WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) 2021 पीपीवी का बिल्ड-अप इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के अंत के साथ ही समाप्त हो गया है। SmackDown में इस हफ्ते की शुरुआत बैकी लिंच (Becky Lynch) ने की, जिसमें बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) ने दखल देकर लिंच पर तंज कसे और इस बीच दोनों के बीच तगड़ी झड़प भी देखने को मिली।शो में इसके अलावा शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura), जेलिना वेगा (Zelina Vega) और निकी A.S.H की बड़ी जीत देखने को मिलीं। इस बीच सैथ रॉलिंस (Seth Rollins), नेओमी (Naomi), डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) के अलावा हैप्पी कॉर्बिन (Happy Corbin) का धमाकेदार सैगमेंट भी देखने को मिला।मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) की भिड़ंत मोंटेज फोर्ड (Montez Ford) से हुई, जिन्होंने इसी शो में द उसोज को रेंस का नौकर बताया था। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़ी बातों से आपको अवगत कराएंगे जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।WWE Extreme Rules में बैकी लिंच की जीत होगीWWE@WWEPhiladelphia, #TheMan has come around! #SmackDown starts RIGHT NOW on @FOXTV! @BeckyLynchWWE5:33 AM · Sep 25, 20211625359Philadelphia, #TheMan has come around! #SmackDown starts RIGHT NOW on @FOXTV! @BeckyLynchWWE https://t.co/NgdPJwBOOAइतिहास गवाह रहा है कि जब भी WWE के किसी बड़े इवेंट से ठीक पहले किसी सुपरस्टार को मजबूत दिखाया जाता है, उसकी बड़े इवेंट में हार की संभावनाएं ज्यादा होती हैं। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो की शुरुआत SmackDown विमेंस चैंपियन बैकी लिंच ने की, जिन्हें Extreme Rules पीपीवी में बियांका ब्लेयर के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना है।WWE@WWECome Sunday at #ExtremeRules, are we looking at the newEST #SmackDown Women's Champion?@BiancaBelairWWE5:43 AM · Sep 25, 2021738179Come Sunday at #ExtremeRules, are we looking at the newEST #SmackDown Women's Champion?@BiancaBelairWWE https://t.co/XL8E3NzCspSmackDown के शुरुआती सैगमेंट में लिंच और ब्लेयर के बीच पहले शब्दों का आदान-प्रदान हुआ और बाद में तगड़ी झड़प भी देखने को मिली। अंत में ब्लेयर ने अपना फिनिशिंव मूव लगाकर लिंच को धराशाई कर दिया था। अब चूंकि Extreme Rules से ठीक पहले बैकी लिंच को कमजोर दिखाया गया है, उस दृष्टि से उन्हें ब्लेयर के खिलाफ बड़ी जीत मिलने वाली है। ऐसा हो भी क्यों ना, क्योंकि बैकी कुछ ही दिन पहले चैंपियन बनी हैं और इस बड़ी हार से उनके हील कैरेक्टर को भी काफी ठेस पहुंचेगी।