SmackDown: WWE Survivor Series WarGames का बिल्ड-अप इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के खत्म होने के साथ ही समाप्त हो चला है। ब्लू ब्रांड में इस हफ्ते मेंस और विमेंस वॉरगेम्स मैचों को जबरदस्त तरीके से हाइप किया गया, वहीं SmackDown वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के फाइनलिस्ट्स का नाम भी सामने आ गया है।एक विमेंस चैंपियनशिप मैच को प्रमोट करने की कोशिश की गई, वहीं एक बड़े सुपरस्टार की वापसी ने इस हफ्ते के एपिसोड को यादगार बनाया। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 चीज़ों के बारे में जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)WWE सुपरस्टार ने धमाकेदार वापसी कीWWE@WWE.@BeckyLynchWWE IS BACK!!!#SmackDown136102612.@BeckyLynchWWE IS BACK!!!#SmackDown https://t.co/0mxmSuYXwuआपको याद दिला दें कि SummerSlam 2022 में बियांका ब्लेयर को Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करते समय बैकी लिंच को कंधे में चोट आई थी। इस कारण उन्हें काफी समय तक कम्पटीशन से दूर रहना पड़ा, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में कई रिपोर्ट्स सामने आईं कि बैकी वॉरगेम्स मैच में बेबीफेस टीम की पांचवीं मेंबर बनने वाली हैं।SmackDown में इस हफ्ते ये रिपोर्ट्स सच साबित हुईं। विमेंस वॉरगेम्स मैच में शामिल सभी सुपरस्टार्स बाहर थीं, तभी बियांका ब्लेयर ने बैकी को अपनी टीम की पांचवीं मेंबर के रूप में बाहर बुलाया। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच के जरिए बैकी को किस स्टोरीलाइन में शामिल किया जाता है और वो अपनी टीम को जीत दिला पाएंगी या नहीं।#)SmackDown वर्ल्ड कप के फाइनलिस्ट्स सामने आएSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Who will win the #Smackdown World Cup? #WWE@KingRicochet | @EscobarWWE267Who will win the #Smackdown World Cup? 🏆#WWE@KingRicochet | @EscobarWWE https://t.co/i7J46VCZexWWE SmackDown वर्ल्ड कप टूर्नामेंट पिछले कई हफ्तों से बड़े आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। अपने-अपने मुकाबले जीतकर बुच, ब्रॉन स्ट्रोमैन, रिकोशे और सैंटोस इस्कोबार ने सेमीफाइनल में प्रवेश पाया था। वहीं इस हफ्ते स्ट्रोमैन vs रिकोशे और इस्कोबार vs बुच सेमीफाइनल मुकाबले हुए।एक तरफ इस्कोबार ने बुच पर चौंकाने वाली जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश पाया। दूसरी ओर रिकोशे ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर फाइनल में जगह बनाई। अब वर्ल्ड कप ट्रॉफी के लिए इस्कोबार और रिकोशे आमने-सामने होंगे।#)क्या शॉट्ज़ी करेंगी Survivor Series WarGames में सबसे बड़ा उलटफेर?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"It's PERSONAL!"@ShotziWWE vows to beat @RondaRousey senseless at #SurvivorSeries! #SmackDown #WWE328"It's PERSONAL!"@ShotziWWE vows to beat @RondaRousey senseless at #SurvivorSeries! #SmackDown #WWE https://t.co/b90xY8WdSLशॉट्ज़ी ने पिछले कुछ हफ्तों से मौजूदा SmackDown विमेंस चैंपियन रोंडा राउज़ी की मुश्किलें बढ़ाई हुई हैं। शॉट्ज़ी, वही सुपरस्टार हैं जो राउज़ी को Survivor Series WarGames में टाइटल के लिए चैलेंज करेंगी। इस हफ्ते रोंडा राउज़ी-शेना बैज़लर vs शॉट्ज़ी-राकेल रॉड्रिगेज़ मैच हुआ।इस मुकाबले को हील टीम ने शुरू से लेकर अंत तक डॉमिनेट किया। किसी बड़े मैच से पहले अक्सर उन सुपरस्टार्स को कमजोर दिखाया जाता है, जिन्हें जल्द ही बड़ी जीत मिलने वाली होती है। इस मैच में चैलेंजर को कमजोर दिखाने का मतलब है कि WWE Survivor Series WarGames में शॉट्ज़ी बहुत बड़ा उलटफेर कर नई SmackDown विमेंस चैंपियन बन सकती हैं।#)मेंस वॉरगेम्स मैच में बेबीफेस टीम के पास होगा एडवांटेजSportskeeda Wrestling@SKWrestling_ADVANTAGE: Team Brutes! #SmackDown #WWE #SurvivorSeries107ADVANTAGE: Team Brutes! #SmackDown #WWE #SurvivorSeries https://t.co/A4ByuNOY07WWE Survivor Series WarGames के मेंस वॉरगेम्स मैच में द ब्लडलाइन का सामना द ब्रॉलिंग ब्रूट्स, ड्रू मैकइंटायर और केविन ओवेंस की टीम से होगा। इस हफ्ते मैकइंटायर और ओवेंस ने द उसोज़ के खिलाफ टैग टीम मैच लड़ा, जिसके विजेता को वॉरगेम्स मैच में एडवांटेज मिलने वाला था।इस एडवांटेज का मतलब है कि दोनों टीमों से एक-एक सुपरस्टार इस मैच की शुरुआत करेंगे, लेकिन अब बेबीफेस टीम की जीत के कारण मैच के शुरू होने के 5 मिनट बाद उनकी टीम के एक मेंबर को केज से बाहर निकाला जाएगा। यानि उन्हें द ब्लडलाइन के मेंबर पर कुछ समय तक 2-ऑन-1 के रूप में बढ़त मिली होगी। खैर देखना दिलचस्प होगा कि वो इस एडवांटेज के जरिए द ब्लडलाइन को कमजोर कर पाते हैं या नहीं।#)Survivor Series WarGames में जरूर होगा सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस का आमना-सामनाPro Wrestling Finesse@ProWFinesseJey Uso overheard Kevin Owens telling Sami Zayn that he should turn on The Bloodline before they turn on him.This storyline rules. #SmackDown1614165Jey Uso overheard Kevin Owens telling Sami Zayn that he should turn on The Bloodline before they turn on him.This storyline rules. #SmackDown https://t.co/KwlfbUbxktये बात किसी से छुपी नहीं है कि केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन रियल लाइफ में बहुत अच्छे दोस्त हैं और WWE टीवी पर भी उन्हें दोस्तों के रूप में दिखाया जाता रहा है। इस हफ्ते SmackDown में दिखाया गया कि ओवेंस ने ज़ेन से कहा कि वो द ब्लडलाइन को धोखा देकर उनके साथ आ जाएं।जे उसो पास खड़े होकर ये सब सुन रहे थे, जो ओवेंस के जाने के बाद सैमी को देख बहुत गुस्से में नज़र आए। स्टोरीलाइन बिल्ड-अप में ओवेंस और ज़ेन को दोस्तों के रूप में दिखाने का सीधा अर्थ है कि मेंस वॉरगेम्स मैच में भी उनका दिलचस्प सैगमेंट या कन्फ्रंटेशन होना तय है, वहीं ऐसा होने पर रोमन रेंस के रिएक्शन को देखना भी दिलचस्प लम्हा रहेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।