2020 के आखिरी SmackDown एपिसोड में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच, विमेंस टैग टीम मैच और एक नया इंटरकांटिनेंटल चैंपियन भी देखने को मिला। शो में इसके अलावा भी कई दिलचस्प मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले।शो में डेनियल ब्रायन, रोमन रेंस और बिग ई जैसे बड़े सुपरस्टार्स ने जीत प्राप्त करने में सफलता पाई। वहीं SmackDown में 2021 मेंस रॉयल रंबल मैच के पहले प्रतिभागी का नाम भी सामने आया है।ये भी पढ़ें: WWE SmackDown, अच्छी और बुरी बातें: रोमन रेंस ने मचाया बवालस्थिति स्पष्ट है कि Royal Rumble 2021 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। शो में हुई सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 5 चीजों से आपको अवगत कराने वाले हैं जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस की फिर उडी धज्जियां, हथकड़ी द्वारा चीटिंग कर जीता मैचक्या सैमी जेन WWE SmackDown टैग टीम डिविजन में शामिल होने वाले हैं?Merry Christmas, @SamiZayn!#SmackDown @MontezFordWWE @AngeloDawkins pic.twitter.com/nGbt1nalfr— WWE (@WWE) December 26, 2020द स्ट्रीट प्रॉफिट्स द्वारा सैमी जेन को दी गई टी-शर्ट वाला सैगमेंट काफी हास्यास्पद रहा। क्या ये सही समय है जब सैमी को ब्लू ब्रांड की टैग टीम डिविजन में शामिल हो जाना चाहिए। अगर हां, तो इसके लिए उन्हें नया पार्टनर चाहिए होगा।Sami’s Christmas Present from Street Profits 😂 pic.twitter.com/KrJuJXDSfl— Jester Jason (@jason_b1012) December 23, 2020द स्ट्रीट प्रॉफिट्स और सैमी के बीच कई कॉमेडी सैगमेंट्स देखने को मिल सकते हैं। वहीं जेन किसी अन्य हील सुपरस्टार को बड़ा पुश दिलाने में पूरी तरह सक्षम हैं। उदाहरण के तौर पर एलिस्टर ब्लैक काफी समय से बाहर चल रहे हैं और उनके करियर को फिलहाल एक नई राह की जरूरत है।इसके अलावा किंग कॉर्बिन को भी उनके पार्टनर के विकल्प के तौर पर देखा जा सकता है और ये दोनों आगे चलकर चैंपियन भी बन सकते हैं। स्टोरीलाइन को दिलचस्प बनाने के लिए WWE को द फॉरगॉटन संस को भी इस फ्यूड से जोड़ना चाहिए।परिस्थितियां साफ हो चली हैं कि सैमी को अब एक नई स्टोरीलाइन की जरूरत है और रॉयल रंबल 2021 से पहले संभव ही वो किसी और सुपरस्टार को चैलेंज करते हुए नजर आएंगे।ये भी पढ़ें: SmackDown रिजल्ट्स, 25 दिसंबर 2020: WWE को मिला नया चैंपियन