोर किक लगा बैठे। एक तरफ शेमस उन्हें दोस्त कहते हैं, लेकिन मैकइंटायर का अटैकिंग स्वभाव उनके हील टर्न का संकेत दे रहा है।#)WrestleMania के बाद सोलो सिकोआ का बड़ा पुश तय?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Just 6 days before the most important match of his career, @CodyRhodes will take on The Bloodline's Enforcer @WWESoloSikoa on #WWERaw!#SmackDown #WWE284Just 6 days before the most important match of his career, @CodyRhodes will take on The Bloodline's Enforcer @WWESoloSikoa on #WWERaw!#SmackDown #WWE https://t.co/NFu8EOMPswसोलो सिकोआ जबसे द ब्लडलाइन के साथ आए हैं, तभी से उन्हें बहुत गंभीर किरदार में काम करते देखा गया है। Raw के हालिया एपिसोड में कोडी रोड्स ने रोमन रेंस के अलावा सोलो सिकोआ पर भी तंज़ कसा था। वहीं SmackDown में कोडी रोड्स vs लुडविग काइज़र मैच के दौरान सिकोआ रिंगसाइड पर नज़र आए।इस मैच में द अमेरिकन नाइटमेयर की जीत के बाद पॉल हेमन ने उन्हें सिकोआ के खिलाफ मैच लड़ने का ऑफर दिया। हालांकि रोड्स ने इस मैच के ऑफर को स्वीकार किया, लेकिन साथ ही ये भी कहा कि सिकोआ अभी बड़े स्टेज के लिए तैयार नहीं हैं। ये सब देखने पर ऐसा लग सकता है जैसे रोड्स, सिकोआ को कमजोर दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वो असल में उन्हें फेम दिलाने की कोशिश कर रहे हैं जो दर्शाता है कि पोस्ट-WrestleMania सीजन सिकोआ के लिए धमाकेदार रह सकता है।#)क्या रोंडा राउज़ी और शेना बैज़लर फैटल-4-वे मैच जीतकर टैग टीम चैंपियनशिप के लिए दावेदारी पेश करेंगी?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@RondaRousey & @QoSBaszler have been added to the Women's Tag Team Showcase match at #WrestleMania! #SmackDown #WWE6524.@RondaRousey & @QoSBaszler have been added to the Women's Tag Team Showcase match at #WrestleMania! #SmackDown #WWE https://t.co/2CksulbmCzरोंडा राउज़ी और शेना बैज़लर रियल लाइफ फ्रेंड्स हैं और WWE में भी इस समय एक टीम के रूप में काम कर रही हैं। कंपनी ने हाल ही में WrestleMania 39 के लिए फैटल-4-वे विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया था, जिसमें अब रोंडा राउज़ी और शेना बैज़लर की जोड़ी को भी शामिल कर दिया गया है।इस हफ्ते SmackDown में नटालिया-शॉट्ज़ी की टैग टीम मैच में लेसी एवंस-ज़ाया ली पर जीत के बाद राउज़ी और बैज़लर का आकर सबकी बेइज्जती करना दर्शा रहा है कि मेनिया में होने वाला फैटल-4-वे मैच उनके नाम रह सकता है। उनकी टीम के पास स्टार पावर की कोई कमी नहीं है और अगर इस जीत के बाद उन्हें बैकी लिंच और लीटा की नई चैलेंजर बनाया जाता है तो ये मैच धमाल मचा सकता है।#)WrestleMania 39 में परिवार और हजारों फैंस के सामने डॉमिनिक मिस्टीरियो को मिलेगा सबक?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Thoughts on this segment? #SmackDown #WWE23429Thoughts on this segment? #SmackDown #WWE https://t.co/xznGKHtIf5डॉमिनिक मिस्टीरियो ने पिछले साल द जजमेंट डे को जॉइन किया था और वो तभी से एक आदर्श हील रेसलर की भूमिका निभाते हुए अपने पिता, रे मिस्टीरियो की मुश्किलें बढ़ाते आए हैं। डॉमिनिक लगातार रे को अपने ऊपर अटैक करने के लिए उकसा रहे थे, लेकिन दिग्गज सुपरस्टार ने अभी तक जवाबी हमला नहीं किया था।इस हफ्ते SmackDown में स्थिति बदली हुई नज़र आई। ब्लू ब्रांड के एपिसोड में रे मिस्टीरियो को एलए नाइट के खिलाफ हार मिली, जिसके बाद डॉमिनिक ने आकर अपने फैमिली मेंबर्स का मज़ाक बनाया। वहीं गुस्से में आकर रे ने अपने बेटे पर अटैक कर दिया।अब रे मिस्टीरियो जान गए हैं कि डॉमिनिक सभी हदों को पार कर रहे हैं, लेकिन जब उनकी पत्नी और बेटी की बात आएगी तो वो पीछे नहीं हटेंगे। अब WrestleMania के लिए उनके मैच का ऐलान हो गया है और संभव है कि दिग्गज सुपरस्टार मेनिया में अपने बेटे को हजारों फैंस के सामने सबक सिखा सकते हैं।#)सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस बनेंगे नए चैंपियन?WWE on BT Sport@btsportwweNew KO and Sami shirt! 🤩#SmackDown #WrestleMania28064New KO and Sami shirt! 🤩#SmackDown #WrestleMania https://t.co/HPczj14CzMसैमी ज़ेन और केविन ओवेंस आखिरकार अब साथ आ गए हैं और WrestleMania 39 में उन्हें अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस, द उसोज़ का चैलेंजर बनाया गया है। SmackDown के मेन इवेंट में Kevin Owens शो हुआ, जिसमें ज़ेन गेस्ट बनकर बाहर आए।इस बीच जे उसो और जिमी उसो ने मिलकर बेबीफेस सुपरस्टार्स पर अटैक कर दिया, लेकिन ओवेंस और ज़ेन ने जबरदस्त वापसी की और अंत में ब्लडलाइन मेंबर्स से बेहतर साबित हुए। वो इस हफ्ते एकदम अकेले नज़र आए, जिससे ऐसा लगने लगा है जैसे WrestleMania 39 में द उसोज़ की मदद के लिए कोई आगे नहीं आएगा और इस हफ्ते बेबीफेस सुपरस्टार्स का मजबूत दिखाया जाना दर्शा रहा है कि ओवेंस और ज़ेन बहुत जल्द नए चैंपियन बनने वाले हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।