साल 2021 के जून महीने का आखिरी स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड धमाकेदार रहा और WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank) पीपीवी की दृष्टि से भी काफी अहम रहा। शो की शुरुआत रोमन रेंस (Roman Reigns) ने की, बैकस्टेज जिमी उसो (Jimmy Uso) से उन्होंने जे उसो (Jey Uso) की जिम्मेदारी संभालने की बात कही।SmackDown में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और बेली (Bayley) ने टीम बनाकर जीत दर्ज की, साथ ही लिव मॉर्गन (Liv Morgan), बिग ई (Big e) और जिमी उसो की बड़ी जीत भी देखने को मिली। इसके अलावा सोन्या डेविल (Sonya Deville) और सैमी जेन (Sami Zayn) के दिलचस्प सैगमेंट्स देखने को मिले।ये भी पढ़ें: WWE ने 14 सुपरस्टार्स को कंपनी से निकाल कर मचाया बवालमेन इवेंट सैगमेंट में पॉल हेमन (Paul Heyman) ने कहा कि अब ऐसा कोई रेसलर नहीं बचा जो रोमन को हरा सके, तभी ऐज ने धमाकेदार वापसी की। इस बीच रेंस, जिमी और ऐज के बीच तगड़ी झड़प हुई। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।ये भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 25 जून 2021क्या ऐज की मदद से सैथ रॉलिंस WWE यूनिवर्सल चैंपियन के अगले चैलेंजर बनेंगे?.@WWERollins seems to have his eye on @WWERomanReigns' #UniversalTitle. 👀#SmackDown pic.twitter.com/XKcMinqsAp— WWE (@WWE) June 26, 2021SmackDown में सैथ रॉलिंस WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच की मांग करते हुए दिखाई दिए, इसके अलावा मेन इवेंट सैगमेंट में ऐज की वापसी भी हुई। उनकी वापसी से WWE Money in the Bank 2021 की यूनिवर्सल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन दिलचस्प मोड़ ले चुकी है। इससे पहले आपको याद दिला दें कि WrestleMania 37 में ऐज को रोमन रेंस के हाथों पिन होना पड़ा था।Along w/ Roman Reigns vs John Cena for SummerSlam, WWE is planning on stacking the SmackDown side with another major matchup. Source says idea as of now is for a Seth Rollins vs Edge first time ever match.— WrestleVotes (@WrestleVotes) June 21, 2021हार के बाद भला वो रेंस के खिलाफ टाइटल शॉट की मांग कैसे कर सकते हैं। फिलहाल ये कहना भी गलत नहीं होगा कि WWE ऐज को मोहरा बनाकर रेंस vs रॉलिंस फिउड की शुरुआत कर सकती है, जिसे शायद Summerslam में जाकर मैच का रूप दिया जाए।ये भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स: 25 जून 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।